छिंदवाड़ा। पूर्व सीएम कमलनाथ के बीजेपी ज्वाइन करने की अटकलें के बीच पहली बार मीडिया से चर्चा की. कमलनाथ ने कहा कि "मैं बीजेपी में जा रहा हूं या नहीं यह मैंने कभी नहीं कहा. मीडिया ने यह जानकारी फैलाई थी और अब मीडिया ही इसका खंडन करे"
"मैंने कभी नहीं कहा मीडिया ने फैलाई, मीडिया करे खंडन"
पूर्व सीएम कमलनाथ के बीजेपी ज्वाइन करने की अटकलें के बीच पहली बार छिंदवाड़ा में कमलनाथ मीडिया से रू-ब-रू हुए. उन्होंने कहा कि उनके भाजपा में जाने की जो अफवाह फैलाई जा रही थी उसका खंडन मीडिया को करना चाहिए, क्योंकि यह अफवाह मीडिया के द्वारा ही फैलाई गई थी और मीडिया को ही इसका जवाब देना चाहिए. मैंने तो कभी नहीं कहा कि मैं कहां जा रहा हूं और क्या ज्वाइन कर रहा हूं. ना मेरी तरफ से कोई इशारा हुआ ना ही कोई बात हुई मीडिया ही इसको चलाती है और फिर मेरे से ही सवाल करती है."
ओलावृष्टि से हुए नुकसान के लिए सरकार को देना चाहिए मुआवजा
पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा है कि ओलावृष्टि से किसानों की फसल बर्बाद हुई है. इसके लिए वे सरकार से बात करेंगे कि जल्द से जल्द इसका सर्वे करा कर सरकार किसानों को उचित मुआवजा दे.
कर्ज में ही चल रही है बीजेपी सरकार
लगातार मोहन सरकार के द्वारा कर्ज लेने पर कमलनाथ ने कहा है कि भाजपा सरकार पहले भी कर्ज लेती थी और अब भी कर्ज ले रही है. यह सरकार पूरे तरीके से कर्ज में चल रही है और जनता के पैसों का दुरुपयोग किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि जल्द ही लोकसभा के लिए उम्मीदवारों की घोषणा भी कर दी जाएगी इसके लिए चर्चा चल रही है.