ETV Bharat / state

राजधानी में कम दरों पर जेडीए दे रहा जमीन, तीन आवासीय योजना में अब तक 67 हजार लोगों ने दिखाई रुचि - JDA HOUSING SCHEMES

जयपुर में जेडीए की अटल विहार, गोविंद विहार और पटेल नगर योजनाओं के लिए 67,000 से ज्यादा आवेदन आए.

JDA आवासीय योजना
JDA आवासीय योजना (ETV Bharat File Photo)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 17, 2025, 10:43 PM IST

जयपुर : राजधानी में कम दरों पर जमीन खरीदने का सपना देख रहे लोगों के लिए जयपुर विकास प्राधिकरण (जेडीए) ने तीन नई आवासीय योजनाओं की घोषणा की है. इन योजनाओं में अटल विहार, गोविंद विहार और पटेल नगर शामिल हैं. इन योजनाओं के लिए अब तक करीब 67,000 आवेदन प्राप्त हो चुके हैं, जिनमें सबसे अधिक आवेदन गोविंद विहार योजना के लिए आए हैं. यहां 34,941 आवेदन दर्ज किए गए हैं. वहीं, पटेल नगर आवासीय योजना के लिए महज चार दिनों में 1,890 आवेदन किए जा चुके हैं.

जयपुर विकास आयुक्त आनंदी के अनुसार अटल विहार आवासीय योजना जोन-12 में कालवाड़ रोड पर स्थित है. इसकी आरक्षित दर 14,000 रुपए है. गोविंद विहार आवासीय योजना जोन-10 में गोविंदपुरा-रोपाडा के पास स्थित है. इसकी आरक्षित दर 18,000 रुपए है. इसी तरह पटेल नगर आवासीय योजना भी जोन-10 में खोरी-रोपाडा क्षेत्र में स्थित है. इसकी आरक्षित दर 18,000 रुपए निर्धारित की गई है. अटल विहार योजना में अब तक 30,110 आवेदन प्राप्त हुए हैं, जबकि गोविंद विहार योजना में 34,941 आवेदन आए हैं. पटेल नगर योजना में 1,890 आवेदन किए गए हैं. इन योजनाओं में विभिन्न आकार के भूखंड उपलब्ध हैं, जिनकी संख्या और आकार इस प्रकार हैं.

इसे भी पढ़ें- जयपुर में जेडीए की इस आवासीय योजना के लिए आवेदन शुरू, 24 जनवरी है अंतिम तिथि

अटल विहार आवासीय योजना

  • 45 वर्ग मीटर तक के भूखंड- 43
  • 46-75 वर्ग मीटर तक के भूखंड- 99
  • 76-120 वर्ग मीटर तक के भूखंड- 11
  • 121-220 वर्ग मीटर तक के भूखंड- 96
  • 220 वर्ग मीटर से अधिक भूखंड- 35

गोविंद विहार आवासीय योजना

  • 45 वर्ग मीटर तक के भूखंड- 34
  • 46-75 वर्ग मीटर तक के भूखंड- 55
  • 121-220 वर्ग मीटर तक के भूखंड- 48
  • 220 वर्ग मीटर से अधिक भूखंड- 65

पटेल नगर आवासीय योजना

  • 76-120 वर्ग मीटर तक के भूखंड- 138
  • 121-220 वर्ग मीटर तक के भूखंड- 132

इन योजनाओं के लिए आवेदन की अंतिम तिथि अटल विहार और गोविंद विहार के लिए 7 फरवरी है, जबकि पटेल नगर योजना के लिए आवेदन की आखिरी तिथि 13 फरवरी तय की गई है. इच्छुक व्यक्ति इन योजनाओं के लिए आवेदन जयपुर विकास प्राधिकरण की वेबसाइट www.jda.rajasthan.gov.in पर जाकर कर सकते हैं या ई-मित्र कियोस्क केंद्रों से भी संपर्क कर सकते हैं.

जयपुर : राजधानी में कम दरों पर जमीन खरीदने का सपना देख रहे लोगों के लिए जयपुर विकास प्राधिकरण (जेडीए) ने तीन नई आवासीय योजनाओं की घोषणा की है. इन योजनाओं में अटल विहार, गोविंद विहार और पटेल नगर शामिल हैं. इन योजनाओं के लिए अब तक करीब 67,000 आवेदन प्राप्त हो चुके हैं, जिनमें सबसे अधिक आवेदन गोविंद विहार योजना के लिए आए हैं. यहां 34,941 आवेदन दर्ज किए गए हैं. वहीं, पटेल नगर आवासीय योजना के लिए महज चार दिनों में 1,890 आवेदन किए जा चुके हैं.

जयपुर विकास आयुक्त आनंदी के अनुसार अटल विहार आवासीय योजना जोन-12 में कालवाड़ रोड पर स्थित है. इसकी आरक्षित दर 14,000 रुपए है. गोविंद विहार आवासीय योजना जोन-10 में गोविंदपुरा-रोपाडा के पास स्थित है. इसकी आरक्षित दर 18,000 रुपए है. इसी तरह पटेल नगर आवासीय योजना भी जोन-10 में खोरी-रोपाडा क्षेत्र में स्थित है. इसकी आरक्षित दर 18,000 रुपए निर्धारित की गई है. अटल विहार योजना में अब तक 30,110 आवेदन प्राप्त हुए हैं, जबकि गोविंद विहार योजना में 34,941 आवेदन आए हैं. पटेल नगर योजना में 1,890 आवेदन किए गए हैं. इन योजनाओं में विभिन्न आकार के भूखंड उपलब्ध हैं, जिनकी संख्या और आकार इस प्रकार हैं.

इसे भी पढ़ें- जयपुर में जेडीए की इस आवासीय योजना के लिए आवेदन शुरू, 24 जनवरी है अंतिम तिथि

अटल विहार आवासीय योजना

  • 45 वर्ग मीटर तक के भूखंड- 43
  • 46-75 वर्ग मीटर तक के भूखंड- 99
  • 76-120 वर्ग मीटर तक के भूखंड- 11
  • 121-220 वर्ग मीटर तक के भूखंड- 96
  • 220 वर्ग मीटर से अधिक भूखंड- 35

गोविंद विहार आवासीय योजना

  • 45 वर्ग मीटर तक के भूखंड- 34
  • 46-75 वर्ग मीटर तक के भूखंड- 55
  • 121-220 वर्ग मीटर तक के भूखंड- 48
  • 220 वर्ग मीटर से अधिक भूखंड- 65

पटेल नगर आवासीय योजना

  • 76-120 वर्ग मीटर तक के भूखंड- 138
  • 121-220 वर्ग मीटर तक के भूखंड- 132

इन योजनाओं के लिए आवेदन की अंतिम तिथि अटल विहार और गोविंद विहार के लिए 7 फरवरी है, जबकि पटेल नगर योजना के लिए आवेदन की आखिरी तिथि 13 फरवरी तय की गई है. इच्छुक व्यक्ति इन योजनाओं के लिए आवेदन जयपुर विकास प्राधिकरण की वेबसाइट www.jda.rajasthan.gov.in पर जाकर कर सकते हैं या ई-मित्र कियोस्क केंद्रों से भी संपर्क कर सकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.