बोकारोः इंडिया ब्लॉक ने केंद्र और भाजपा के विरुद्ध मुखर है. इसको लेकर दिल्ली की रामलीला मैदान के बाद झारखंड की राजधानी रांची में इंडिया गठबंधन के नेताओं का जमावड़ा लगने के आसार हैं. इसको लेकर झारखंड मुक्ति मोर्चा समेत सभी दल बड़े स्तर की तैयारी में जुटे हैं.
आगामी 21 अप्रैल को रांची के प्रभात तारा मैदान में इंडिया गठबंधन की उलगुलान महारैली होने वाली है. इसको लेकर गठबंधन के सभी दल इसको सफल बनाने के लिए बैठक कर रहे हैं. रविवार को बोकारो में गिरिडीह लोकसभा उम्मीदवार मथुरा महतो की अध्यक्षता में उलगुलान रैली की तैयारी को लेकर बैठक आयोजित की गई. जिसमें सभी दलों के नेता शामिल हुए.
इस बैठक में बोकारो से 50 हजार लोगों के शामिल होने का दावा किया गया. झामुमो विधायक मथुरा महतो ने सभी घटक दलों के नेताओं को रैली को सफल बनाने के लिए अपने-अपने स्तर से कार्य और तैयारी करने की अपील की है. इसके साथ ही बोकारो से कार्यकर्ताओं को रांची में होने वाली रैली में शामिल होने की अपील की है.
इस बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए झामुमो विधायक मथुरा महतो ने कहा कि जिस प्रकार से केंद्र को निरंकुश बीजेपी सरकार ने एक आदिवासी मुख्यमंत्री और जन नेता को साजिश करके जेल भेज दिया है. इसी के खिलाफ यह उलगुलान है, इस महारैली के बाद झारखंड की जनता भाजपा को माकूल जवाब देने के लिए रांची में जुटेगी. भाजपा के पास कोई मुद्दा नहीं है, उनके नेता मुंह छुपाते भाग रहे हैं. भाजपा नेता 400 का पार नारा दे रहे हैं पर जनता वोट देगी तब ना 400 पर होगा, क्योंकि जनता यह नारा नहीं दे रही है.