रांची:झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के अक्टूबर माह होने की संभावना को देखते हुए कांग्रेस ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी को झारखंड आने का न्योता भेजा है. झारखंड कांग्रेस की ओर से अगस्त महीने के प्रथम सप्ताह में ही राहुल गांधी से झारखंड आने का आग्रह किया गया था, लेकिन वायनाड में भूस्खलन की दर्दनाक घटना की वजह से झारखंड कांग्रेस के आग्रह पर विशेष ध्यान नहीं दिया जा सका.
अगस्त में राहुल गांधी आ सकते हैं झारखंड
अब राज्य के कांग्रेसियों को उम्मीद है कि अगस्त महीने में उनके नेता राहुल गांधी का झारखंड दौरा होगा और "संवाद" कार्यक्रम के माध्यम से वह राज्य के कांग्रेसियों में जोश भरने का काम करेंगे. इस संबंध में झारखंड कांग्रेस के प्रवक्ता ने कहा कि अपने नेता के राज्य दौरे के लिए पूरा शेड्यूल ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी को भेजा गया है. राहुल गांधी की सहमति मिलते ही मीडिया को उनकी यात्रा से जुड़ी जानकारियां साझा की जाएगी.
जिला और प्रखंड स्तर पर चल रहा कांग्रेस का कार्यक्रम
इस संबंध में झारखंड प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता सोनाल शांति ने कहा राहुल गांधी के झारखंड आगमन से पहले जहां प्रदेश अध्यक्ष "एक मुलाकात अपनों के साथ" कार्यक्रम कर रहे हैं तो दूसरी ओर सभी जिलाध्यक्ष को यह निर्देश दिया गया है कि वह अपने-अपने जिलों के प्रखंड स्तर के नेताओं और पार्टी पदाधिकारियों के साथ मुलाकात करें.
राहुल के आगमन से कार्यकर्ताओं में आएगा उत्साह- राकेश
अगस्त महीने में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस नेता राहुल गांधी के झारखंड दौरे की संभावना पर प्रदेश महासचिव राकेश सिन्हा ने कहा कि पार्टी की ओर से राहुल गांधी को झारखंड आने का न्योता भेजा गया है. उन्होंने कहा कि राज्य में पार्टी के 20 सूत्री कार्यक्रम अध्यक्ष, प्रदेश, जिला और प्रखंड स्तर के पार्टी पदाधिकारी तथा कार्यकर्ताओं के साथ राहुल गांधी का जन संवाद कार्यक्रम कराए जाने की योजना है. पार्टी का मानना है कि अपने नेता राहुल गांधी के जन संवाद कार्यक्रम से पार्टी के नेता और कार्यकर्ता उत्साहित होंगे और इसका सकारात्मक असर आगामी विधानसभा चुनाव के नतीजे पर पड़ेगा.
ये भी पढ़ें-