ETV Bharat / state

'सुक्खू की अपनी ही गारंटी नहीं, पूरे प्रदेश में निकला हुआ है सरकार का जनाजा' - नेरचौक मेडिकल कॉलेज

Jairam Thakur Attack On CM Sukhu: मंडी जिले के नेरचौक मेडिकल कॉलेज में आयोजित पीएम मोदी की वर्चुअल कार्यक्रम में पूर्व सीएम जयराम ठाकुर ने शिरकत की. इस दौरान उन्होंने सुक्खू सरकार पर जमकर प्रहार किया. उन्होंने कहा कि सीएम सुक्खू की अपनी ही कोई गारंटी नहीं है. पूरे प्रदेश का जनाजा निकला हुआ है. सरकार लोन पर लोन ले रही है, इसके बावजूद प्रदेश में विकास नहीं हो रहा है.

Jairam Thakur Attack On CM Sukhu
सीएम सुक्खू पर जयराम ठाकुर का हमला
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Feb 26, 2024, 7:48 AM IST

Updated : Feb 26, 2024, 10:47 AM IST

सीएम सुक्खू पर जयराम ठाकुर का हमला

मंडी: पूर्व सीएम और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने हिमाचल कांग्रेस सरकार की गारंटियों को लेकर एक बार फिर तंज कसा है. जयराम ने कहा, "मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की अपनी ही कोई गारंटी नहीं और इस सरकार का पूरे प्रदेश में जनाजा निकला हुआ है. प्रदेश सरकार लगातार लोन पर लोन ले रही है, फिर भी प्रदेश विकास से पिछड़ रहा है. इसके बावजूद भी सरकार सदन में झूठ बोलकर सभी को गुमराह करने की कोशिशों में लगी है".

मंडी दौरे पर पहुंचे नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर नेरचौक में आयोजित पीएम मोदी की वर्चुअल कार्यक्रम में जुड़े. कार्यक्रम के बाद उन्होंने सुक्खू सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा सीएम सुक्खू के नेतृत्व में पूरे प्रदेश में कांग्रेस पार्टी में बिखराव की स्थिति पैदा हो गई है. सरकार और संगठन में अनदेखी होने से नाराज वरिष्ठ नेता जहां पार्टी छोड़ रहे हैं, वहीं पार्टी के पदाधिकारी भी अपने पदों से सामूहिक रूप में इस्तीफा दे रहे हैं.

जयराम ठाकुर ने नेरचौक मेडिकल कॉलेज में पीएम मोदी के ऑनलाइन कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि शिरकत की. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिमाचल प्रदेश के तीन जिलों को क्रिटिकल केयर ब्लॉक की सौगातें दी हैं. गुजरात के राजकोट से वर्चुअली माध्यम से पीएम मोदी यह सौगातें दी हैं. पीएम मोदी ने वर्चुअली माध्यम से ही इन तीनों क्रिटिकल केयर ब्लॉक की आधाशिला भी रखी.

इन जिलों में मंडी, ऊना और कांगड़ा जिला शामिल है. 6 मंजिला भवन की सुविधा और 50 बेडों की क्षमता वालें प्रत्येक ब्लॉक के निर्माण में ₹17.36 करोड़ खर्च किए जाएंगें. इसके अलावा पीएम ने शिमला, हमीरपुर और मंडी जिला के लिए 3 मोबाइल फूड टेस्टिंग लेबोरेटरी वैन का भी शुभारंभ किया. हिमाचल को मिलने वाली इन सौगातों के लिए पूर्व सीएम जयराम ठाकुर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार भी व्यक्त किया.

ये भी पढ़ें: CM सुक्खू ने किया 'इंदिरा गांधी प्यारी बहना सम्मान निधि योजना' का शुभारंभ, 2.42 लाख महिलाओं को मिलेगी 1500 रुपये पेंशन

सीएम सुक्खू पर जयराम ठाकुर का हमला

मंडी: पूर्व सीएम और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने हिमाचल कांग्रेस सरकार की गारंटियों को लेकर एक बार फिर तंज कसा है. जयराम ने कहा, "मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की अपनी ही कोई गारंटी नहीं और इस सरकार का पूरे प्रदेश में जनाजा निकला हुआ है. प्रदेश सरकार लगातार लोन पर लोन ले रही है, फिर भी प्रदेश विकास से पिछड़ रहा है. इसके बावजूद भी सरकार सदन में झूठ बोलकर सभी को गुमराह करने की कोशिशों में लगी है".

मंडी दौरे पर पहुंचे नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर नेरचौक में आयोजित पीएम मोदी की वर्चुअल कार्यक्रम में जुड़े. कार्यक्रम के बाद उन्होंने सुक्खू सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा सीएम सुक्खू के नेतृत्व में पूरे प्रदेश में कांग्रेस पार्टी में बिखराव की स्थिति पैदा हो गई है. सरकार और संगठन में अनदेखी होने से नाराज वरिष्ठ नेता जहां पार्टी छोड़ रहे हैं, वहीं पार्टी के पदाधिकारी भी अपने पदों से सामूहिक रूप में इस्तीफा दे रहे हैं.

जयराम ठाकुर ने नेरचौक मेडिकल कॉलेज में पीएम मोदी के ऑनलाइन कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि शिरकत की. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिमाचल प्रदेश के तीन जिलों को क्रिटिकल केयर ब्लॉक की सौगातें दी हैं. गुजरात के राजकोट से वर्चुअली माध्यम से पीएम मोदी यह सौगातें दी हैं. पीएम मोदी ने वर्चुअली माध्यम से ही इन तीनों क्रिटिकल केयर ब्लॉक की आधाशिला भी रखी.

इन जिलों में मंडी, ऊना और कांगड़ा जिला शामिल है. 6 मंजिला भवन की सुविधा और 50 बेडों की क्षमता वालें प्रत्येक ब्लॉक के निर्माण में ₹17.36 करोड़ खर्च किए जाएंगें. इसके अलावा पीएम ने शिमला, हमीरपुर और मंडी जिला के लिए 3 मोबाइल फूड टेस्टिंग लेबोरेटरी वैन का भी शुभारंभ किया. हिमाचल को मिलने वाली इन सौगातों के लिए पूर्व सीएम जयराम ठाकुर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार भी व्यक्त किया.

ये भी पढ़ें: CM सुक्खू ने किया 'इंदिरा गांधी प्यारी बहना सम्मान निधि योजना' का शुभारंभ, 2.42 लाख महिलाओं को मिलेगी 1500 रुपये पेंशन

Last Updated : Feb 26, 2024, 10:47 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.