ETV Bharat / state

JEE Advance में बिहार टॉपर बने पटना के अनिकेत कुमार, बोले- 'कॉन्सेप्ट क्लियर रखें, सफलता जरूर मिलेगी' - JEE Advance Result

JEE ADVANCE RESULT: आईआईटी मद्रास ने जेईई-एडवांस का रिजल्ट जारी कर दिया है. इसमें टॉप 100 में बिहार से दो छात्र हैं. इसमें बिहार से अविक दास ने 69th रैंक हासिल किया है. वहीं पटना के अनिकेत कुमार ने 96th रैंक हासिल किया है.अनिकेत कंप्यूटर साइंस में दिल्ली आईआईटी से इंजीनियरिंग करना चाहते हैं और इसी फील्ड में कैरियर बनाना चाहते हैं. साथ ही उन्होंने सफलता के टिप्स भी दिए हैं.

JEE Advance में बिहार टॉपर अनिकेत कुमार
JEE Advance में बिहार टॉपर अनिकेत कुमार (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jun 10, 2024, 3:48 PM IST

JEE Advance में बिहार टॉपर अनिकेत कुमार (ETV Bharat)

पटना: जेईई-एडवांस में टॉप 100 में बिहार से ही दो छात्र हैं. ऐसे में रिजल्ट के अगले रोज आज सोमवार को शिक्षण संस्थान इंफिनिटी लर्न श्री चैतन्य पटना सेंटर पर अनिकेत कुमार और उनके पिता को सम्मानित किया गया. अनिकेत ने बताया कि 360 अंक की परीक्षा में वह 301 अंक लाकर सेकंड स्टेट टॉपर बने हैं.

जेईई-एडवांस में बिहार टॉपर बने अनिकेत: अनिकेत कुमार ने कहा कि वह कंप्यूटर साइंस में दिल्ली आईआईटी से इंजीनियरिंग करना चाहते हैं और इसी फील्ड में कैरियर बनाना चाहते हैं. वह सॉफ्टवेयर के क्षेत्र में काम करके देश के लिए कुछ करना चाहते हैं और सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी की दुनिया में भारत के रिवोल्यूशन का हिस्सा बनना चाहते हैं. उन्होंने बताया कि जितने घंटे क्लासरूम स्टडी करते थे, उससे अधिक घर पर सेल्फ स्टडी करते थे.

"पढ़ाई के साथ-साथ बीच में सप्ताह में किसी एक दिन खेलकूद भी खूब करता था. इंटरटेनमेंट को भी समय देता था क्योंकि अधिक दिनभर जेईई करते-करते एक समय दिमाग हैंग होने लगता है. इसके लिए रिफ्रेशमेंट जरूरी होता है. खेलकूद से लक्ष्य प्राप्त करने के लिए डेडीकेशन मजबूत होता है."- अनिकेत कुमार, टॉपर, जेईई-एडवांस

ऐसे करें परीक्षा की तैयारी: अनिकेत ने कहा कि उनके जो यंगस्टर्स हैं जो जेईई की तैयारी कर रहे हैं उनसे यही कहेंगे कि पढ़ाई के दौरान अपने कांसेप्ट को क्लियर रखें. टेस्ट में भले नंबर कम आ रहे हो लेकिन खुद को डिमोटिवेट नहीं करें और जहां चूक हो रही है उसे दुरुस्त करें. इसके लिए विभिन्न टॉपिक के कॉन्सेप्ट को क्लियर करें क्योंकि कांसेप्ट क्लियर होंगे तो उसे टॉपिक से संबंधित हर प्रकार के सवाल आसानी से सॉल्व हो जाएंगे.

'एडवांस लेवल की टेस्ट सीरीज': इंफिनिटी लर्न श्री चैतन्य पटना के सेंटर हेड दीपक कुमार ने कहा पिछले साल पटना में यह सेंटर खुला और हैदराबाद सेंटर में जो कुछ सुविधा बच्चों को उपलब्ध कराई जाती है वह सभी सुविधाएं यहां बच्चों को दी गई. एडवांस लेवल की टेस्ट सीरीज चलाए गए और बच्चों को जहां दिक्कत हुई उसके लिए डाउट सेशन हुए.

