मथुरा: अपने नटखट कन्हैया का जन्मोत्सव को लेकर चारों तरफ खुशियों का माहौल है. कृष्ण की नगरी में चारों तरफ रंग बिरंगी लाइट लगी हुई है. इसके साथ ही प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय दौरे और श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व मनाने के लिए आज मथुरा पहुंच रहे हैं. सीएम के आगमन को लेकर जिला प्रशासन पूरी तैयारी कर चुका है. सीएम बृजवासियों को श्री कृष्ण जन्मोत्सव के मौके पर 583 करोड की 138 परियोजनाओं का लोकार्पण शिलान्यास करेंगे. 26 अगस्त को सीएम श्री कृष्ण जन्मभूमि दर्शन करने जाएंगे.
सीएम बृजवासियों को देंगे सौगात: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व मनाने के लिए 25 अगस्त की शाम को मथुरा पहुंच रहे हैं. श्री कृष्ण जन्मोत्सव के मौके पर ब्रजवासियों को सीएम 583 करोड़ रुपए की 138 परियोजनाओं का लोकार्पण ओर शिलान्यास करेंगे. जिसमें प्रमुख है बरसाना में रोप वे, यमुना नदी में क्रूज, पच्चजन्य पेक्षागृह, वृंदावन लक्ष्मण शहीद स्मारक पेक्षागृह, मल्टीलेवल पार्किंग, गोवर्धन तहसील भवन, बरसाना कोसी गोवर्धन मार्ग का परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया जाएगा.
सीएम का मिनट टू मिनट कार्यक्रम: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का मथुरा आगमन कार्यक्रम आने के बाद जिला प्रशासन पूरी तरह से तैयारी में जुटा हुआ है. 25 अगस्त शाम 5:40 पर मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु चिकित्सालय वेटरनरी विश्वविद्यालय परिसर में उतरेगा शाम 5:55 पर डेंपियन नगर में स्थित पांचजन्य ऑडिटोरियम का उद्घाटन करेंगे. ऑडिटोरियम में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे. 26 अगस्त को मुख्यमंत्री श्री कृष्ण जन्मभूमि दर्शन करने के लिए सुबह 9:15 पर मंदिर पहुंचेंगे. जन्माष्टमी महोत्सव संबोधन भी देंगे. सुबह 10:15 पर सीएम का काफिला वेटरनरी विश्वविद्यालय के लिए रवाना होगा. 10:30 पर मुख्यमंत्री आगरा के लिए रवाना होंगे.
रूट डायवर्जन: लक्ष्मीनगर चौराहे से सभी प्रकार के भारी कॉमर्शियल वाहन रोडवेज बस टैंक चौराहे की ओर प्रतिबन्धित रहेगे ये वाहन गोकुल वैराज होते हुए अपने गन्तव्य को जायेंगे.थाना हाइवे कट से धौली प्याऊ की ओर सभी प्रकार के भारी वाहन कॉमर्शियल वाहन प्रतिबन्धित रहेगें. ये वाहन एनएच-19 होकर अपने गन्तव्य को जायेगे. गोवर्धन चौराहा मन्डी चौराहा से सभी प्रकार के भारी वाहन कॉमर्शियल वाहन तथा रोडवेज बस प्रतिबन्धित रहेगी. रोडवेज बस मालगोदाम रेलवे की खाली भूमि तक आयेगी तथा वही से वापस अपने गन्तव्य को जायेगी.
मसानी चौराहे से डीग गेट की ओर सभी प्रकार के भारी वाहन/कॉमर्शियल वाहन प्रतिबन्धित रहेंगे. गोकुल रेस्टोरेन्ट से मसानी की ओर सभी प्रकार के भारी वाहन कॉमर्शियल वाहन प्रतिबन्धित रहेगे ये वाहन एनएच-19 होकर अपने गन्तव्य को जायेगे.गोकुल वैराज मोड तिराहा से पुलिस लाइन की ओर सभी प्रकार के भारी वाहन कॉमर्शियल वाहन प्रतिबन्धित रहेगे ये वाहन टाउनशिप होकर अपने गन्तव्य को जायेगे.सदर रामलीला ग्राउण्ड से एनसीसी तिराहे की ओर सभी आटो टैम्पो ई-रिक्शा ट्रैक्टर कार वीआईपी मूवमेन्ट के समय पूरी प्रतिबन्धित रहेगे.