पटना: जेईई मेंस 2024 सेशन 1 का रिजल्ट जारी हो गया है. पटना स्थित इन्फिनिटी लर्न श्री चैतन्य सेंटर के छह छात्रों को 99 प्रतिशत अंक मिले हैं. तमाम छात्र क्लासरूम प्रोग्राम के स्टूडेंट रहे हैं. इसके अलावा स्टडी सेंटर के 20 से अधिक छात्रों ने 95 परसेंटाइल से अधिक प्राप्त किया है. अनमोल कुमार ने 99.86 परसेंटाइल हासिल किया है, जबकि नीरज कुमार ने 99.82 परसेंटाइल हासिल किया है. इसके अलावा प्रियांशु शेखर ने 99.55 परसेंटाइल हासिल किया है.
क्या बोले सफल छात्र?: इस दौरान छात्र नीरज कुमार ने बताया कि उन्होंने 99.82 परसेंटाइल हासिल किया है. अब उसका मुख्य लक्ष्य जेईई एडवांस्ड को क्लियर करना है. इस रिजल्ट के पीछे शिक्षकों का भी सहयोग काफी रहा है और उनकी मेहनत का यह प्रतिफल है. वह अब एडवांस क्लियर करके आईआईटी जाना चाहता है.
"परीक्षा में कांसेप्चुअल प्रश्न पूछे गए थे. काफी शांत दिमाग से परीक्षा में सवालों को उन्होंने हल किया था. अगला मेंस एग्जाम भी वह देंगे और कोशिश करेंगे कि हंड्रेड परसेंटाइल प्राप्त करें."- नीरज कुमार, सफल छात्र
छह छात्रों को 99 प्रतिशत अंक मिले: वहीं, श्री चैतन्या संस्थान के शिक्षक चंदन कुमार ने बताया कि छह छात्रों ने 99 परसेंटाइल से अधिक लाया है और 95 परसेंटाइल से अधिक लाने वाले छात्रों की संख्या 20 से अधिक है. उन्होंने बताया कि यह तमाम वह छात्र हैं, जो क्लासरूम प्रोग्राम में प्रतिदिन आकर पढ़ाई करते हैं. मैं सभी छात्रों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देना चाहता हूं और पढ़ाई में इसी तरह मेहनत करते रहें.
"क्लासरूम पढ़ाई का महत्व कभी काम नहीं होगा और शिक्षक छात्र का कम्युनिकेशन बेहतर होने से छात्रों का रिजल्ट बेहतर होता है. उन लोगों के बीच शिक्षक छात्र में संवाद बेहतर है और सभी छात्र अपने जिज्ञासाओं का शिक्षकों से निदान प्राप्त करते हैं."- चंदन कुमार, शिक्षक, इन्फिनिटी लर्न श्री चैतन्या, पटना सेंटर
ये भी पढ़ें: जेईई-मेन: परीक्षा के पहले संस्करण में 23 उम्मीदवारों ने 100 अंक हासिल किए