ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़ में जौहर श्रद्धांजलि समारोह 5 अप्रैल को, डिप्टी सीएम दीया कुमारी होंगी मुख्य अतिथि - Jauhar Tribute Ceremony - JAUHAR TRIBUTE CEREMONY

जौहर स्मृति संस्थान की ओर से जौहर श्रद्धांजलि समारोह 3 अप्रैल से शुरू होगा. मुख्य कार्यक्रम 5 अप्रैल को होगा, जिसमें उप मुख्यमंत्री दीया कुमार मुख्य अतिथि होंगी.

Jauhar Tribute Ceremony in chittorgarh
जौहर श्रद्धांजलि समारोह 5 अप्रैल को
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 31, 2024, 4:02 PM IST

Updated : Mar 31, 2024, 4:46 PM IST

जौहर श्रद्धांजलि समारोह 5 अप्रैल को

चित्तौड़गढ़. जौहर श्रद्धांजलि समारोह का आगाज 3 अप्रैल को परंपरागत खेलकूद प्रतियोगिताओं से होगा. मुख्य कार्यक्रम 5 अप्रैल को रखा गया है. कार्यक्रम की मुख्य अतिथि उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी होंगी जबकि अध्यक्षता राज परिवार के सदस्य नाथद्वारा विधायक विश्व राज सिंह करेंगे.

आयोजक संस्था जौहर स्मृति संस्थान के अध्यक्ष राव नरेंद्र सिंह बिजयपुर द्वारा रविवार को जौहर भवन में आयोजित प्रेस वार्ता में उन्होंने बताया कि समारोह में मध्य प्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, कर्नाटक, बिहार सहित देश के विभिन्न हिस्सों से राजपूत समाज के लोग शामिल होते हैं. संस्थान के महामंत्री तेजपाल सिंह शक्तावत ने बताया कि जौहर श्रद्धांजलि समारोह से लोगों को जोड़ने के लिए शहर के विभिन्न सामाजिक संगठनों को भी आमंत्रित किया गया.

पढ़ें: चित्तौड़गढ़: 1981 के बाद पहली बार वीरांगनाओं को बिना शोभायात्रा की दी गई श्रद्धांजलि

तीन दिवसीय श्रद्धांजलि समारोह का आगाज 3 अप्रैल को सुबह इंदिरा गांधी स्टेडियम में परंपरागत खेल तीरंदाजी, घुड़सवारी प्रतियोगिता के साथ होगा. शाम को सुभाष चौक में विशाल कवि सम्मेलन रखा गया है जिसमें सुविख्यात कवि जानी बैरागी की रचनाएं भी सुनने को मिलेंगी. अगले दिन 4 अप्रैल को खेलकूद प्रतियोगिता का समापन होगा और रात्रि को जौहर भवन में सांस्कृतिक कार्यक्रम रहेगा. महामंत्री के अनुसार मुख्य कार्यक्रम 5 अप्रैल को होगा. इसके तहत सुबह 8 बजे राजपूत छात्रावास से विशाल शोभायात्रा रवाना होगी. इसमें राणा पूंजा सहित विभिन्न वीर योद्धाओं और महापुरुषों की झांकियां शामिल होंगी.

पढ़ें: चित्तौड़गढ़ दुर्ग पर आयोजित हुआ साका और जौहर स्मरण कार्यक्रम, वीरांगनाओं और शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि

वहीं मसक बैंड, पुलिस बैंड के साथ मांडलगढ़ का प्रसिद्ध गैर नृत्य मुख्य आकर्षण का केंद्र होगा. उन्होंने बताया कि शोभायात्रा कलेक्ट्रेट, सुभाष चौक, मिठाई गली होते हुए दुर्ग पर पहुंचेगी जहां जौहर श्रद्धांजलि स्थल पर श्रद्धासुमन अर्पित किए जाएंगे. बाद में फतेह प्रकाश महल में सभा होगी. जिसकी मुख्य अतिथि प्रदेश की उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी होंगी. कार्यक्रम की अध्यक्षता मेवाड़ राजघराने के सदस्य विश्वराज सिंह करेंगे जबकि विशिष्ट अतिथि स्थानीय विधायक चंद्रभान सिंह आक्या, शिव विधायक रविंद्र सिंह आदि होंगे.

