ETV Bharat / state

"चुनावों में जो कांग्रेस नेता झूठी कसमें खाकर देते थे गारंटियां, वही लोग अब हिमाचल आकर चुपचाप चले जाते हैं" - Jairam Thakur Slams Congress - JAIRAM THAKUR SLAMS CONGRESS

Jairam Thakur Slams Congress: हिमाचल प्रदेश के पूर्व सीएम जयराम ठाकुर ने कांग्रेस पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि चुनावों के समय जो कांग्रेस के आलाकमान नेता झूठी कसमें खाकर लोगों को गारंटियां देते थे, आज वो हिमाचल आकर चुपचाप यहां से चले जाते हैं. पढ़िए पूरी खबर...

Jairam Thakur Slams Congress
जयराम ठाकुर ने कांग्रेस पर साधा निशाना (FILE)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Sep 19, 2024, 7:51 PM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर से नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने चुनावों में कांग्रेस पर झूठी गारंटियां देने का आरोप लगाया है. जयराम ठाकुर ने कहा, "कांग्रेस के बड़े नेता विधानसभा और लोकसभा चुनाव के दौरान बड़ी बड़ी बातें कर रहे थे. विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस के जो नेता नुक्कड़ सभाओं में जा जाकर बड़ी-बड़ी बातें करते थे. लोगों को झूठ बोलकर बरगलाते थे, कसमें खाकर गारंटियां देते थे. वही, नेता अब हिमाचल आते हैं और चुपचाप चले जाते हैं".

कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए जयराम ठाकुर ने कहा, "कांग्रेस के ये नेता हिमाचल के लोगों से मिलना तो दूर वह लोग अपने पार्टी के शीर्ष नेतृत्व और सरकार में बैठे लोगों से भी मिलने की जहमत नहीं उठाते हैं. कांग्रेस नेताओं द्वारा बोला गया झूठ सिर्फ हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस पार्टी को सत्ता में लाना था, जो अब पूरा हो चुका है. इसीलिए चुनाव के समय बड़ी-बड़ी बातें करने वाले कांग्रेस के नेता हिमाचल आते हैं, वादियों की सैर करते हैं और चुपचाप निकल जाते हैं. उन्हें याद भी नहीं रहता है कि हिमाचल के लोगों से उन्होंने कुछ वादे भी किए थे".

जयराम ठाकुर ने कहा, "चुनाव के समय कांग्रेस पार्टी के शीर्ष नेता बड़ी-बड़ी बातें करते थे. खटाखट और फटाफट स्कीम देने का वादा करते थे. पहली कैबिनेट में नौकरियों का पिटारा खोलने का और प्रदेश की 22 लाख से ज्यादा महिलाओं को सम्मान निधि देने का वादा करते थे. प्रदेश के लोग कांग्रेस नेताओं द्वारा किए गए वादों को न भूले हैं और न ही पहली कैबिनेट बैठक में लेने वाले फैसलों की फेहरिस्त को भूले हैं. लेकिन लगता है कि कांग्रेस के बड़े नेता यह भूल गये हैं कि उन्होंने प्रदेश के कई ऐतिहासिक मैदानों से, गलियों से नुक्कड़ के मंचों से खड़े होकर माइक लेकर जोर-जोर से कई वादे किए थे".

जयराम ने कहा, कांग्रेस के झूठे वादों पर भरोसा करके हिमाचल के लोगों ने उन्हें भारी जनमत दिया था. लेकिन वह जब भी हिमाचल आते हैं तो आम जनता से मिलना दूर की बात है हिमाचल कांग्रेस और सरकार के नेताओं से मिलकर भी नहीं पूछते हैं कि जो चुनाव में वादे किए गए थे, उनका स्टेट्स क्या है? 22 लाख महिलाओं को अब तक सम्मान निधि क्यों नहीं मिली. दो साल में दो लाख युवाओं को रोजगार क्यों नहीं मिला. स्टार्टअप योजना क्यों नहीं लागू की गई? दो रुपए किलोग्राम के हिसाब से गोबर क्यों नहीं खरीदा गया? किसानों से गाय के दूध 80 रुपए और भैंस का दूध 100 रूपए क्यों नहीं खरीदा गया. आपदा प्रभावितों को अब तक राहत का पैसा क्यों नहीं मिला?

जयराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस के बड़े नेताओं पर ही भरोसा करके हिमाचल के लोगों ने कांग्रेस को अपना समर्थन दिया था, लेकिन सत्ता पाने के बाद से ही कांग्रेस के आला नेताओं और हिमाचल सरकार से जनता के मुद्दों पर मुंह मोड़ लिया गया. आम लोगों के प्रति सरकार की कोई भी जवाबदेही नहीं निर्धारित की गई. हिमाचल की जो हालत की गई है. वह देश भर में किसी से भी छुपी नहीं है. आने वाले समय में हिमाचल प्रदेश सहित देश के लोग कांग्रेस को माफ नहीं करेंगे. कांग्रेस ने जो झूठ हिमाचल में बोला था, उसकी कीमत उसे देश के बाकी हिस्सों में चुकानी पड़ेगी. कांग्रेस लोगों का भरोसा खो चुकी है.

