ETV Bharat / state

डीजीपी ने कारोबारियों को पूरी सुरक्षा देने का यकीन दिलाया, व्यवसायियों से की कार्य स्थल पर सीसीटीवी लगनाने की अपील - Jharkhand DGP on security

Jharkhand DGP on security. एक सुरक्षित माहौल में झारखंड के कारोबारी अपना बिजनेस कर सकें इसके लिए झारखंड पुलिस के डीजीपी ने चैंबर ऑफ कॉमर्स के बैनर तले व्यवसायियों के साथ बैठक कही. इस दौरान उन्होंने कहा कि पुलिस कारोबारियों को हर हाल में पूरी सुरक्षा देगी. इसके साथ ही उन्होंने कार्य स्थल पर सीसीटीवी लगाने की अपील भी की.

Jharkhand DGP on security
बैठक के दौरान डीजीपी (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Aug 4, 2024, 8:11 PM IST

रांची: झारखंड के डीजीपी अनुराग गुप्ता आम पब्लिक के साथ साथ राज्य के कारोबारियों के साथ पुलिस के बेहतर संबंध बनाने को लेकर लगातार मेहनत कर रहे हैं. रविवार को डीजीपी ने झारखंड चैंबर के अधिकारियों के साथ बैठ उन्हें हर तरह से सुरक्षा उपलब्ध करवाने का भरोसा दिलाया है.

चैंबर भवन पहुंचे डीजीपी

व्यवसाय और उद्योग किसी भी राज्य के विकास का मूल मंत्र होते हैं और कारोबारी निर्भीक होकर सुरक्षित माहौल में व्यवसाय कर सके ये राज्य पुलिस की सबसे बड़ी जिम्मेदारी है. ऐसे में पुलिस तक सुरक्षा से जुड़ी हर तरह की बात पहुंचे इसकी पहल डीजीपी अनुराग गुप्ता ने शुरू की है. कारोबारियों को किस तरह की समस्याएं है यह जानने के लिए डीजीपी खुद रविवार को कारोबारियों के बीच पहुंचे.

डीजीपी के सामने झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स के बैनर तले कारोबारियों ने सुरक्षा, ट्रैफिक सहित कई समस्याएं रखीं, जिसे लेकर डीजीपी ने पुलिस अधिकारियों को निर्देश भी जारी किए हैं. डीजीपी ने रांची के सीनियर एसपी और ट्रैफिक एसपी को कारोबारियों के सामने ही निर्देश दिए कि वैसे सभी समस्याएं जिसका समाधान पुलिस के द्वारा किया जा सकता है उसे तुरंत दूर किया जाए. इसके साथ ही लॉ एंड ऑर्डर, महिला सुरक्षा और नशे को लेकर भी विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए, ताकि कारोबारियों को काम के लिए एक सुरक्षित माहौल मिल सके.

अपनी दुकान और कारोबार स्थल में सीसीटीवी जरूर लगाएं

चैंबर की बैठक में डीजीपी ने कारोबारियों से अपील की है कि वे अपने कार्यस्थल और दुकानों के बाहर सीसीटीवी कैमरे जरूर लगवाएं, सीसीटीवी कैमरे की वजह से अपराधियों के मन मे थोड़ा खौफ जरूर होता है. वहीं, पुलिस को अपराधियों को गिरफ्तार करने में भी सहायता मिलती है.

रांची: झारखंड के डीजीपी अनुराग गुप्ता आम पब्लिक के साथ साथ राज्य के कारोबारियों के साथ पुलिस के बेहतर संबंध बनाने को लेकर लगातार मेहनत कर रहे हैं. रविवार को डीजीपी ने झारखंड चैंबर के अधिकारियों के साथ बैठ उन्हें हर तरह से सुरक्षा उपलब्ध करवाने का भरोसा दिलाया है.

चैंबर भवन पहुंचे डीजीपी

व्यवसाय और उद्योग किसी भी राज्य के विकास का मूल मंत्र होते हैं और कारोबारी निर्भीक होकर सुरक्षित माहौल में व्यवसाय कर सके ये राज्य पुलिस की सबसे बड़ी जिम्मेदारी है. ऐसे में पुलिस तक सुरक्षा से जुड़ी हर तरह की बात पहुंचे इसकी पहल डीजीपी अनुराग गुप्ता ने शुरू की है. कारोबारियों को किस तरह की समस्याएं है यह जानने के लिए डीजीपी खुद रविवार को कारोबारियों के बीच पहुंचे.

डीजीपी के सामने झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स के बैनर तले कारोबारियों ने सुरक्षा, ट्रैफिक सहित कई समस्याएं रखीं, जिसे लेकर डीजीपी ने पुलिस अधिकारियों को निर्देश भी जारी किए हैं. डीजीपी ने रांची के सीनियर एसपी और ट्रैफिक एसपी को कारोबारियों के सामने ही निर्देश दिए कि वैसे सभी समस्याएं जिसका समाधान पुलिस के द्वारा किया जा सकता है उसे तुरंत दूर किया जाए. इसके साथ ही लॉ एंड ऑर्डर, महिला सुरक्षा और नशे को लेकर भी विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए, ताकि कारोबारियों को काम के लिए एक सुरक्षित माहौल मिल सके.

अपनी दुकान और कारोबार स्थल में सीसीटीवी जरूर लगाएं

चैंबर की बैठक में डीजीपी ने कारोबारियों से अपील की है कि वे अपने कार्यस्थल और दुकानों के बाहर सीसीटीवी कैमरे जरूर लगवाएं, सीसीटीवी कैमरे की वजह से अपराधियों के मन मे थोड़ा खौफ जरूर होता है. वहीं, पुलिस को अपराधियों को गिरफ्तार करने में भी सहायता मिलती है.

ये भी पढ़ें:

झारखंड में अपराधियों को सरकार का समर्थन, ना पत्रकार सुरक्षित ना पुलिस और वकील: संजय सेठ - Sanjay Seth on law and order

रांची में वकील गोपी के हत्यारे के साथ पुलिस की मुठभेड़, अपराधी को लगी गोली - Police encounter in Ranchi

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.