पटना: जेडीयू ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए कैंपेन सॉन्ग लॉन्च कर गिया है. प्रदेश कार्यालय में 5 मिनट का वीडियो सॉन्ग लॉन्च किया गया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 2005 से लेकर अब तक बिहार में जो भी विकास के कार्य किए हैं, उन्हें 5 मिनट के सॉन्ग में पिरोया गया है. पार्टी दफ्तर में मंत्री विजय कुमार चौधरी, राज्यसभा सांसद संजय झा, मंत्री अशोक चौधरी और अन्य नेताओं ने वीडियो सॉन्ग को लॉन्च किया है, जिसमें टाइटल दिया गया है 'बढ़ बढ़ हो बढ़ बढ़ हो नीतीश कुमार'
जेडीयू ने लॉन्च किया कैंपेन सॉन्ग: इस वीडियो सॉन्ग लॉन्च के साथ ही आज एलईडी वाले वाहनों को भी रवाना किया गया है, जिसमें यह सॉन्ग बजेगा. पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने इसे हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है. एलईडी युक्त वहान पूरे बिहार में घूमेगा और नीतीश कुमार के विकास कार्यों को लेकर तैयार किए गए इस सॉन्ग के माध्यम से जेडीयू का प्रचार करेगा.
नीतीश सरकार की उलब्धियों का बखान: वीडियो सॉन्ग में जेडीयू की तरफ से दिखाने की कोशिश की गई है कि बिहार जब नीतीश कुमार को मिला था, तब क्या था और किस प्रकार से बिहार का विकास किया गया. चाहे वह सड़क निर्माण के क्षेत्र में हो, शिक्षा के क्षेत्र में हो, स्वास्थ्य के क्षेत्र में हो या फिर रोजगार और कृषि के क्षेत्र में हो. हर क्षेत्र में नीतीश कुमार ने बिहार की तरक्की की है और कानून व्यवस्था को लेकर बिहार को बदला है.
इससे पहले 'नीतिशे कुमार' काफी हिट: सॉन्ग के माध्यम से जनता के बीच तमाम बातों को ले जाने की कोशिश है. यह सॉन्ग जेडीयू का होम प्रोडक्शन में तैयार हुआ है. बिहार के लोगों के माध्यम से ही इसे तैयार किया गया है. इससे पहले भी 'नीतिशे कुमार' खूब चर्चा में रहा है, जिसे प्रशांत किशोर ने तैयार किया था लेकिन इस बार जेडीयू ने अपना सॉन्ग तैयार किया है.
ये भी पढ़ें: