ETV Bharat / state

उलगुलान महारैली को सफल बनाने का आह्वान, बोकारो में जेएमएम विधायक ने की बैठक - Ulgulan Maharally - ULGULAN MAHARALLY

MLA Mathura Mahto meeting in Bokaro. 21 अप्रैल को झारखंड की राजधानी रांची में होने वाली इंडिया गठबंधन की उलगुलान महारैली की तैयारी जोरों पर है. पार्टी नेता इसे सफल बनाने के लिए लगातार दौरा और बैठकें कर रहे हैं. इसी कड़ी में बोकारो में जेएमएम विधायक मथुरा महतो ने रैली की तैयारी पर समीक्षा बैठक की.

JMM MLA Mathura Mahto meeting on preparations for Ulgulan Maharally in Bokaro
बोकारो में जेएमएम विधायक मथुरा महतो ने उलगुलान रैली की तैयारी पर बैठक की
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Apr 15, 2024, 12:25 PM IST

बोकारो में जेएमएम विधायक मथुरा महतो ने रैली की तैयारी पर समीक्षा बैठक की

बोकारोः इंडिया ब्लॉक ने केंद्र और भाजपा के विरुद्ध मुखर है. इसको लेकर दिल्ली की रामलीला मैदान के बाद झारखंड की राजधानी रांची में इंडिया गठबंधन के नेताओं का जमावड़ा लगने के आसार हैं. इसको लेकर झारखंड मुक्ति मोर्चा समेत सभी दल बड़े स्तर की तैयारी में जुटे हैं.

आगामी 21 अप्रैल को रांची के प्रभात तारा मैदान में इंडिया गठबंधन की उलगुलान महारैली होने वाली है. इसको लेकर गठबंधन के सभी दल इसको सफल बनाने के लिए बैठक कर रहे हैं. रविवार को बोकारो में गिरिडीह लोकसभा उम्मीदवार मथुरा महतो की अध्यक्षता में उलगुलान रैली की तैयारी को लेकर बैठक आयोजित की गई. जिसमें सभी दलों के नेता शामिल हुए.

इस बैठक में बोकारो से 50 हजार लोगों के शामिल होने का दावा किया गया. झामुमो विधायक मथुरा महतो ने सभी घटक दलों के नेताओं को रैली को सफल बनाने के लिए अपने-अपने स्तर से कार्य और तैयारी करने की अपील की है. इसके साथ ही बोकारो से कार्यकर्ताओं को रांची में होने वाली रैली में शामिल होने की अपील की है.

इस बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए झामुमो विधायक मथुरा महतो ने कहा कि जिस प्रकार से केंद्र को निरंकुश बीजेपी सरकार ने एक आदिवासी मुख्यमंत्री और जन नेता को साजिश करके जेल भेज दिया है. इसी के खिलाफ यह उलगुलान है, इस महारैली के बाद झारखंड की जनता भाजपा को माकूल जवाब देने के लिए रांची में जुटेगी. भाजपा के पास कोई मुद्दा नहीं है, उनके नेता मुंह छुपाते भाग रहे हैं. भाजपा नेता 400 का पार नारा दे रहे हैं पर जनता वोट देगी तब ना 400 पर होगा, क्योंकि जनता यह नारा नहीं दे रही है.

इसे भी पढ़ें- 21 अप्रैल को रांची में जेएमएम की उलगुलान रैली, राहुल गांधी-उद्धव ठाकरे समेत कई बड़े नेताओं के शामिल होने की संभावना - Lok Sabha election 2024

इसे भी पढ़ें- कल्पना सोरेन ने ली उलगुलान की जिम्मेदारी, इंडिया ब्लॉक के नेताओं के साथ बना रहीं रणनाीति, 21 को रांची में होगी रैली - JMM Ulgulan rally

इसे भी पढ़ें- रांची में उलगुलान महारैली के लिए देशभर के विपक्षी दलों के नेताओं को भेजा जा रहा है न्योता, जानिए कौन-कौन से बड़े नेता होंगे शामिल - Ulgulan Maharally In Ranchi

बोकारो में जेएमएम विधायक मथुरा महतो ने रैली की तैयारी पर समीक्षा बैठक की

बोकारोः इंडिया ब्लॉक ने केंद्र और भाजपा के विरुद्ध मुखर है. इसको लेकर दिल्ली की रामलीला मैदान के बाद झारखंड की राजधानी रांची में इंडिया गठबंधन के नेताओं का जमावड़ा लगने के आसार हैं. इसको लेकर झारखंड मुक्ति मोर्चा समेत सभी दल बड़े स्तर की तैयारी में जुटे हैं.

आगामी 21 अप्रैल को रांची के प्रभात तारा मैदान में इंडिया गठबंधन की उलगुलान महारैली होने वाली है. इसको लेकर गठबंधन के सभी दल इसको सफल बनाने के लिए बैठक कर रहे हैं. रविवार को बोकारो में गिरिडीह लोकसभा उम्मीदवार मथुरा महतो की अध्यक्षता में उलगुलान रैली की तैयारी को लेकर बैठक आयोजित की गई. जिसमें सभी दलों के नेता शामिल हुए.

इस बैठक में बोकारो से 50 हजार लोगों के शामिल होने का दावा किया गया. झामुमो विधायक मथुरा महतो ने सभी घटक दलों के नेताओं को रैली को सफल बनाने के लिए अपने-अपने स्तर से कार्य और तैयारी करने की अपील की है. इसके साथ ही बोकारो से कार्यकर्ताओं को रांची में होने वाली रैली में शामिल होने की अपील की है.

इस बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए झामुमो विधायक मथुरा महतो ने कहा कि जिस प्रकार से केंद्र को निरंकुश बीजेपी सरकार ने एक आदिवासी मुख्यमंत्री और जन नेता को साजिश करके जेल भेज दिया है. इसी के खिलाफ यह उलगुलान है, इस महारैली के बाद झारखंड की जनता भाजपा को माकूल जवाब देने के लिए रांची में जुटेगी. भाजपा के पास कोई मुद्दा नहीं है, उनके नेता मुंह छुपाते भाग रहे हैं. भाजपा नेता 400 का पार नारा दे रहे हैं पर जनता वोट देगी तब ना 400 पर होगा, क्योंकि जनता यह नारा नहीं दे रही है.

इसे भी पढ़ें- 21 अप्रैल को रांची में जेएमएम की उलगुलान रैली, राहुल गांधी-उद्धव ठाकरे समेत कई बड़े नेताओं के शामिल होने की संभावना - Lok Sabha election 2024

इसे भी पढ़ें- कल्पना सोरेन ने ली उलगुलान की जिम्मेदारी, इंडिया ब्लॉक के नेताओं के साथ बना रहीं रणनाीति, 21 को रांची में होगी रैली - JMM Ulgulan rally

इसे भी पढ़ें- रांची में उलगुलान महारैली के लिए देशभर के विपक्षी दलों के नेताओं को भेजा जा रहा है न्योता, जानिए कौन-कौन से बड़े नेता होंगे शामिल - Ulgulan Maharally In Ranchi

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.