कानपुर: कोलकाता में महिला डॉक्टर से रेप और हत्या का मामला सुर्खियां बना हुआ है, इसके बावजूद इस तरह की घटनाएं रुक नहीं रही हैं. ताजा मामला कानपुर के गणेश शंकर विद्यार्थी मेडिकल कॉलेज (जीएसवीएम) से सामने आया है, जिसमें जूनियर डॉक्टर्स ने मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर संजय काला से शिकायत की है कि शहर के उर्सला अस्पताल में तैनात एक कंसलटेंट वहां पर उनके आने-जाने के दौरान छेड़खानी करता है. इसके साथ ही शराब के नशे में फब्तियां भी कसता है. प्राचार्य डॉक्टर संजय काला ने डीएम को उर्सला अस्पताल के कंसल्टेंट के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए पत्र लिखा है, इसके साथ ही मंगलवार को नेशनल मेडिकल काउंसिल को भी पूरी जानकारी दे दी है.
मेडिकल कॉलेज की जूनियर डॉक्टर्स ने कंसल्टेंट पर गंभीर आरोप लगाए हैं. साथ ही उसके खिलाफ कार्रवाई न होने पर अस्पताल जाने से मना कर दिया है. इधर, प्राचार्य डॉक्टर संजय काला का कहना है कि उर्सला अस्पताल से ऐसे कंसलटेंट को हटाया जाना चाहिए, जो मेडिकल कॉलेज की महिला जेआर पर गंदी नजर रखे हुए है. प्राचार्य डॉ. संजय काला का कहना है कि उर्सला अस्पताल के इसी कंसलटेंट ने पिछले साल मेडिकल कॉलेज की छवि खराब करने के लिए कॉलेज का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया था, जिसमें छात्र रैगिंग करते हुए नजर आ रहे थे. हालांकि उस मामले में मेडिकल कॉलेज प्राचार्य की ओर से एफआईआर दर्ज कराई गई थी और उस मामले की भी जांच हुई थी.
मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉक्टर संजय काला ने कहा कि उर्सला अस्पताल के कंसल्टेंट द्वारा की गई हरकतों से जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज की महिला जेआर काफी हद डरी हुई हैं. वह उर्सला अस्पताल में प्रशिक्षण लेने के लिए जाने को तैयार नहीं हैं. अब जब तक उर्सला अस्पताल के कंसल्टेंट पर कार्रवाई नहीं होती तब तक महिला जेआर को वहां नहीं भेजा जाएगा.