ETV Bharat / state

बसों में बैग चोरी करने वाली गैंग का खुलासा, चार आरोपी गिरफ्तार, 12 लाख के गहने बरामद - JAISALMER POLICE ACTION

जैसलमेर पुलिस ने एक गैंग का खुलासा करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

POLICE BUSTED A GANG,  GANG THAT STOLE BAGS IN BUSES
बसों में बैग चोरी करने वाली गैंग का खुलासा. (ETV Bharat barmer)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 17, 2025, 5:39 PM IST

जैसलमेरः जिले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बुलंदशहर की शातिर गैंग का खुलासा किया है. इस गैंग के सदस्य चलती बसों में यात्रियों के बैग काटकर गहनों की चोरी करने में माहिर थे. पुलिस थाना सदर जैसलमेर द्वारा इस गैंग के मुख्य सरगना समेत 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. साथ ही चोरी किए गए 12 लाख रुपए के गहने बरामद किए गए हैं.

जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने बताया कि 6 फरवरी को जिले के भादरिया गांव के निवासी जोगराज सिंह ने अपनी बहन के साथ हुई चोरी की घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. जोगराज सिंह ने बताया कि उनकी बहन 28 जनवरी को अपनी ससुराल से जोधपुर जाने के लिए बस में यात्रा कर रही थी. यात्रा के दौरान किसी अज्ञात चोर ने उनकी बहन के बैग से सोने के गहनों की चोरी कर ली थी. चोरी किए गए गहनों में करीब 4 तोला सोने की गला की आड, 6 तोला सोने के हाथों के बाजूबंध, 2 तोला सोने की फुनसियां और 2000 रुपए नकद शामिल थे. इसके बाद, पुलिस ने मामला दर्ज करके अनुसंधान शुरू किया.

पढ़ेंः चोरी की वारदात का खुलासा: तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार, चोरी का माल किया बरामद

चार आरोपियों को किया गिरफ्तारः मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी के निर्देशन में विशेष टीमों का गठन किया गया. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कैलाशदान जुगतावत और वृताधिकारी रूपसिंह ईंदा के नेतृत्व में अलग-अलग पुलिस टीमों को लगाया गया. पुलिस टीम ने तकनीकी सहायता और लगातार पीछा करते हुए शातिर गैंग का पता लगाया और उनके 4 मुख्य सदस्यों को गिरफ्तार किया. इन आरोपियों से चोरी किए गए गहनों को बरामद किया गया.

पेशेवर अपराधी हैंः पूछताछ में यह सामने आया कि यह गैंग बसों, ट्रेनों और भीड़भाड़ वाले स्थानों पर यात्रियों के बैग और सूटकेस से कीमती सामान चुराने के लिए सक्रिय थी. कभी-कभी वे जेबकतराई भी करते थे और मौका मिलने पर लोगों के बैग चुरा लेते थे. आरोपियों ने अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि वे पेशेवर अपराधी हैं और विभिन्न स्थानों पर इस तरह की घटनाओं को अंजाम देते थे.

गिरफ्तार किए गए आरोपियों में सरफराज (40 वर्ष), वाहिद (51 वर्ष), बाबरखां (43 वर्ष) और मोहम्मद नदीम (46 वर्ष) शामिल हैं. सभी आरोपी बुलंदशहर, उत्तर प्रदेश के निवासी हैं. पुलिस ने इन आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है और मामले में विस्तृत अनुसंधान जारी है. इस सफलता पर जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने पुलिस टीम को बधाई दी और कहा कि पुलिस की मुस्तैदी और संजीदगी से अपराधियों को पकड़ने में सफलता मिली है.

जैसलमेरः जिले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बुलंदशहर की शातिर गैंग का खुलासा किया है. इस गैंग के सदस्य चलती बसों में यात्रियों के बैग काटकर गहनों की चोरी करने में माहिर थे. पुलिस थाना सदर जैसलमेर द्वारा इस गैंग के मुख्य सरगना समेत 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. साथ ही चोरी किए गए 12 लाख रुपए के गहने बरामद किए गए हैं.

जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने बताया कि 6 फरवरी को जिले के भादरिया गांव के निवासी जोगराज सिंह ने अपनी बहन के साथ हुई चोरी की घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. जोगराज सिंह ने बताया कि उनकी बहन 28 जनवरी को अपनी ससुराल से जोधपुर जाने के लिए बस में यात्रा कर रही थी. यात्रा के दौरान किसी अज्ञात चोर ने उनकी बहन के बैग से सोने के गहनों की चोरी कर ली थी. चोरी किए गए गहनों में करीब 4 तोला सोने की गला की आड, 6 तोला सोने के हाथों के बाजूबंध, 2 तोला सोने की फुनसियां और 2000 रुपए नकद शामिल थे. इसके बाद, पुलिस ने मामला दर्ज करके अनुसंधान शुरू किया.

पढ़ेंः चोरी की वारदात का खुलासा: तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार, चोरी का माल किया बरामद

चार आरोपियों को किया गिरफ्तारः मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी के निर्देशन में विशेष टीमों का गठन किया गया. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कैलाशदान जुगतावत और वृताधिकारी रूपसिंह ईंदा के नेतृत्व में अलग-अलग पुलिस टीमों को लगाया गया. पुलिस टीम ने तकनीकी सहायता और लगातार पीछा करते हुए शातिर गैंग का पता लगाया और उनके 4 मुख्य सदस्यों को गिरफ्तार किया. इन आरोपियों से चोरी किए गए गहनों को बरामद किया गया.

पेशेवर अपराधी हैंः पूछताछ में यह सामने आया कि यह गैंग बसों, ट्रेनों और भीड़भाड़ वाले स्थानों पर यात्रियों के बैग और सूटकेस से कीमती सामान चुराने के लिए सक्रिय थी. कभी-कभी वे जेबकतराई भी करते थे और मौका मिलने पर लोगों के बैग चुरा लेते थे. आरोपियों ने अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि वे पेशेवर अपराधी हैं और विभिन्न स्थानों पर इस तरह की घटनाओं को अंजाम देते थे.

गिरफ्तार किए गए आरोपियों में सरफराज (40 वर्ष), वाहिद (51 वर्ष), बाबरखां (43 वर्ष) और मोहम्मद नदीम (46 वर्ष) शामिल हैं. सभी आरोपी बुलंदशहर, उत्तर प्रदेश के निवासी हैं. पुलिस ने इन आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है और मामले में विस्तृत अनुसंधान जारी है. इस सफलता पर जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने पुलिस टीम को बधाई दी और कहा कि पुलिस की मुस्तैदी और संजीदगी से अपराधियों को पकड़ने में सफलता मिली है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.