ETV Bharat / state

हाड़ौती की सबसे अमीर प्रत्याशी हैं उर्मिला जैन भाया, संपत्ति 55 करोड़ और सालाना आय 5 करोड़ रुपये - Lok Sabha Election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

Jhalawar Baran Lok Sabha Seat, लोकसभा चुनाव 2024 लड़ रहीं बारां की जिला प्रमुख उर्मिला जैन भाया हाड़ौती में सबसे अमीर प्रत्याशी हैं. उर्मिला जैन भाया और उनके पति पूर्व मंत्री प्रमोद जैन भाया के पास 55 करोड़ की संपत्ति है.

Congress Candidate Urmila Jain Bhaya
Congress Candidate Urmila Jain Bhaya
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 3, 2024, 10:20 PM IST

कोटा. बारां-झालावाड़ लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहीं उर्मिला जैन भाया हाड़ौती में सबसे अमीर प्रत्याशी हैं. उर्मिला और उनके पति पूर्व मंत्री प्रमोद जैन भाया के पास 55 करोड़ की संपत्ति है. अकेली उर्मिला जैन के पास ही 41.20 करोड़ की संपत्ति है, जबकि उनके प्रति प्रमोद जैन भाया के पास 13.30 करोड़ की संपत्ति है. इसमें अधिकांश संपत्ति उनके अचल है, जिसकी कीमत 28.49 करोड़ उर्मिला जैन भैया के पास और प्रमोद जैन भाया के पास 9.30 करोड़ है. जिसमें कृषि भूमि, भूखंड, कमर्शियल स्पेस, मकान व फ्लैट शामिल हैंच.

यह संपत्ति उनकी बारां, कोटा और जयपुर जिले में है. भाया दंपती की चल संपत्ति 16.71 करोड़ है, जिसमें 12.71 करोड़ उर्मिला जैन भाया और 4 करोड़ प्रमोद जैन भाया की है. उर्मिला जैन भाया ने नॉमिनेशन के साथ दिए एफिडेविट के अनुसार उनकी आय 4.53 करोड़ रुपए सालाना है. जबकि उनके पति भाया की आय 32 लाख सालाना है. दोनों की मिलकर आमदनी 4.85 करोड़ है. उन्होंने अपनी आमदनी व्यापार, किराया, कृषि और ब्याज के साथ-साथ मानदेय बताया है. वहीं, प्रमोद जैन भाया की आय विधायक पेंशन, ब्याज, कृषि, किराया और व्यापार से है. एफिडेविट के अनुसार उर्मिला जैन भाया की उम्र 53 साल है और उन्होंने दसवीं तक की पढ़ाई की हुई है.

पढ़ें : कांग्रेस प्रत्याशी उर्मिला भाया ने किया नामांकन, बोलीं- यह आम गृहिणी की राजा-महाराजाओं से है लड़ाई - Jhalawar Baran Loksabha Seat

बैंक बैलेंस और एफडी करोड़ों में : नॉमिनेशन एफिडेविट के अनुसार उर्मिला जैन भाया के 11 बैंक खातों में 90.18 लाख और उनके पति प्रमोद जैन भाया 8 के खातों में 63.77 लाख है. भाया दम्पति का बैंक बैलेंस 1.54 करोड़ है. इसके अलावा उर्मिला जैन भाया के पास 1.04 करोड़ की 7 एफडी बैंकों में ही है. प्रमोद जैन भैया के पास 5.73 लाख की एफडी है. कुल मिलाकर भाया दंपति के पास 1.10 करोड़ की एफडी है.

उर्मिला जैन भाया ने 1.41 लाख शेयर मार्केट में लगाया हुआ है. वहीं, उनके पति ने 2.5 लाख का इन्वेस्टमेंट है. दोनों का मिलाकर 3.86 लख रुपए का इन्वेस्टमेंट उनका शेयर मार्केट में है. बचत योजनाओं में उर्मिला जैन भाया ने 13.52 लाख रुपए है.

