मुरादाबाद : जल निगम मे तैनात संविदाकर्मी ने गुरुवार को आत्महत्या कर ली. इससे पहले उसने बहन को फोन कर कहा कि वह बहुत परेशान है, मरने जा रहा है. इतना कहने के बाद उसने फोन काट दिया. मां की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, तब तक कर्मी ने आत्महत्या कर ली थी. उसने एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है.
सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के बीएसएनएल कॉलोनी निवासी अंकित तिवारी जल निगम में संविदा कर्मी था. वह मूल रूप से अयोध्या का रहने वाला था. उसकी मां ज्ञान लक्ष्मी बीएसएनएल में कार्यरत हैं. जबकि पिता की 22 साल पहले मौत हो चुकी है. गुरुवार को अंकित ने शादी के बाद से कश्मीर में रह रही बहन शिल्पी को फोन किया. कहा कि वह बहुत परेशान है. इसके बाद उसने फोन कट कर दिया.
शिल्पी ने तुरंत अपनी मां ज्ञान लक्ष्मी को फोन मिलाया. मां ने तुरंत 112 को सूचना दी. जब तक परिजन और पुलिस कमरे पर पहुंचे, तब तक अंकित की मौत हो चुकी थी. उसने आत्महत्या कर ली थी. मौके से सुसाइड नोट भी मिला. इसमें कर्मी ने किसी को भी अपनी मौत का जिम्मेदार नहीं ठहराया है. अंकित का एक भाई भी है. उसकी शादी हो चुकी है. वह अयोध्या में ही परिवार समेत रहता है.
सिविल लाइन इंस्पेक्टर ने बताया कि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की. फोरेंसिक टीम ने भी मौके से साक्ष्य जुटाए हैं. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार है. उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
यह भी पढ़ें : पीलीभीत में महिला कांस्टेबल के बेटे ने की आत्महत्या; फोन पर किसी से बात करते-करते दे दी जान