ये भी पढ़ें: "राहुल गांधी विदेश में जाकर कर रहे देश का नाम खराब, सीएम सुक्खू को अपने नेता को देनी चाहिए नसीहत"

शिमला: हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर से नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने चुनावों में कांग्रेस पर झूठी गारंटियां देने का आरोप लगाया है. जयराम ठाकुर ने कहा, "कांग्रेस के बड़े नेता विधानसभा और लोकसभा चुनाव के दौरान बड़ी बड़ी बातें कर रहे थे. विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस के जो नेता नुक्कड़ सभाओं में जा जाकर बड़ी-बड़ी बातें करते थे. लोगों को झूठ बोलकर बरगलाते थे, कसमें खाकर गारंटियां देते थे. वही, नेता अब हिमाचल आते हैं और चुपचाप चले जाते हैं".

कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए जयराम ठाकुर ने कहा, "कांग्रेस के ये नेता हिमाचल के लोगों से मिलना तो दूर वह लोग अपने पार्टी के शीर्ष नेतृत्व और सरकार में बैठे लोगों से भी मिलने की जहमत नहीं उठाते हैं. कांग्रेस नेताओं द्वारा बोला गया झूठ सिर्फ हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस पार्टी को सत्ता में लाना था, जो अब पूरा हो चुका है. इसीलिए चुनाव के समय बड़ी-बड़ी बातें करने वाले कांग्रेस के नेता हिमाचल आते हैं, वादियों की सैर करते हैं और चुपचाप निकल जाते हैं. उन्हें याद भी नहीं रहता है कि हिमाचल के लोगों से उन्होंने कुछ वादे भी किए थे".

जयराम ठाकुर ने कहा, "चुनाव के समय कांग्रेस पार्टी के शीर्ष नेता बड़ी-बड़ी बातें करते थे. खटाखट और फटाफट स्कीम देने का वादा करते थे. पहली कैबिनेट में नौकरियों का पिटारा खोलने का और प्रदेश की 22 लाख से ज्यादा महिलाओं को सम्मान निधि देने का वादा करते थे. प्रदेश के लोग कांग्रेस नेताओं द्वारा किए गए वादों को न भूले हैं और न ही पहली कैबिनेट बैठक में लेने वाले फैसलों की फेहरिस्त को भूले हैं. लेकिन लगता है कि कांग्रेस के बड़े नेता यह भूल गये हैं कि उन्होंने प्रदेश के कई ऐतिहासिक मैदानों से, गलियों से नुक्कड़ के मंचों से खड़े होकर माइक लेकर जोर-जोर से कई वादे किए थे".

जयराम ने कहा, कांग्रेस के झूठे वादों पर भरोसा करके हिमाचल के लोगों ने उन्हें भारी जनमत दिया था. लेकिन वह जब भी हिमाचल आते हैं तो आम जनता से मिलना दूर की बात है हिमाचल कांग्रेस और सरकार के नेताओं से मिलकर भी नहीं पूछते हैं कि जो चुनाव में वादे किए गए थे, उनका स्टेट्स क्या है? 22 लाख महिलाओं को अब तक सम्मान निधि क्यों नहीं मिली. दो साल में दो लाख युवाओं को रोजगार क्यों नहीं मिला. स्टार्टअप योजना क्यों नहीं लागू की गई? दो रुपए किलोग्राम के हिसाब से गोबर क्यों नहीं खरीदा गया? किसानों से गाय के दूध 80 रुपए और भैंस का दूध 100 रूपए क्यों नहीं खरीदा गया. आपदा प्रभावितों को अब तक राहत का पैसा क्यों नहीं मिला?

जयराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस के बड़े नेताओं पर ही भरोसा करके हिमाचल के लोगों ने कांग्रेस को अपना समर्थन दिया था, लेकिन सत्ता पाने के बाद से ही कांग्रेस के आला नेताओं और हिमाचल सरकार से जनता के मुद्दों पर मुंह मोड़ लिया गया. आम लोगों के प्रति सरकार की कोई भी जवाबदेही नहीं निर्धारित की गई. हिमाचल की जो हालत की गई है. वह देश भर में किसी से भी छुपी नहीं है. आने वाले समय में हिमाचल प्रदेश सहित देश के लोग कांग्रेस को माफ नहीं करेंगे. कांग्रेस ने जो झूठ हिमाचल में बोला था, उसकी कीमत उसे देश के बाकी हिस्सों में चुकानी पड़ेगी. कांग्रेस लोगों का भरोसा खो चुकी है.

ये भी पढ़ें: "राहुल गांधी विदेश में जाकर कर रहे देश का नाम खराब, सीएम सुक्खू को अपने नेता को देनी चाहिए नसीहत"

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.