ETV Bharat / state

झारखंड अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष ने बाबूलाल मरांडी और लोबिन पर दी प्रतिक्रिया, कह दी ये बड़ी बात - Jharkhand Minority Commission

Hidayatullah Khan in Hazaribag. हजारीबाग दौरे पर पहुंचे झारखंड राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष हिदायतुल्लाह खान ने लोबिन हेंब्रम और बाबूलाल मरांडी के बयान पर पलटवार किया है. दोनों नेताओं ने संथाल में आदिवासियों की घटती आबादी और घुसपैठ को लेकर बयान दिया था.

Hidayatullah Khan In Hazaribag
हजारीबाग में झारखंड अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष हिदायतुल्लाह खान. (फोटो-ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jul 27, 2024, 8:40 PM IST

हजारीबाग: संथाल परगना में आदिवासियों की घटती संख्या और घुसपैठ को लेकर लोबिन हेंब्रम और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी द्वारा दिए गए बयान पर झारखंड अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष हिदायतुल्लाह खान ने हजारीबाग में अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि लोबिन हेंब्रम की उम्र हो गई है. पहले भी लोबिन कुछ न कुछ बयान देते रहे हैं. बोलने के लिए किसी का मुंह नहीं रोका जा सकता है. वहीं बाबूलाल मरांडी के बयान पर उन्होंने कहा वह तो कुतुबमीनार से भी कूदने की बात कह चुके हैं. उन्हें कहने दीजिए, क्योंकि उन्हें हर तरफ से यह पता चल रहा है कि अब कुछ भी बचा नहीं है. इस कारण वह कुछ भी कह रहे हैं.

हजारीबाग में बयान देते झारखंड अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष हिदायतुल्लाह खान. (वीडियो-ईटीवी भारत)

क्या कहा था लोबिन हेंब्रम ने

दरअसल, लोबिन हेंब्रम ने प्रदेश की महागठबंधन सरकार पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा था कि राज्य के संथाल इलाके में मुस्लिम हावी होते जा रहे हैं, जबकि आदिवासी कमजोर हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि बड़े पैमाने पर घुसपैठ हो रहा है और सरकार सिर्फ वोट बैंक बनाने में लगी हुई है. जिसका खामियाजा झारखंड समेत पूरे देश को भुगतना पड़ेगा.आदिवासियों की आबादी तेजी से घट रही है.

बाबूलाल ने क्या दिया था बयान

वहीं बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि आदिवासी लड़कियां मुस्लिम लड़कों से शादी कर रही हैं और युवक मुखिया बनकर घूम रहे हैं. अगर इसी तरह से मुस्लिम आबादी बढ़ती रही और आदिवासी आबादी घटती रही तो आदिवासी विधानसभा और लोकसभा में अपनी जगह खो देंगे.

हिदायतुल्लाह खान ने पदाधिकारियों संग की बैठक

इसके पूर्व झारखंड अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष हिदायतुल्लाह खान ने हजारीबाग में समीक्षा बैठक की. जिसमें सभी विभागों के पदाधिकारी उपस्थित रहे. इस दौरान हिदायतुल्लाह खान ने केंद्र और राज्य सरकार द्वारा अल्पसंख्यकों के लिए चलाई जा रही योजनाओं की समीक्षा की.

हजारीबाग में शिक्षा की दुर्दशा पर जताई चिंता

इस दौरान उन्होंने कहा कि हजारीबाग में शिक्षा की स्थिति ठीक नहीं है. बैठक में अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष ने कई मामलों पर संबंधित विभागों से जवाब भी मांगा है, ताकि रिपोर्ट राज्य सरकार को भेजी जा सके.

झारखंड के विभिन्न जिलों का भ्रमण कर रही आयोग की टीम

बता दें कि अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष इन दिनों राज्य के विभिन्न जिलों का भ्रमण कर रहे हैं. अब तक 18 जिलों में समीक्षा बैठक हो चुकी है. समीक्षा के बाद राज्यस्तरीय बैठक कर एक रिपोर्ट राज्य सरकार को सौंपी जाएगी.

