भागलपुर : क्या नीतीश कुमार फिर से पलटी मारेंगे? इस बात पर चर्चा तब शुरू हो गयी जब लालू यादव ने 'दरवाजा बंद' नहीं होने की बात पर जोर दिया. ऐसे में सवाल उठने लगा कि क्या बिहार में फिर से उठापटक की राजनीति होगी? जोड़-घटाव फिर से शुरू होगा. इसपर हर राजनेता अपनी तरह से प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
नीतीश अभी पलटी नहीं मारेंगे : इसी बीच हमेशा अपने बयानों और कारनामों से सुर्खियों में रहने वाले गोपालपुर के जेडीयू विधायक गोपाल मंडल ने एक नए बयान से सभी को चौंका दिया. नीतीश कुमार के फिर पलटी मारने वाले सवाल पर गोपाल मंडल ने कहा कि फिर से क्यों अभी जिसके साथ चल रहे हैं चलने दीजिए, अभी पलटी नहीं मारेंगे. अभी 2024 तक चलने दीजिये, आगे का देखा जाएगा.
''दरवाजा तो खुला ही रहता है. राजनीति में किसी का दरवाजा बंद नहीं रहता. जब जरूरत पड़ेगा जिसमें घुसना है घुस जाएगा.''- गोपाल मंडल, जदयू विधायक
नीतीश जगदानंद ने क्या कहा? : बता दें कि लालू यादव के बयान पर सीएम नीतीश कुमार ने कहा था कि 'उनके चक्कर में मत पड़िए.' वहीं आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने कहा कि, 'वापस आने पर नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री की कुर्सी नहीं मिलेगी.'
लालू-नीतीश की मुलाकात : इस चर्चा की सुगबुगाहट तब हुई जब सरकार से अलग होने के बाद लालू यादव और नीतीश कुमार विधानसभा में मिले. जिस गर्मजोशी से नीतीश कुमार ने 'बड़े भाई' का हाल जाना, बदले में लालू ने जो मुस्कुराया उससे राजनीतिक फिजा बदलने लगी. अगले दिन लालू ने दरवाजा खोल दिया. वैसे भी नीतीश कुमार राजनीति के सियासत की बिसात पर 'एक घर' हमेशा खाली रखते हैं. जरूरत पड़ने पर उसमें एंट्री लेते हैं.
किसान मेला का शुभारम्भ : दरअसल, तीन दिनों तक चलने वाले राज्य के सबसे लोकप्रिय किसान मेला का शुभारम्भ आज बिहार कृषि विश्वविद्यालय सबौर भागलपुर में हुआ. इस मेले का उद्घाटन बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने किया. इस कार्यक्रम में गोपाल मंडल भी पहुंचे थे.
ये भी पढ़ें :-
कल लालू ने खोल दिया नीतीश के लिए दरवाजा, आज जगदानंद सिंह ने कह दी ये बात
'खुला ही रहता है हमारा दरवाजा' महागठबंधन में नीतीश की वापसी को लेकर लालू यादव का बड़ा बयान
'भ्रष्टाचारियों के लिए दरवाजे बंद, सपना देखना बंद कर दीजिए' लालू यादव को बीजेपी का जवाब