12 करोड़ से ज्यादा की लेनदारी, 15 करोड़ देनदारी : भाया दंपती ने बताया है कि उन्हें 12.26 करोड़ रुपए लेनदारी है, जिनमें उर्मिला की 9.54 करोड़ और प्रमोद जैन भाया की 2.72 करोड़ है. जबकि उन्होंने अपनी देनदारी 15.45 करोड़ बताई है, जिसमें बैंक व व्यक्तिगत ऋण और अन्य लोगों की देनदारी है. इसमें उर्मिला जैन भाया को 11.45 करोड़ तो प्रमोद जैन भाया को 4 करोड़ रुपए देने हैं.

पढ़ें : दुष्यंत सिंह की संपत्ति 70 लाख बढ़ी, सवा 4 करोड़ का सोना और ये लग्जरी कारें भी हैं - Lok Sabha Election 2024

67 लाख के वाहन, 15 लाख के जेवर : कांग्रेस प्रत्याशी उर्मिला जैन भाया के पास दो एसयूवी और एक बाइक है. इनकी कीमत 25 लख रुपए है, जबकि उनके पति प्रमोद जैन के पास एक कार, एक जीप और एक एसयूवी है. इन तीनों की कीमत 42 लाख रुपए है. उर्मिला जैन के पास 110 तोला सोना 7.70 लाख रुपए का है. वहीं, प्रमोद जैन भाया के पास 9 किलो चांदी है, जिसकी कीमत 7.20 लाख है. वहीं, 1 लाख रुपए की 32 बोर की बंदूक भी उनके पास है.

10 करोड़ का कमर्शियल स्पेस, 10 करोड़ के ही मकान : अचल संपत्ति की बात की जाए तो उर्मिला जैन के पास कृषि भूमि 10.42 करोड़ की है. वहीं, प्रमोद जैन के पास 3.25 करोड़ की कृषि भूमि है. उर्मिला जैन के पास 1.12 करोड़ व प्रमोद जैन भाया के पास 2.26 करोड़ के भूखंड हैं. इसी तरह से 10 करोड़ का कमर्शियल स्पेस दोनों के पास हैं. उर्मिला के नाम 7 करोड़ तो प्रमोद जैन भाया के पास 3 करोड़ का कमर्शियल स्पेस है. मकान की बात की जाए उर्मिला जैन के पास 9.95 करोड़ रुपए के मकान है, जबकि प्रमोद जैन भाया के पास 80 लाख रुपए का एक फ्लैट है.

कोटा. बारां-झालावाड़ लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहीं उर्मिला जैन भाया हाड़ौती में सबसे अमीर प्रत्याशी हैं. उर्मिला और उनके पति पूर्व मंत्री प्रमोद जैन भाया के पास 55 करोड़ की संपत्ति है. अकेली उर्मिला जैन के पास ही 41.20 करोड़ की संपत्ति है, जबकि उनके प्रति प्रमोद जैन भाया के पास 13.30 करोड़ की संपत्ति है. इसमें अधिकांश संपत्ति उनके अचल है, जिसकी कीमत 28.49 करोड़ उर्मिला जैन भैया के पास और प्रमोद जैन भाया के पास 9.30 करोड़ है. जिसमें कृषि भूमि, भूखंड, कमर्शियल स्पेस, मकान व फ्लैट शामिल हैंच.

यह संपत्ति उनकी बारां, कोटा और जयपुर जिले में है. भाया दंपती की चल संपत्ति 16.71 करोड़ है, जिसमें 12.71 करोड़ उर्मिला जैन भाया और 4 करोड़ प्रमोद जैन भाया की है. उर्मिला जैन भाया ने नॉमिनेशन के साथ दिए एफिडेविट के अनुसार उनकी आय 4.53 करोड़ रुपए सालाना है. जबकि उनके पति भाया की आय 32 लाख सालाना है. दोनों की मिलकर आमदनी 4.85 करोड़ है. उन्होंने अपनी आमदनी व्यापार, किराया, कृषि और ब्याज के साथ-साथ मानदेय बताया है. वहीं, प्रमोद जैन भाया की आय विधायक पेंशन, ब्याज, कृषि, किराया और व्यापार से है. एफिडेविट के अनुसार उर्मिला जैन भाया की उम्र 53 साल है और उन्होंने दसवीं तक की पढ़ाई की हुई है.

