शिमला: हिमाचल प्रदेश में तीन निर्दलीय विधायक होशियार सिंह, केएल ठाकुर और आशीष शर्मा का आखिरकार विधानसभा स्पीकर कुलदीप सिंह पठानिया ने इस्तीफा स्वीकार कर लिया है. वहीं, निर्दलीय विधायकों के इस्तीफा मंजूर होने के बाद पूर्व सीएम जयराम ठाकुर ने सुक्खू सरकार और स्पीकर पर जमकर प्रहार किया. उन्होंने स्पीकर पर सरकार की कठपुतली बनकर काम करने का आरोप लगाया है.
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा, "विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया को जब यही करना था तो पहले क्यों नहीं किया? विधानसभा अध्यक्ष संवैधानिक पद पर बैठे हैं. लेकिन वह अपनी गरिमा के विपरीत काम कर रहे हैं. विधानसभा अध्यक्ष सरकार की कठपुतली बनकर काम कर रहे हैं. निर्दलीय विधायकों के चुनाव भी लोकसभा चुनाव के साथ हो सकते थे. जिससे बहुत समय और संसाधन की बचत हो सकती थी. लेकिन जानबूझकर तीन निर्दलीय विधायकों का इस्तीफा स्वीकार नहीं किया और जब चुनाव हो गए तो विधानसभा अध्यक्ष ने सरकार के इशारे पर इस्तीफा स्वीकार किया. अब फिर से चुनाव होंगे".
जयराम ठाकुर ने विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया के पिछले दिन दिए गए बयान पर भी कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की. जयराम ने कहा उनके द्वारा छह विधायकों का सर कलम कर देने और तीन विधायकों के सर आरी के नीचे हैं जैसी बातें करना बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण हैं.
बता दें कि 27 फरवरी को हिमाचल में हुए राज्यसभा चुनाव में तीन निर्दलीय विधायकों ने भाजपा प्रत्याशी हर्ष महाजन के पक्ष में वोट दिया था. वहीं, 22 मार्च को निर्दलीय विधायक होशियार सिंह, केएल ठाकुर और आशीष शर्मा ने विधानसभा सदस्यता से इस्तीफा देकर बीजेपी में शामिल हो गए. जिसके बाद स्पीकर ने तीनों विधायकों का इस्तीफा स्वीकार नहीं किया और मामला हाईकोर्ट तक जा पहुंचा.
ये भी पढ़ें: 3 निर्दलीय विधायकों का इस्तीफा मंजूर, स्पीकर कुलदीप पठानिया ने कही ये बात