पटनाः राजधानी पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में 3 मार्च को महागठबंधन की जन विश्वास रैली होगी. राजद समेत तमाम घटक दल शामिल होगी. रैली की तैयारी जोरों पर चल रही है. जापानी तकनीकी का टेंट बनाया जा रहा है. साथ ही साथ कई मंच भी तैयार किए गए हैं, जिससे महागठबंधन के तमाम दिग्गज नेता सभा को संबोधित करेंगे. महागठबंधन के द्वारा 10 लाख लोगों के रैली में आने की संभावना जतायी गई है. कांग्रेस नेता कृपानाथ पाठक ने रैली स्थल का जायजा लिया.
"तैयारियां जोरों पर है. 3 मार्च को तमाम पार्टियों के अध्यक्ष मौजूद रहेंगे. साथ-साथ राहुल गांधी भी इस रैली में शिरकत करेंगे. बड़ी संख्या में समर्थकों के आने की उम्मीद है. पूरा गांधी मैदान भर जाएगा."- कृपानाथ पाठक, कांग्रेस नेता
तेजस्वी ने की जन विश्वास यात्राः बिहार में महागठबंधन सरकार समाप्त होने और एनडीए सरकार के गठन के बाद से राजनीति गरमायी हुई है. पटना में महागठबंधन जन विश्वास रैली करने वाली है. रैली में लोगों का शामिल होने का न्योता देने के लिए पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने जन विश्वास यात्रा किया. रैली को लेकर पूरे गांधी मैदान को अच्छी तरीके से सजाया गया है. जगह-जगह बैरिकेडिंग की गई है. सुरक्षा व्यवस्था के व्यापक इंतजाम किए गए हैं. बड़ी संख्या में सूबे के कोने-कोने से लोगों के पहुंचने की उम्मीद है.
इसे भी पढ़ेंः 'बिहार की जनता ने बदलाव का मन बना लिया है', बोले मनोज झा- तेजस्वी की यात्रा में भारी भीड़ इस बात का संकेत
इसे भी पढ़ेंः जन विश्वास यात्रा का दूसरा चरण, मधुबनी में रोड शो करेंगे तेजस्वी, कार्यकर्ताओं में उत्साह
इसे भी पढ़ेंः 'खत्म हुआ मुख्यमंत्री का इकबाल', तेजस्वी ने नीतीश पर कसा तंज, कैबिनेट विस्तार नहीं होने पर उठाए सवाल