फिरोजाबाद : जिले के लिए अच्छी खबर है. योगी आदित्यनाथ सरकार उद्योग को बढ़ावा देने के मकसद से फिरोजाबाद में एक बड़ा औद्योगिक एरिया डेवलप करने जा रही है. 19 जनवरी को सरकार के पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह यहां डवलपमेंट की आधारशिला रखेंगे.
यूपी में इंडस्ट्रीज को बढ़ावा देना योगी सरकार की शीर्ष प्राथमिकताओं में एक है. उद्योगों को बढ़ावा मिलने से बेरोजगारी की समस्या भी खत्म होगी. इसी के तहत औद्योगिक शहर और कांच की नगरी के नाम से मशहूर फिरोजाबाद में उद्योग विभाग एक और औद्योगिक एरिया विकसित करने जा रहा है. राजस्व विभाग ने ग्राम पंचायत की 100 बीघा जमीन को उद्योग विभाग के नाम कर दिया है. इसी 100 बीघा जमीन पर इंडस्ट्रीयल एरिया विकसित किया जाएगा.
उपायुक्त इंडस्ट्रीज संध्या यादव और टूंडला के उपजिलाधिकारी गजेन्द्र सिंह ने बताया कि यह औद्योगिक एरिया टूंडला तहसील के रूधऊ मुस्तकिल गांव में डेवलप किया जा रहा है. 19 जनवरी को यूपी सरकार के टूरिज्म मिनिस्टर जयवीर सिंह इस औद्योगिक क्षेत्र के विकास का औपचारिक शुभारंभ भूमिपूजन कर करेंगे. विकसित की गई भूमि को जरूरत के हिसाब से इंडस्ट्रीज लगाने के इच्छुक उद्यमियों को दी जाएगी.
बता दें कि फिरोजाबाद में दो स्थानों पर मिनी औद्योगिक पार्क सरकार विकसित करा रही है, जिनमें एक स्थान तो टूंडला का रूधऊ मुस्तकिल गांव है, जबकि दूसरा सिरसागंज तहसील इलाके का उरावर हस्तरफ गांव है. उरावर हस्तरफ गांव में पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह 4 जनवरी को औद्योगिक विकास कार्यों का भूमिपूजन कर औपचारिक शुभारंभ कर चुके है.