प्रयागराज : अमृत स्नान के सपना लेकर महाकुंभ पहुंचीं Apple के सह-संस्थापक स्व. स्टीव जॉब्स की पत्नी लॉरेन पॉवेल की अचानक तबीयत बिगड़ गई. लॉरेन पावेल ने अपने गुरु स्वामी कैलाशा नंद गिरि के साथ अमृत स्नान के लिए जाने की इच्छा जाहिर की थी. बताया गया कि लॉरेन पावेल ने कभी इतनी भीड़ नहीं देखी थी. लिहाजा महाकुंभ में पहुंचते ही उनकी तबीयत खराब हो गई. इसके चलते अमृत स्नान करने की उनकी हसरत अधूरी रह गई.
13 जनवरी को शुरू किया 10 दिन का कल्पवास: प्रयागराज में 13 जनवरी से महाकुंभ 2025 की शुरुआत हो चुकी है. 13 जनवरी को पौष पूर्णिमा का पहला स्नान हुआ है. 14 जनवरी को मकर संक्रांति के दिन पहले अमृत स्नान चल रहा है. सभी 13 अखाड़े लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं के साथ अमृत स्नान करने पहुंचे. देश दुनिया से आने वाले विदेशी श्रद्धालु भी अपने-अपने गुरुओं के साथ अमृत स्नान में भाग ले रहे हैं.
स्टीव जॉब्स की पत्नी लॉरेन पावेल भी कैलशानंद गिरि के अखाड़े में आकर रुकी हैं. वह 10 दिन का कल्पवास 13 जनवरी से शुरू कर चुकी हैं. मकर संक्रांति के दिन लॉरेन पावेल को कैलशानंद गिरि के साथ अमृत स्नान के लिए जाना था, लेकिन जब उन्होंने इतनी भीड़ देखी तो घबरा गईं और उनकी तबीयत खराब हो गई. उन्हें महाकुंभ नगर आने के बाद एलर्जी की शिकायत हो गई है .
लॉरेन अब कमला हो गईं, गोत्र बदला: कैलाशनंद गिरि ने लॉरेन पॉवेल को अभी हाल ही में अपना शिष्य बनाया है और अपना गोत्र दिया है. उनका नाम लॉरेन पॉवेल से बदलकर कमला रख दिया है. कैलाशनंद गिरि ने मीडिया से बातचीत में जानकारी दी कि लॉरेन पावेल मेरे शिविर में आराम कर रही हैं. उन्हें भीड़ से एलर्जी हो गई है. लॉरेन पॉवेल ने बताया है कि वह इससे पहले कभी इतनी भीड़ वाली जगहों पर नहीं गईं. लिहाजा असहज महसूस कर रही हैं. लॉरेन बहुत ही सरल स्वभाव की हैं.
लॉरेन ने काशी विश्वनाथ के किए थे दर्शन: लॉरेन ने काशी विश्वनाथमंदिर में जाकर अपने गुरु स्वामी कैलाशानंद के साथ अभी हाल ही में भगवान भोलेनाथ के दर्शन पूजन किए थे. इसके बाद कुंभनगर 12 जनवरी को पहुंचीं. उन्होंने 29 जनवरी तक महाकुंभ के मेले में रुकने की इच्छा जताई थी. फिलहाल वह 15 जनवरी तक निरंजनी अखाड़ा के शिविर में ही रुकेंगी. उन्हें डॉक्टरों की टीम देख रही है. 20 जनवरी को अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए अमेरिका रवाना हो जाएंगीं.