जौहर श्रद्धांजलि समारोह 5 अप्रैल को

चित्तौड़गढ़. जौहर श्रद्धांजलि समारोह का आगाज 3 अप्रैल को परंपरागत खेलकूद प्रतियोगिताओं से होगा. मुख्य कार्यक्रम 5 अप्रैल को रखा गया है. कार्यक्रम की मुख्य अतिथि उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी होंगी जबकि अध्यक्षता राज परिवार के सदस्य नाथद्वारा विधायक विश्व राज सिंह करेंगे.

आयोजक संस्था जौहर स्मृति संस्थान के अध्यक्ष राव नरेंद्र सिंह बिजयपुर द्वारा रविवार को जौहर भवन में आयोजित प्रेस वार्ता में उन्होंने बताया कि समारोह में मध्य प्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, कर्नाटक, बिहार सहित देश के विभिन्न हिस्सों से राजपूत समाज के लोग शामिल होते हैं. संस्थान के महामंत्री तेजपाल सिंह शक्तावत ने बताया कि जौहर श्रद्धांजलि समारोह से लोगों को जोड़ने के लिए शहर के विभिन्न सामाजिक संगठनों को भी आमंत्रित किया गया.

पढ़ें: चित्तौड़गढ़: 1981 के बाद पहली बार वीरांगनाओं को बिना शोभायात्रा की दी गई श्रद्धांजलि

तीन दिवसीय श्रद्धांजलि समारोह का आगाज 3 अप्रैल को सुबह इंदिरा गांधी स्टेडियम में परंपरागत खेल तीरंदाजी, घुड़सवारी प्रतियोगिता के साथ होगा. शाम को सुभाष चौक में विशाल कवि सम्मेलन रखा गया है जिसमें सुविख्यात कवि जानी बैरागी की रचनाएं भी सुनने को मिलेंगी. अगले दिन 4 अप्रैल को खेलकूद प्रतियोगिता का समापन होगा और रात्रि को जौहर भवन में सांस्कृतिक कार्यक्रम रहेगा. महामंत्री के अनुसार मुख्य कार्यक्रम 5 अप्रैल को होगा. इसके तहत सुबह 8 बजे राजपूत छात्रावास से विशाल शोभायात्रा रवाना होगी. इसमें राणा पूंजा सहित विभिन्न वीर योद्धाओं और महापुरुषों की झांकियां शामिल होंगी.

पढ़ें: चित्तौड़गढ़ दुर्ग पर आयोजित हुआ साका और जौहर स्मरण कार्यक्रम, वीरांगनाओं और शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि

वहीं मसक बैंड, पुलिस बैंड के साथ मांडलगढ़ का प्रसिद्ध गैर नृत्य मुख्य आकर्षण का केंद्र होगा. उन्होंने बताया कि शोभायात्रा कलेक्ट्रेट, सुभाष चौक, मिठाई गली होते हुए दुर्ग पर पहुंचेगी जहां जौहर श्रद्धांजलि स्थल पर श्रद्धासुमन अर्पित किए जाएंगे. बाद में फतेह प्रकाश महल में सभा होगी. जिसकी मुख्य अतिथि प्रदेश की उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी होंगी. कार्यक्रम की अध्यक्षता मेवाड़ राजघराने के सदस्य विश्वराज सिंह करेंगे जबकि विशिष्ट अतिथि स्थानीय विधायक चंद्रभान सिंह आक्या, शिव विधायक रविंद्र सिंह आदि होंगे.

Last Updated : Mar 31, 2024, 4:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.