"इसका फायदा बच्चों के रिजल्ट में दिख रहा है. यह गर्व की बात है कि बिहार के सेकंड स्टेट टॉपर जेईई-एडवांस में मेरे संस्थान से हैं और अनिकेत के उज्जवल भविष्य की हम कामना करते हैं. अनिकेत की इस उपलब्धि के लिए संस्थान ने उन्हें सम्मानित किया है."-दीपक कुमार,सेंटर हेड, इंफिनिटी लर्न श्री चैतन्य पटना

इसे भी पढ़ें- JEE Advance Result 2023: पटवा टोली के 44 छात्र छात्राओं ने IIT JEE Advance में लहराया परचम

JEE Advance में बिहार टॉपर अनिकेत कुमार (ETV Bharat)

पटना: जेईई-एडवांस में टॉप 100 में बिहार से ही दो छात्र हैं. ऐसे में रिजल्ट के अगले रोज आज सोमवार को शिक्षण संस्थान इंफिनिटी लर्न श्री चैतन्य पटना सेंटर पर अनिकेत कुमार और उनके पिता को सम्मानित किया गया. अनिकेत ने बताया कि 360 अंक की परीक्षा में वह 301 अंक लाकर सेकंड स्टेट टॉपर बने हैं.

जेईई-एडवांस में बिहार टॉपर बने अनिकेत: अनिकेत कुमार ने कहा कि वह कंप्यूटर साइंस में दिल्ली आईआईटी से इंजीनियरिंग करना चाहते हैं और इसी फील्ड में कैरियर बनाना चाहते हैं. वह सॉफ्टवेयर के क्षेत्र में काम करके देश के लिए कुछ करना चाहते हैं और सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी की दुनिया में भारत के रिवोल्यूशन का हिस्सा बनना चाहते हैं. उन्होंने बताया कि जितने घंटे क्लासरूम स्टडी करते थे, उससे अधिक घर पर सेल्फ स्टडी करते थे.

"पढ़ाई के साथ-साथ बीच में सप्ताह में किसी एक दिन खेलकूद भी खूब करता था. इंटरटेनमेंट को भी समय देता था क्योंकि अधिक दिनभर जेईई करते-करते एक समय दिमाग हैंग होने लगता है. इसके लिए रिफ्रेशमेंट जरूरी होता है. खेलकूद से लक्ष्य प्राप्त करने के लिए डेडीकेशन मजबूत होता है."- अनिकेत कुमार, टॉपर, जेईई-एडवांस

ऐसे करें परीक्षा की तैयारी: अनिकेत ने कहा कि उनके जो यंगस्टर्स हैं जो जेईई की तैयारी कर रहे हैं उनसे यही कहेंगे कि पढ़ाई के दौरान अपने कांसेप्ट को क्लियर रखें. टेस्ट में भले नंबर कम आ रहे हो लेकिन खुद को डिमोटिवेट नहीं करें और जहां चूक हो रही है उसे दुरुस्त करें. इसके लिए विभिन्न टॉपिक के कॉन्सेप्ट को क्लियर करें क्योंकि कांसेप्ट क्लियर होंगे तो उसे टॉपिक से संबंधित हर प्रकार के सवाल आसानी से सॉल्व हो जाएंगे.

'एडवांस लेवल की टेस्ट सीरीज': इंफिनिटी लर्न श्री चैतन्य पटना के सेंटर हेड दीपक कुमार ने कहा पिछले साल पटना में यह सेंटर खुला और हैदराबाद सेंटर में जो कुछ सुविधा बच्चों को उपलब्ध कराई जाती है वह सभी सुविधाएं यहां बच्चों को दी गई. एडवांस लेवल की टेस्ट सीरीज चलाए गए और बच्चों को जहां दिक्कत हुई उसके लिए डाउट सेशन हुए.

"इसका फायदा बच्चों के रिजल्ट में दिख रहा है. यह गर्व की बात है कि बिहार के सेकंड स्टेट टॉपर जेईई-एडवांस में मेरे संस्थान से हैं और अनिकेत के उज्जवल भविष्य की हम कामना करते हैं. अनिकेत की इस उपलब्धि के लिए संस्थान ने उन्हें सम्मानित किया है."-दीपक कुमार,सेंटर हेड, इंफिनिटी लर्न श्री चैतन्य पटना

इसे भी पढ़ें- JEE Advance Result 2023: पटवा टोली के 44 छात्र छात्राओं ने IIT JEE Advance में लहराया परचम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.