ETV Bharat / state

भगत की कोठी स्टेशन पर खुलेगा प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र, पीएम मोदी करेंगे लोकार्पण - Jan Aushadhi Kendra inauguration

उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल में विभिन्न रेल परियोजनाओं का वर्चुअल लोकार्पण व शिलान्यास पीएम मोदी 12 फरवरी को करेंगे. इस दौरान पीएम भगत की कोठी रेलवे स्टेशन पर औषधि केंद्र का लोकार्पण भी करेंगे.

Jan Aushadhi Kendra inauguration
प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र का लोकार्पण
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 10, 2024, 10:36 PM IST

पीएम जन औषधि केंद्र सहित कई योजनाओं का पीएम करेंगे लोकार्पण व​ शिलान्यास

जोधपुर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 फरवरी को उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल को विभिन्न रेल परियोजनाओं की सौगात देंगे व वर्चुअल माध्यम से अनेक परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे. जोधपुर डीआरएम पंकज कुमार सिंह ने रविवार को पत्रकारों से बातचीत में बताया कि प्रधानमंत्री मोदी 12 फरवरी को वर्चुअल माध्यम से जोड़ने के बाद राष्ट्र को विभिन्न रेल परियोजनाओं की सौगात देंगे. जिसमें जोधपुर मंडल की अनेक विकास परियोजनाएं हैं.

उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री वर्चुअल माध्यम से भगत की कोठी रेलवे स्टेशन पर उत्तर पश्चिम रेलवे जोन के पहले प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र का लोकार्पण करेंगे. साथ ही भगत की कोठी रेलवे स्टेशन पर एक स्टेशन एक उत्पाद योजना के तहत कियोस्क का भी उद्घाटन करेंगे. रेल वर्कशॉप के आधुनिकीकरण का लोकार्पण करने के साथ ही जोधपुर मंडल के विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर एक स्टेशन एक उत्पाद योजना के 11 कियोस्क का वर्चुअल माध्यम से लोकार्पण करेंगे.

पढ़ें: जन औषधि दिवस : यहां पर सस्ती दवाएं होती हैं उपलब्ध, इसके बारे में जरूर जानकारी रखें

इनके अलावा प्रधानमंत्री गति शक्ति विजन के तहत मूंडवा में अंबुजा सीमेंट, केरला (पाली) में नायरा एनर्जी लिमिटेड और जैसलमेर के सोनू में वंडर सीमेंट के स्थापित मल्टी मॉडल कार्गो टर्मिनल लोकार्पण एवं फुलेरा राईकाबाग रेल मार्ग दोहरीकरण की परियोजना के तहत फुलेरा-डेगाना रेल मार्ग दोहरीकरण कार्य राष्ट्र को समर्पित करेंगे. साथ ही जैसलमेर में लगभग 54 करोड़ की लागत से बनने वाले वॉशिंग लाइन व फिट लाइन का भी शिलान्यास करेंगे. लोकार्पण शिलान्यास से जुड़े स्थानों पर होने वाले समारोह में स्थानीय जन प्रतिनिधि व आम नागरिक शामिल रहेंगे तथा वहां रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे.

पीएम जन औषधि केंद्र सहित कई योजनाओं का पीएम करेंगे लोकार्पण व​ शिलान्यास

जोधपुर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 फरवरी को उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल को विभिन्न रेल परियोजनाओं की सौगात देंगे व वर्चुअल माध्यम से अनेक परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे. जोधपुर डीआरएम पंकज कुमार सिंह ने रविवार को पत्रकारों से बातचीत में बताया कि प्रधानमंत्री मोदी 12 फरवरी को वर्चुअल माध्यम से जोड़ने के बाद राष्ट्र को विभिन्न रेल परियोजनाओं की सौगात देंगे. जिसमें जोधपुर मंडल की अनेक विकास परियोजनाएं हैं.

उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री वर्चुअल माध्यम से भगत की कोठी रेलवे स्टेशन पर उत्तर पश्चिम रेलवे जोन के पहले प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र का लोकार्पण करेंगे. साथ ही भगत की कोठी रेलवे स्टेशन पर एक स्टेशन एक उत्पाद योजना के तहत कियोस्क का भी उद्घाटन करेंगे. रेल वर्कशॉप के आधुनिकीकरण का लोकार्पण करने के साथ ही जोधपुर मंडल के विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर एक स्टेशन एक उत्पाद योजना के 11 कियोस्क का वर्चुअल माध्यम से लोकार्पण करेंगे.

पढ़ें: जन औषधि दिवस : यहां पर सस्ती दवाएं होती हैं उपलब्ध, इसके बारे में जरूर जानकारी रखें

इनके अलावा प्रधानमंत्री गति शक्ति विजन के तहत मूंडवा में अंबुजा सीमेंट, केरला (पाली) में नायरा एनर्जी लिमिटेड और जैसलमेर के सोनू में वंडर सीमेंट के स्थापित मल्टी मॉडल कार्गो टर्मिनल लोकार्पण एवं फुलेरा राईकाबाग रेल मार्ग दोहरीकरण की परियोजना के तहत फुलेरा-डेगाना रेल मार्ग दोहरीकरण कार्य राष्ट्र को समर्पित करेंगे. साथ ही जैसलमेर में लगभग 54 करोड़ की लागत से बनने वाले वॉशिंग लाइन व फिट लाइन का भी शिलान्यास करेंगे. लोकार्पण शिलान्यास से जुड़े स्थानों पर होने वाले समारोह में स्थानीय जन प्रतिनिधि व आम नागरिक शामिल रहेंगे तथा वहां रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.