ये भी पढ़ें-

संथाल में बांग्लादेशी घुसपैठ हो रहा है तो गृह मंत्रालय कसे नकेल, अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष ने केंद्र को घेरा - Jharkhand Minority Commission

जल, जंगल जमीन के नाम पर लूटा झारखंड को, बेहतर था बिहार राज्य: लोबिन हेंब्रम

बाबूलाल मरांडी के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार से मुलाकात की, झारखंड में डेमोग्राफी बदलाव पर चर्चा की - Babulal Marandi

हजारीबाग: संथाल परगना में आदिवासियों की घटती संख्या और घुसपैठ को लेकर लोबिन हेंब्रम और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी द्वारा दिए गए बयान पर झारखंड अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष हिदायतुल्लाह खान ने हजारीबाग में अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि लोबिन हेंब्रम की उम्र हो गई है. पहले भी लोबिन कुछ न कुछ बयान देते रहे हैं. बोलने के लिए किसी का मुंह नहीं रोका जा सकता है. वहीं बाबूलाल मरांडी के बयान पर उन्होंने कहा वह तो कुतुबमीनार से भी कूदने की बात कह चुके हैं. उन्हें कहने दीजिए, क्योंकि उन्हें हर तरफ से यह पता चल रहा है कि अब कुछ भी बचा नहीं है. इस कारण वह कुछ भी कह रहे हैं.

हजारीबाग में बयान देते झारखंड अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष हिदायतुल्लाह खान. (वीडियो-ईटीवी भारत)

क्या कहा था लोबिन हेंब्रम ने

दरअसल, लोबिन हेंब्रम ने प्रदेश की महागठबंधन सरकार पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा था कि राज्य के संथाल इलाके में मुस्लिम हावी होते जा रहे हैं, जबकि आदिवासी कमजोर हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि बड़े पैमाने पर घुसपैठ हो रहा है और सरकार सिर्फ वोट बैंक बनाने में लगी हुई है. जिसका खामियाजा झारखंड समेत पूरे देश को भुगतना पड़ेगा.आदिवासियों की आबादी तेजी से घट रही है.

बाबूलाल ने क्या दिया था बयान

वहीं बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि आदिवासी लड़कियां मुस्लिम लड़कों से शादी कर रही हैं और युवक मुखिया बनकर घूम रहे हैं. अगर इसी तरह से मुस्लिम आबादी बढ़ती रही और आदिवासी आबादी घटती रही तो आदिवासी विधानसभा और लोकसभा में अपनी जगह खो देंगे.

हिदायतुल्लाह खान ने पदाधिकारियों संग की बैठक

इसके पूर्व झारखंड अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष हिदायतुल्लाह खान ने हजारीबाग में समीक्षा बैठक की. जिसमें सभी विभागों के पदाधिकारी उपस्थित रहे. इस दौरान हिदायतुल्लाह खान ने केंद्र और राज्य सरकार द्वारा अल्पसंख्यकों के लिए चलाई जा रही योजनाओं की समीक्षा की.

हजारीबाग में शिक्षा की दुर्दशा पर जताई चिंता

इस दौरान उन्होंने कहा कि हजारीबाग में शिक्षा की स्थिति ठीक नहीं है. बैठक में अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष ने कई मामलों पर संबंधित विभागों से जवाब भी मांगा है, ताकि रिपोर्ट राज्य सरकार को भेजी जा सके.

झारखंड के विभिन्न जिलों का भ्रमण कर रही आयोग की टीम

बता दें कि अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष इन दिनों राज्य के विभिन्न जिलों का भ्रमण कर रहे हैं. अब तक 18 जिलों में समीक्षा बैठक हो चुकी है. समीक्षा के बाद राज्यस्तरीय बैठक कर एक रिपोर्ट राज्य सरकार को सौंपी जाएगी.

ये भी पढ़ें-

संथाल में बांग्लादेशी घुसपैठ हो रहा है तो गृह मंत्रालय कसे नकेल, अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष ने केंद्र को घेरा - Jharkhand Minority Commission

जल, जंगल जमीन के नाम पर लूटा झारखंड को, बेहतर था बिहार राज्य: लोबिन हेंब्रम

बाबूलाल मरांडी के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार से मुलाकात की, झारखंड में डेमोग्राफी बदलाव पर चर्चा की - Babulal Marandi

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.