ETV Bharat / state

कंगना ने हिमाचल की महिलाओं-बेटियों के लिए किया भावुक पोस्ट, इंस्टाग्राम पर शेयर की दिल की बात - KANGANA RANAUT

कंगना ने इस बार हिमाचल की महिलाओं और बेटियों के लिए भावुक कर देने वाली बात शेयर की है. पढ़िए पूरी खबर.

कंगना रनौत ने महिलाओं को लेकर कही दिल की बात
कंगना रनौत ने महिलाओं को लेकर कही दिल की बात (कंगना रनौत इंस्टाग्राम)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Dec 30, 2024, 6:35 PM IST

शिमला: कंगना अक्सर अपने बयानों को लेकर विवादों में रहती हैं. कंगना को हमेशा उनकी बेबाकी के लिए जाना जाता है. इस बार कंगना ने इस बार हिमाचल की महिलाओं और बेटियों के लिए भावुक कर देने वाली बात शेयर की है. कंगना ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपने दिल की बात शेयर की हैं.

अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में मंडी से बीजेपी सांसद कंगना रनौत ने अभिनेत्री प्रिटी जिंटा, यामी गौतम, प्रतिभा रांटा और अपनी तस्वीर कोलॉज में शेयर करते हुए लिखा कि, 'जब मैं हिमाचल जाती हूं और देखती हूं कि हमारी महिलाएं हमारे बराबर या हमसे बेहतर दिखती हैं, खेतों में अथक परिश्रम करती हैं, कोई इंस्टाग्राम नहीं, कोई रील नहीं, मवेशी पालती हैं और अपना गुजारा करती हैं, तो मुझे लगता है कि उन्हें निश्चित रूप से कुछ प्रचार की आवश्यकता है.'

बता दें कि बीजेपी सांसद कंगना रनौत हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले की रहने वाली हैं. उनका जन्म और परवरिश मंडी के भांबला गांव में हुई है. इस साल उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार विक्रमादित्य सिंह को हराकर लोकसभा चुनाव जीता था. कंगना ने अपने अभिनय की शुरुआत 2006 में रोमांटिक थ्रिलर गैंगस्टर से की थी. इसके लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ महिला पदार्पण के लिए फिल्मफेयर पुरस्कार मिला.

कंगना को मनोरंजन जगत में दो बार फिल्मफेयर, पांच बार राष्ट्रीय पुरस्कार, तीन बार आईफा अवॉर्ड से नवाजा जा चुका है. इसके अलावा उन्हें पद्म श्री पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया है. उन्होंने तनु वेड्स मनु रिटर्नस, पंगा, मणिकर्णिका जैसी सुपर हिट फिल्मों में काम किया है. अगले साल 17 जनवरी को उनकी मोस्ट अवेटिड फिल्म इमरजेंसी सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. दर्शक लंबे समय से इस फिल्म का इंतजार कर रहे थे. इस फिल्म की कहानी पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के इर्द-गिर्द घूमती है. कंगना वर्तमान में मंडी जिले से बीजेपी सांसद हैं.

शिमला: कंगना अक्सर अपने बयानों को लेकर विवादों में रहती हैं. कंगना को हमेशा उनकी बेबाकी के लिए जाना जाता है. इस बार कंगना ने इस बार हिमाचल की महिलाओं और बेटियों के लिए भावुक कर देने वाली बात शेयर की है. कंगना ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपने दिल की बात शेयर की हैं.

अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में मंडी से बीजेपी सांसद कंगना रनौत ने अभिनेत्री प्रिटी जिंटा, यामी गौतम, प्रतिभा रांटा और अपनी तस्वीर कोलॉज में शेयर करते हुए लिखा कि, 'जब मैं हिमाचल जाती हूं और देखती हूं कि हमारी महिलाएं हमारे बराबर या हमसे बेहतर दिखती हैं, खेतों में अथक परिश्रम करती हैं, कोई इंस्टाग्राम नहीं, कोई रील नहीं, मवेशी पालती हैं और अपना गुजारा करती हैं, तो मुझे लगता है कि उन्हें निश्चित रूप से कुछ प्रचार की आवश्यकता है.'

बता दें कि बीजेपी सांसद कंगना रनौत हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले की रहने वाली हैं. उनका जन्म और परवरिश मंडी के भांबला गांव में हुई है. इस साल उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार विक्रमादित्य सिंह को हराकर लोकसभा चुनाव जीता था. कंगना ने अपने अभिनय की शुरुआत 2006 में रोमांटिक थ्रिलर गैंगस्टर से की थी. इसके लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ महिला पदार्पण के लिए फिल्मफेयर पुरस्कार मिला.

कंगना को मनोरंजन जगत में दो बार फिल्मफेयर, पांच बार राष्ट्रीय पुरस्कार, तीन बार आईफा अवॉर्ड से नवाजा जा चुका है. इसके अलावा उन्हें पद्म श्री पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया है. उन्होंने तनु वेड्स मनु रिटर्नस, पंगा, मणिकर्णिका जैसी सुपर हिट फिल्मों में काम किया है. अगले साल 17 जनवरी को उनकी मोस्ट अवेटिड फिल्म इमरजेंसी सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. दर्शक लंबे समय से इस फिल्म का इंतजार कर रहे थे. इस फिल्म की कहानी पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के इर्द-गिर्द घूमती है. कंगना वर्तमान में मंडी जिले से बीजेपी सांसद हैं.

ये भी पढ़ें: चुनाव प्रचार के दौरान कंगना ने ये क्या पहना है ? जानें इस ड्रेस की कीमत

ये भी पढ़ें: 12वीं पास कंगना के पास BMW, मर्सिडीज कारें, करोड़ों के गहने और 17.38 करोड़ का कर्ज

ये भी पढ़ें: 'क्वीन' से कम नहीं कंगना रनौत, सोने-चांदी और हीरे के गहने, BMW-मर्सिडीज कार, ₹91.50 करोड़ की संपत्ति

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.