ETV Bharat / state

झारखंड झुकेगा नहीं, यह नारा नहीं-अहंकार के खिलाफ जंग है, विपक्ष के विजय रथ को झारखंडवासी रोकेंगे: कल्पना सोरेन - KALPANA SOREN ON ASSEMBLY ELECTION

विधायक कल्पना सोरेन ने झारखंड चुनाव की तारीखों पर आपत्ति जताई है. उन्होंने कहा कि यह उचित नहीं है.

kalpana-soren-has-reacted-on-bjp-regarding-jharkhand-election
कल्पना सोरेन (Twitter)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 17, 2024, 1:50 PM IST

रांची: झारखंड विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है. 13 और 20 नवंबर को दो चरणों में मतदान होगा, जिसके लिए मतगणना 23 नवंबर को होगी. हालांकि, अभी तक जेएमएम, बीजेपी सहित कई पार्टियों की ओर से सीट शेयरिंग या उम्मीदवारों के नाम की घोषणा नहीं हुई है. इस बीच कल्पना सोरेन ने चुनाव और राज्य सरकार के काम को लेकर एक पोस्ट जारी किया है.

गांडेय विधायक कल्पना सोरेन ने कहा कि चुनाव की रणभेरी बज चुकी है और इस बार यह रण झारखंड और झारखंडीयत को बचाने का है. जहां एक ओर धनबल के सहारे सत्ता का सपना देखने वाले हैं तो दूसरी ओर हेमंत सरकार है, जो झारखंड के लोगों के अधिकार, सम्मान और भविष्य के लिए लड़ रहे हैं. झारखंड वही राज्य है, जहां पिछली बार भी इनके विजय रथ को आप सभी ने मिलकर रोका था. इस बार भी हेमंत सरकार को आप सभी से भरपूर उम्मीद है.

महाराष्ट्र के तहत झारखंड में चुनाव उचित नहीं

कल्पना सोरेन ने चुनाव को लेकर कहा कि विडंबना देखिए चुनाव की घोषणा भी महाराष्ट्र को ध्यान में रखकर किया गया है. क्या झारखंड के लोगों की इनके नजर में कोई वजूद नहीं है. यह कहां से उचित है कि किसी चुनी हुई सरकार को समय से पहले ही चुनाव में जाने के लिए बाध्य किया जाए. ये लोग तो अबुआ सरकार को गठन के तुरंत बाद ही गिराने में लग गए थे. आपलोगों की ताकत से हेमंत सोरेन हमेशा लड़ते आए हैं. वह पिछड़ों के आरक्षण, गरीब आवास, सरना धर्म कोड, विधवा- वृद्ध-दिव्यांग पेंशन, अनुबंध कर्मियों के उचित मानदेय, महिलाओं के शिशु देखभाल अवकाश के लिए, सरकारी कर्मियों के पेंशन के लिए हमेशा से लड़ते आए हैं.

हेमंत सोरेन को फिर से भरपूर समर्थन मिलेगा: कल्पना

हेमंत जी के नेतृत्व में राज्य सरकार ने हर वर्ग के लिए काम किया है. आज पूरे झारखंडवासी हेमंत जी के काम से खुश हैं. कल्पना सोरेन ने कहा कि झारखंड झुकेगा नहीं, यह सिर्फ नारा नहीं, बल्कि हेमंत जी के साथ-साथ पूरे झारखंड के लिए यह संकल्प वाक्य है. झारखंड की सभी बेटी-मां के सम्मान और अधिकार के लिए हेमंत जी ने जो प्रतिबद्धता दिखाई है, वह देशभर में चर्चा का विषय है.

सरकार सेवा और सम्मान के पांच साल पूरा करने के बाद एक बार फिर से हमलोग हेमंत सोरेन के नेतृत्व में आपसबों से आशीर्वाद लेने आ रहे हैं, ताकि संघर्ष और सेवा की यह यात्रा आगे बढ़ती रहे. हमें पूरी उम्मीद है कि आगामी चुनाव में हमारे प्रत्याशियों को आपका पूरा समर्थन मिलेगा और हेमंत जी अधिक मजबूती के साथ सरकार बनाएंगे.

