पूर्णिया: जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि पूर्णिया में महागठबंधन मतलब पप्पू यादव है. जाप सुप्रीमो ने कहा कि वह शुरू से महागठबंधन के साथ हैं, कांग्रेस के साथ हमेशा खड़े हैं. हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि अगर उनकी बिहार और कोशी, सीमांचल को लेकर कुछ मांगें मान ली जाएंगी तो वे राजनीति छोड़ देंगे.
जाप सुप्रीमो ने पूर्णिया सीट पर ठोका दावा: पप्पू यादव ने साल 2009 में हुए चुनाव का जिक्र करते हुए कहा कि उनकी मां शांति देवी निर्दलीय कांग्रेस के समर्थन से पूर्णिया लोकसभा सीट से चुनाव लड़ी थी, लेकिन कुछ ही वोट से हारी थी. लेकिन पूर्णिया की जनता ने साथ दिया. जिसके बाद यहां से पप्पू सिंह कांग्रेस से चुनाव लड़े थे और जीते थे. पूर्णिया हमेशा से कांग्रेस की सीट रही है.
'महागठंधन के साथ हूं मैं'- पप्पू यादव: पप्पू यादव ने कहा कि वो महागठबंधन के साथ हैं, लेकिन अब महागठबंधन को तय करना है कि वो क्या करना चाहती है. उन्होंने कहा कि वह कांग्रेस और महागठबंधन की विचारधारा के साथ पूर्णत: हैं, और संविधान बचाने के लिए हमेशा खड़े भी रहेंगे.
"महागठबंधन मतलब पप्पू यादव. कांग्रेस की विचारधारा पर कांग्रेस और महागठबंधन के साथ हैं. देश और संविधान बचाने के लिए हमेशा कांग्रेस के साथ खड़े रहेंगे. कांग्रेस की आइडियोलॉजी देश के 130 करोड़ लोगों की आवाज और बाबा साहब अंबेडकर के संविधान की मूल ताकत है."- पप्पू यादव, जाप सुप्रीमो
'बीजेपी को चुनाव नहीं जीतने देंगे': महागठबंधन में बड़ी पार्टी लालू यादव, तेजस्वी या फिर माले के लोग पप्पू यादव की छोटी पार्टी को स्वीकार करेंगे तो उन्हें खुशी होगी. सीमांचल और कोशी की ताकत बढ़ेगी. उन्होंने कहा कि इसमें वो कोई बारगेनिंग नहीं करेंगे. गिलहरी की तरह अपनी पूरी ताकत झोंक देंगे और सीमांचल, कोशी में उनकी राजनीतिक हैसियत से बीजेपी चुनाव नहीं जीतेगी.
पीएम मोदी पर साधा निशाना: जाप सुप्रीमो ने पीएम मोदी और भाजपा पर हमला करते हुए कहा कि 'जनता ने इस बार मन बना लिया है, कि उन्हें गरीबी खत्म करनी है, उन्हें विकास चाहिए. नरेंद्र मोदी 1000-2000 करोड़ की बात करते हैं, लेकिन मेरे पास उनकी पोथी है कि मैनें कोशी और सीमांचल के क्या-क्या मांगा और कितना मिला. कोशी, सीमांचल की मानसिकता से हमारी विचारधारा मिलती है.'
'BJP ने इन मांगो को किया पूरा तो राजनीति छोड़ देंगे': पप्पू यादव ने कहा कि चुनाव लड़ना उनका मकसद नहीं है, उनका मकसद बिहार को विशेष राज्य का दर्जा और विशेष पैकेज दिलवाना है. सीमांचल आर कोशी में सरकार 10 मक्का फैक्ट्री, 10 मखाना फैक्ट्री, 5 फूड प्रोसेसिंग, दो दूध उत्पादक, एक चाय बागान की फैक्ट्री और सीमांचल के लोगों को बाढ़ से निजात दिलाने के लिए हाइडेम का होना जरूरी है. कहा कि 'अगर ये मांग पूरी हो जाए तो मुझे कोई दल नहीं चाहिए, मैं राजनीति छोड़ दूंगा'.
महागठबंधन में जाने को बेकरार पप्पू यादव: बहरहाल लोकसभा चुनाव के नजदीक आते ही हर पार्टी अपने-अपने नेता को चुनावी मैदान में उतारते दिखती है, मगर इस बार सभी पार्टी साइलेंट बैठी हुई है. वहीं पप्पू यादव पूर्णिया लोकसभा चुनाव की तैयारी में लग चुके हैं. यहां प्रेस वार्ता में महागठबंधन से चुनाव लड़ने के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि अगर महागठबंधन उनके पार्टी को स्वीकारेगी तो वह महागठबंधन के बैनर तले चुनाव लड़ने को तैयार है. अब देखना होगा महागठबंधन इस पर क्या निर्णय लेता है.
ये भी पढ़ें: पप्पू यादव ने पूर्णिाया सीट पर ठोंकी दावेदारी, कहा- 'महागठबंधन की तरफ से लड़ना चाहता हूं MP चुनाव'
ये भी पढ़ें: Bihar Politics: 'चुनाव के समय में ही ओवैसी को क्यों याद आते हैं सीमांचल के लोग', पप्पू यादव के सवाल