जमुई: बिहार में लोकसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने अपनी तैयारी कर ली है. सभी दलों में सीटों का बंटवारा लगभग तय माना जा रहा है. इस बीच जदयू एमएलसी ने सीट शेयरिंग को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने सीट शेयरिंग को सामान्य गणित बताया है.
शिल्पा भवन में आयोजित की गई बैठक: दरअसल, लोकसभा चुनाव बहुत पास आ गया है. जल्द ही आचारसंहिता भी लगने वाला है. चुनाव की तैयारी को लेकर एनडीए और l.N.D.I.A गठबंधन की विभिन्न पार्टियां अपने-अपने स्तर से बैठक और रैली इत्यादि कर रही है. ऐसे में बुधवार को जमुई के शिल्पा भवन में जदयू के व्यावसायिक प्रकोष्ठ की बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में विधान पार्षद सह व्यवसायिक प्रकोष्ठ के संयोजक ललन सर्राफ, जिलाध्यक्ष शैलेन्द्र महतो, व्यवसायिक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष मनोज कुमार उर्फ मंटू साव सहित कई प्रखंड और पंचायत स्तर के नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे.
सीएम नीतीश ने लिफाफे में नाम रख लिया है: वहीं, मौके पर मीडिया से बात करते हुए जदयू एमएलसी ललन सर्राफ ने कहा कि एनडीए में सीट शेयरिंग को लेकर कहीं कोई दिक्कत नहीं है. यह एक सामान्य गणित है. पिछले साल बिहार में 40 में से 39 सीटों पर एनडीए ने जीत हासिल की थी. पिछले बार भी जदयू ने 16 सीट जीता था. ऐसे में इस बार भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने केंडिडेट बनाकर सभी का नाम लिफाफे में रख लिया है. दिल्ली से भाजपा की लिस्ट तय होते ही घोषणा हो जाएगी. एनडीए गठबंधन में कुछ नए लोग जुड़े है.
"लोजपा का जदयू के साथ कोई गठबंधन नहीं है. ये बीजेपी की धटक दल है. बीजेपी को तय करना है कि उन्हें कितनी और कौन सी सीटें दी जाए. जदयू को 16 सीटों से मतलब है. हमारी पार्टी 16 सीटों पर ही लड़ेगी. हम लोग सीटों को एक्सचेंज कर सकते है, लेकिन कम पर लड़ने का कोई सवाल ही नहीं है." - ललन सर्राफ, जदयू एमएलसी
इसे भी पढ़े- NDA में सीट को लेकर पेंच, 2019 के मुकाबले दलों की संख्या दोगुनी, किसे करना पड़ेगा संतोष?