अलवर. नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने शुक्रवार को भाजपा और केंद्र की मोदी सरकार की गारंटियों की पर जमकर निशाना साधा. जूली ने कहा कि मोदी ने कालाधन लाने और अच्छे दिन का वादा किया था. साथ ही उन्होंने हर साल दो करोड़ लोगों को रोजगार देने और महंगाई नियंत्रण की भी गारंटी दी थी, लेकिन उनकी सभी गारंटियां एक-एक कर फेल हो गईं. दरअसल, शुक्रवार को अलवर में मीडियाकर्मियों से मुखातिब हुए नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने भाजपा और केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोला. इस दौरान उनके साथ कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव व पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह भी मौजूद रहे. वहीं, जितेंद्र सिंह ने कहा कि देश में इलेक्टोरल बॉन्ड के नाम से इस सदी का सबसे बड़ा घोटाला हुआ है, जिसमें लोगों को डरा धमका कर छह हजार करोड़ रुपए भाजपा ने वसूले हैं. इसका अब कोर्ट के जरिए खुलासा भी हो गया है.
उन्होंने कहा कि उन्हें लगता है कि ये दुनिया का बड़ा स्कैम है. गेमिंग कंपनी जिसका 500 करोड़ का टर्न ओवर है. उसने 1200 करोड़ रुपए इलेक्टोरल बॉन्ड के रूप में भाजपा को दिए. इसमें लूट, डकैती और एक्सटॉर्शन किया गया है. जैसे महाराष्ट्र में एक सुरंग बनाने के लिए कंपनी को साढ़े 14 हजार करोड़ का टेंडर दिया गया. तीसरे दिन 966 करोड़ रुपए इलेक्टोरल बॉन्ड का पैसा भाजपा के बैंक में जमा करा दिया गया. दूसरा जहां ईडी पहुंचती है, वहां तीन दिन में पैसे जमा हो जाते हैं और फिर ईडी वापस नहीं आती है. यह देश के ऊपर बड़ा धब्बा है. विश्व का मीडिया थू-थू कर रहा है, लेकिन अबकी चुनाव में जनता उन्हें जरूर जवाब देगी.
इसे भी पढ़ें - इलेक्टोरल बॉन्ड पर गहलोत ने मोदी सरकार को घेरा, ED को बताया भाजपा का एक्सटॉर्शन डिपार्टमेंट
जितेंद्र सिंह ने अलवर लोकसभा से कांग्रेस के ललित यादव को सबसे बेहतर प्रत्याशी बताया. उन्होंने कहा कि भाजपा के प्रत्याशी भूपेंद्र यादव को राजगढ़, रैणी, लक्ष्मणगढ़ जैसे अनेक जगहों का पता तक नहीं है. वे जीपीएस के जरिए गांवों और कस्बे में पहुंच रहे हैं. आगे उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि आज देश की सभी जांच एजेंसियां भाजपा की जेब में हैं, जो वर्तमान में कार्यकर्ता के रूप में काम कर रही हैं.