पढ़ें : कांग्रेस प्रत्याशी उर्मिला भाया ने किया नामांकन, बोलीं- यह आम गृहिणी की राजा-महाराजाओं से है लड़ाई - Jhalawar Baran Loksabha Seat

बैंक बैलेंस और एफडी करोड़ों में : नॉमिनेशन एफिडेविट के अनुसार उर्मिला जैन भाया के 11 बैंक खातों में 90.18 लाख और उनके पति प्रमोद जैन भाया 8 के खातों में 63.77 लाख है. भाया दम्पति का बैंक बैलेंस 1.54 करोड़ है. इसके अलावा उर्मिला जैन भाया के पास 1.04 करोड़ की 7 एफडी बैंकों में ही है. प्रमोद जैन भैया के पास 5.73 लाख की एफडी है. कुल मिलाकर भाया दंपति के पास 1.10 करोड़ की एफडी है.

उर्मिला जैन भाया ने 1.41 लाख शेयर मार्केट में लगाया हुआ है. वहीं, उनके पति ने 2.5 लाख का इन्वेस्टमेंट है. दोनों का मिलाकर 3.86 लख रुपए का इन्वेस्टमेंट उनका शेयर मार्केट में है. बचत योजनाओं में उर्मिला जैन भाया ने 13.52 लाख रुपए है.

12 करोड़ से ज्यादा की लेनदारी, 15 करोड़ देनदारी : भाया दंपती ने बताया है कि उन्हें 12.26 करोड़ रुपए लेनदारी है, जिनमें उर्मिला की 9.54 करोड़ और प्रमोद जैन भाया की 2.72 करोड़ है. जबकि उन्होंने अपनी देनदारी 15.45 करोड़ बताई है, जिसमें बैंक व व्यक्तिगत ऋण और अन्य लोगों की देनदारी है. इसमें उर्मिला जैन भाया को 11.45 करोड़ तो प्रमोद जैन भाया को 4 करोड़ रुपए देने हैं.

पढ़ें : दुष्यंत सिंह की संपत्ति 70 लाख बढ़ी, सवा 4 करोड़ का सोना और ये लग्जरी कारें भी हैं - Lok Sabha Election 2024

67 लाख के वाहन, 15 लाख के जेवर : कांग्रेस प्रत्याशी उर्मिला जैन भाया के पास दो एसयूवी और एक बाइक है. इनकी कीमत 25 लख रुपए है, जबकि उनके पति प्रमोद जैन के पास एक कार, एक जीप और एक एसयूवी है. इन तीनों की कीमत 42 लाख रुपए है. उर्मिला जैन के पास 110 तोला सोना 7.70 लाख रुपए का है. वहीं, प्रमोद जैन भाया के पास 9 किलो चांदी है, जिसकी कीमत 7.20 लाख है. वहीं, 1 लाख रुपए की 32 बोर की बंदूक भी उनके पास है.

10 करोड़ का कमर्शियल स्पेस, 10 करोड़ के ही मकान : अचल संपत्ति की बात की जाए तो उर्मिला जैन के पास कृषि भूमि 10.42 करोड़ की है. वहीं, प्रमोद जैन के पास 3.25 करोड़ की कृषि भूमि है. उर्मिला जैन के पास 1.12 करोड़ व प्रमोद जैन भाया के पास 2.26 करोड़ के भूखंड हैं. इसी तरह से 10 करोड़ का कमर्शियल स्पेस दोनों के पास हैं. उर्मिला के नाम 7 करोड़ तो प्रमोद जैन भाया के पास 3 करोड़ का कमर्शियल स्पेस है. मकान की बात की जाए उर्मिला जैन के पास 9.95 करोड़ रुपए के मकान है, जबकि प्रमोद जैन भाया के पास 80 लाख रुपए का एक फ्लैट है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.