पाकुड़: राजमहल संसदीय क्षेत्र के पाकुड़ जिला के तीन विधानसभा क्षेत्रों लिट्टीपाड़ा, महेशपुर और पाकुड़ विधानसभा क्षेत्र के संगठन से जुड़े प्रमुख कार्यकर्ताओं के साथ गुरुवार को हिरणपुर प्रखंड में बैठक हुई. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने पार्टी कार्यकर्ताओं को राजमहल सीट पर कमल खिलाने का मंत्र दिया और उनका जोश बढ़ाया.
इस बैठक में मौजूद कार्यकर्ताओं को सरल एप और नमो एप डाउनलोड करने के अलावा राजमहल सीट पर कमल खिलाने को लेकर किये जाने वाले कार्यों पर विस्तार से चर्चा की गयी. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने बूथ और शक्ति केंद्रों की स्थिति का ब्योरा लिया और लोकसभा चुनाव में पार्टी की जीत सुनिश्चित करने का मंत्र भी दिया. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने मौजूद कार्यकर्ताओं से घर-घर जाकर केंद्र सरकार की उपलब्धियों को लोगों को बताने का काम करने पर बल दिया.
साथ ही बाबूलाल मरांडी ने पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीते 10 साल में भारत का विदेशों में बढ़े मान को प्रचार-प्रसार एवं संपर्क अभियान के दौरान जनता के बीच रखने की अपील की. उन्होंने बूथ जीतो चुनाव जीतो के पार्टी के मंत्र को आत्मसात करते हुए एकजुटता के साथ काम करने की अपील किया ताकि जीत आसान हो सके. इस बैठक में देश में प्रधानमंत्री के नेतृत्व में किये गये विकास कार्यों को बताने के साथ ही झारखंड की महागठबंधन सरकार की वादाखिलाफी को भी प्रमुखता से लोगों के बीच रखने की अपील की.
भाजपा जिलाध्यक्ष अमृत पांडेय की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, प्रदेश उपाध्यक्ष सह संथाल परगना लोकसभा क्षेत्र के प्रभारी राकेश प्रसाद, राजमहल लोकसभा संयोजक अमित सिंह, संथाल परगना प्रभारी गणेश मिश्र, पार्टी प्रत्याशी ताला मरांडी के अलावा लोकसभा और विधानसभा कोर कमेटी के सदस्य, जिला एवं विधानसभा प्रभारी, मंच मोर्चा एवं प्रकोष्ठों के जिलाध्यक्ष, मंडल अध्यक्ष एवं विस्तारकों ने हिस्सा लिया.