ETV Bharat / state

जालोर सिरोही सीट का फैसला आज, विजयी होंगे वैभव या लुंभाराम मारेंगे बाजी - Jalore Sirohi Seat Result

Jalore Sirohi Seat Result, आज जालोर सिरोही संसदीय सीट का परिणाम आएगा. इसके साथ ही क्षेत्र को उसका नया सांसद मिल जाएगा. यहां मुख्य तौर पर मुकाबला भाजपा के लुंबाराम चौधरी और कांग्रेस वैभव गहलोत के बीच है.

Jalore Sirohi Seat Result
जालोर सिरोही लोकसभा सीट (ETV BHARAT GFX)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 4, 2024, 5:21 AM IST

Updated : Jun 4, 2024, 7:52 AM IST

जालोर. आज जालोर सिरोही संसदीय क्षेत्र को उसका नया सांसद मिलेगा. यहां भाजपा के लुंबाराम चौधरी और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत के बीच रोचक मुकाबला देखने को मिला. हालांकि, भाजपा ने जहां अपने एक सामान्य कार्यकर्ता लुंभाराम चौधरी पर भरोसा जताया तो कांग्रेस ने पूर्व सीएम अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत को मैदान में उतारा था. इन दोनों के बीच हुए सीधे मुकाबले में अब जीत का सेहरा किसके सिर बंधता है इसका फैसला आज हो जाएगा. वहीं, ये सीट राज्य की हॉट सीटों में शामिल रही.

Jalore Sirohi Seat Result
इस बार इनके बीच है मुकाबला (ETV BHARAT GFX)

ऐन वक्त पर बसपा प्रत्याशी ने वापस लिया नाम : भाजपा-कांग्रेस के बीच सीधी टक्कर के लिए अशोक गहलोत ने चुनाव से एक महीने पहले ही रणनीति बना ली थी. पहले बसपा से कांग्रेस के लाल सिंह धानपुर को टिकट दिलवाया और फिर ऐन वक्त पर नामांकन वापस लेकर लाल सिंह धानपुर वापस कांग्रेस में शामिल हो गए. वहीं, दूसरी तरफ भाजपा ने 3 बार के सांसद रहे देवजी पटेल का टिकट काटकर सिरोही के सामान्य भाजपा कार्यकर्ता लुंभाराम चौधरी को मैदान में उतारा. भाजपा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ चौधरी की सादगी के नाम पर वोट मांगे तो वैभव गहलोत ने जनता को जालोर सिरोही में विकास करवाने के सपने दिखाए.

इसे भी पढ़ें - लोकसभा चुनाव एग्जिट पोल 2024 : तमिलनाडु और केरल में I.N.D.I.A गठबंधन को बढ़त का अनुमान - Election South State Exit Poll

इस वजह से उत्साहित है कांग्रेसी : जालोर सिरोही में करीब पौने दो लाख से ज्यादा माली समाज के वोटर हैं, जो हर साल भाजपा को समर्थन देते थे. इस बार वैभव गहलोत के माली जाति से होने के चलते माली समाज के मतदाता भाजपा से खिचक कर कांग्रेस की ओर शिफ्ट होते दिखे. इसकी बानगी पूर्व सीएम अशोक गहलोत की सभाओं में भी देखने को मिली.

Jalore Sirohi Seat Result
2019 के परिणाम (ETV BHARAT GFX)

पिछले तीन चुनाव से सीट पर है भाजपा का कब्जा : पिछली बार कांग्रेस प्रत्याशी रतन देवासी को हराकर भाजपा के देवजी पटेल ने जीत की हैट्रिक लगाई थी. देवजी पटेल पहली बार 2009 में सांसद बने. उसके बाद 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव में भी जीत दर्ज की. 2019 के चुनाव में देवजी पटेल ने कांग्रेस के रतन देवासी को 261110 मतों से हराया था. इस चुनाव में देवजी पटेल को 772833 वोट और रतन देवासी को 511723 मत प्राप्त हुए थे.

जालोर. आज जालोर सिरोही संसदीय क्षेत्र को उसका नया सांसद मिलेगा. यहां भाजपा के लुंबाराम चौधरी और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत के बीच रोचक मुकाबला देखने को मिला. हालांकि, भाजपा ने जहां अपने एक सामान्य कार्यकर्ता लुंभाराम चौधरी पर भरोसा जताया तो कांग्रेस ने पूर्व सीएम अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत को मैदान में उतारा था. इन दोनों के बीच हुए सीधे मुकाबले में अब जीत का सेहरा किसके सिर बंधता है इसका फैसला आज हो जाएगा. वहीं, ये सीट राज्य की हॉट सीटों में शामिल रही.

Jalore Sirohi Seat Result
इस बार इनके बीच है मुकाबला (ETV BHARAT GFX)

ऐन वक्त पर बसपा प्रत्याशी ने वापस लिया नाम : भाजपा-कांग्रेस के बीच सीधी टक्कर के लिए अशोक गहलोत ने चुनाव से एक महीने पहले ही रणनीति बना ली थी. पहले बसपा से कांग्रेस के लाल सिंह धानपुर को टिकट दिलवाया और फिर ऐन वक्त पर नामांकन वापस लेकर लाल सिंह धानपुर वापस कांग्रेस में शामिल हो गए. वहीं, दूसरी तरफ भाजपा ने 3 बार के सांसद रहे देवजी पटेल का टिकट काटकर सिरोही के सामान्य भाजपा कार्यकर्ता लुंभाराम चौधरी को मैदान में उतारा. भाजपा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ चौधरी की सादगी के नाम पर वोट मांगे तो वैभव गहलोत ने जनता को जालोर सिरोही में विकास करवाने के सपने दिखाए.

इसे भी पढ़ें - लोकसभा चुनाव एग्जिट पोल 2024 : तमिलनाडु और केरल में I.N.D.I.A गठबंधन को बढ़त का अनुमान - Election South State Exit Poll

इस वजह से उत्साहित है कांग्रेसी : जालोर सिरोही में करीब पौने दो लाख से ज्यादा माली समाज के वोटर हैं, जो हर साल भाजपा को समर्थन देते थे. इस बार वैभव गहलोत के माली जाति से होने के चलते माली समाज के मतदाता भाजपा से खिचक कर कांग्रेस की ओर शिफ्ट होते दिखे. इसकी बानगी पूर्व सीएम अशोक गहलोत की सभाओं में भी देखने को मिली.

Jalore Sirohi Seat Result
2019 के परिणाम (ETV BHARAT GFX)

पिछले तीन चुनाव से सीट पर है भाजपा का कब्जा : पिछली बार कांग्रेस प्रत्याशी रतन देवासी को हराकर भाजपा के देवजी पटेल ने जीत की हैट्रिक लगाई थी. देवजी पटेल पहली बार 2009 में सांसद बने. उसके बाद 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव में भी जीत दर्ज की. 2019 के चुनाव में देवजी पटेल ने कांग्रेस के रतन देवासी को 261110 मतों से हराया था. इस चुनाव में देवजी पटेल को 772833 वोट और रतन देवासी को 511723 मत प्राप्त हुए थे.

Last Updated : Jun 4, 2024, 7:52 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.