ETV Bharat / state

बिहार में पत्रकार की हत्या, मुजफ्फरपुर में बीच सड़क पर अपराधियों ने घेरा, शरीर और गर्दन पर चाकू से किये कई वार - Murder In Muzaffarpur - MURDER IN MUZAFFARPUR

Journalist Murdered In Muzaffarpur: बिहार में अपराधी बेखौफ होते जा रहे हैं. इस बार पत्रकार को निशाना बनाया है. मुजफ्फरपुर में पत्रकार की गला रेतकर हत्या कर दी है. इस घटना ने मुजफ्फरपुर पुलिस की मुस्तैदी पर गंभीर प्रश्नचिह्न खड़ा कर दिया है.

Murder In Muzaffarpur
मुजफ्फरपुर में पत्रकार की हत्या (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jun 26, 2024, 11:18 AM IST

Updated : Jun 26, 2024, 1:58 PM IST

मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर में पत्रकार की हत्या हुई है. घटना देर रात की है, जब पत्रकार को गला रेतकर मौत के घाट उतार दिया गया. मनियारी थाना क्षेत्र के मारीपुर गांव में इस वारदात को अंजाम दिया गया है. मृतक की पहचान शिवशंकर झा के रूप में हुई है. वह पत्रकारिता पेशे से जुड़े हुए थे. फिलहाल पुलिस ने मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है. हालांकि अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है.

मुजफ्फरपुर में बीच सड़क पर पत्रकार की हत्या : बताया जाता है कि मनियारी थाना क्षेत्र के मरीपुर गांव निवासी शिव शंकर झा अपने बाइक से घर जा रहे थे, तभी गांव के शिव मंदिर के पास अज्ञात अपराधियों ने बाइक रोककर उन पर हमला कर दिया. बदमाशों ने उनको चाकू से गोद दिया. फिलहाल घटना के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है. वहीं, इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है.

मुजफ्फरपुर में पत्रकार की हत्या
मुजफ्फरपुर में पत्रकार की हत्या (ETV Bharat)

क्या बोले एसआई?: इस पूरे मामले पर एसआई जयशंकर राय ने बताया कि हमें सूचना मिली कि मारीपुर चौक पर एक युवक को चाकू मारा गया है. उसके बाद घटनास्थल पर पहुंचे तो युवक बेसुध पड़ा हुआ था और उसकी सांस चल रही थी. उसके बाद तत्काल उसे एसकेएमसीएच लाया गया, लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी. फिलहाल पुलिस घटना के कारणों के बारे में पता करने में जुटी हुई है और जल्द ही अपराधियों की पहचान कर उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Murder In Muzaffarpur
शिवशंकर झा की हत्या (ETV Bharat)

"सूचना मिली थी कि मानिकपुर चौक पर किसी व्यक्ति को चाकू मारा गया है. घटनास्थल पर पहुंचे तो देखा कि उसकी सांस चल रही थी. जल्दी से उसे मेडिकल लेकर पहुंचे लेकिन डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक का नाम शिवशंकर झा है. वह मीडिया में काम करता था."- जयशंकर राय, एसआई, मनियारी थाना

ये भी पढ़ें: बिहार में चलती ट्रेन के अंदर मर्डर, प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या - Murder In Train

मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर में पत्रकार की हत्या हुई है. घटना देर रात की है, जब पत्रकार को गला रेतकर मौत के घाट उतार दिया गया. मनियारी थाना क्षेत्र के मारीपुर गांव में इस वारदात को अंजाम दिया गया है. मृतक की पहचान शिवशंकर झा के रूप में हुई है. वह पत्रकारिता पेशे से जुड़े हुए थे. फिलहाल पुलिस ने मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है. हालांकि अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है.

मुजफ्फरपुर में बीच सड़क पर पत्रकार की हत्या : बताया जाता है कि मनियारी थाना क्षेत्र के मरीपुर गांव निवासी शिव शंकर झा अपने बाइक से घर जा रहे थे, तभी गांव के शिव मंदिर के पास अज्ञात अपराधियों ने बाइक रोककर उन पर हमला कर दिया. बदमाशों ने उनको चाकू से गोद दिया. फिलहाल घटना के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है. वहीं, इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है.

मुजफ्फरपुर में पत्रकार की हत्या
मुजफ्फरपुर में पत्रकार की हत्या (ETV Bharat)

क्या बोले एसआई?: इस पूरे मामले पर एसआई जयशंकर राय ने बताया कि हमें सूचना मिली कि मारीपुर चौक पर एक युवक को चाकू मारा गया है. उसके बाद घटनास्थल पर पहुंचे तो युवक बेसुध पड़ा हुआ था और उसकी सांस चल रही थी. उसके बाद तत्काल उसे एसकेएमसीएच लाया गया, लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी. फिलहाल पुलिस घटना के कारणों के बारे में पता करने में जुटी हुई है और जल्द ही अपराधियों की पहचान कर उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Murder In Muzaffarpur
शिवशंकर झा की हत्या (ETV Bharat)

"सूचना मिली थी कि मानिकपुर चौक पर किसी व्यक्ति को चाकू मारा गया है. घटनास्थल पर पहुंचे तो देखा कि उसकी सांस चल रही थी. जल्दी से उसे मेडिकल लेकर पहुंचे लेकिन डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक का नाम शिवशंकर झा है. वह मीडिया में काम करता था."- जयशंकर राय, एसआई, मनियारी थाना

ये भी पढ़ें: बिहार में चलती ट्रेन के अंदर मर्डर, प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या - Murder In Train

Last Updated : Jun 26, 2024, 1:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.