ये भी पढ़ें: झारखंड में 'धोखेबाजों' की सरकार, पांच साल सत्ता भोगने के बाद अब जनता को 2500 रुपये: हिमंता

ये भी पढ़ें: भाजपा पर जमकर बरसीं कल्पना सोरेन, कहा- बस कॉपी पेस्ट की राजनीति करती है बीजेपी

रांची: झारखंड विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है. 13 और 20 नवंबर को दो चरणों में मतदान होगा, जिसके लिए मतगणना 23 नवंबर को होगी. हालांकि, अभी तक जेएमएम, बीजेपी सहित कई पार्टियों की ओर से सीट शेयरिंग या उम्मीदवारों के नाम की घोषणा नहीं हुई है. इस बीच कल्पना सोरेन ने चुनाव और राज्य सरकार के काम को लेकर एक पोस्ट जारी किया है.

गांडेय विधायक कल्पना सोरेन ने कहा कि चुनाव की रणभेरी बज चुकी है और इस बार यह रण झारखंड और झारखंडीयत को बचाने का है. जहां एक ओर धनबल के सहारे सत्ता का सपना देखने वाले हैं तो दूसरी ओर हेमंत सरकार है, जो झारखंड के लोगों के अधिकार, सम्मान और भविष्य के लिए लड़ रहे हैं. झारखंड वही राज्य है, जहां पिछली बार भी इनके विजय रथ को आप सभी ने मिलकर रोका था. इस बार भी हेमंत सरकार को आप सभी से भरपूर उम्मीद है.

महाराष्ट्र के तहत झारखंड में चुनाव उचित नहीं

कल्पना सोरेन ने चुनाव को लेकर कहा कि विडंबना देखिए चुनाव की घोषणा भी महाराष्ट्र को ध्यान में रखकर किया गया है. क्या झारखंड के लोगों की इनके नजर में कोई वजूद नहीं है. यह कहां से उचित है कि किसी चुनी हुई सरकार को समय से पहले ही चुनाव में जाने के लिए बाध्य किया जाए. ये लोग तो अबुआ सरकार को गठन के तुरंत बाद ही गिराने में लग गए थे. आपलोगों की ताकत से हेमंत सोरेन हमेशा लड़ते आए हैं. वह पिछड़ों के आरक्षण, गरीब आवास, सरना धर्म कोड, विधवा- वृद्ध-दिव्यांग पेंशन, अनुबंध कर्मियों के उचित मानदेय, महिलाओं के शिशु देखभाल अवकाश के लिए, सरकारी कर्मियों के पेंशन के लिए हमेशा से लड़ते आए हैं.

हेमंत सोरेन को फिर से भरपूर समर्थन मिलेगा: कल्पना

हेमंत जी के नेतृत्व में राज्य सरकार ने हर वर्ग के लिए काम किया है. आज पूरे झारखंडवासी हेमंत जी के काम से खुश हैं. कल्पना सोरेन ने कहा कि झारखंड झुकेगा नहीं, यह सिर्फ नारा नहीं, बल्कि हेमंत जी के साथ-साथ पूरे झारखंड के लिए यह संकल्प वाक्य है. झारखंड की सभी बेटी-मां के सम्मान और अधिकार के लिए हेमंत जी ने जो प्रतिबद्धता दिखाई है, वह देशभर में चर्चा का विषय है.

सरकार सेवा और सम्मान के पांच साल पूरा करने के बाद एक बार फिर से हमलोग हेमंत सोरेन के नेतृत्व में आपसबों से आशीर्वाद लेने आ रहे हैं, ताकि संघर्ष और सेवा की यह यात्रा आगे बढ़ती रहे. हमें पूरी उम्मीद है कि आगामी चुनाव में हमारे प्रत्याशियों को आपका पूरा समर्थन मिलेगा और हेमंत जी अधिक मजबूती के साथ सरकार बनाएंगे.

ये भी पढ़ें: झारखंड में 'धोखेबाजों' की सरकार, पांच साल सत्ता भोगने के बाद अब जनता को 2500 रुपये: हिमंता

ये भी पढ़ें: भाजपा पर जमकर बरसीं कल्पना सोरेन, कहा- बस कॉपी पेस्ट की राजनीति करती है बीजेपी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.