जयपुर. लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस और भाजपा दोनों ही दलों ने रविवार रात अपनी सूचियां जारी की. इसमें बीजेपी ने 10 में 7 सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित किए हैं, हालांकि अभी भी 3 सीटों को होल्ड पर रखा है. इन 7 सीटों में बीजेपी ने हाई प्रोफाइल सीट जयपुर शहर से ब्राह्मण महिला चेहरे पर दांव खेला है. बीजेपी की सूची में जयपुर शहर से जनसंघ के दिग्गज नेता रहे पूर्व विधायक भंवर लाल शर्मा की बेटी मंजू शर्मा को अपना प्रत्याशी बनाया है. टिकट मिलने के बाद Etv भारत से खास बातचीत में मंजू शर्मा ने केंद्रीय शीर्ष नेतृत्व का आभार जताते हुए जीत का दावा किया. इसके साथ ही मौजूदा सासंद रामचरण बोहरा के टिकट कटने के बाद सामने आने वाली नाराजगी पर कहा कि बीजेपी में कभी भी किसी के टिकट काटने और मिलने से कोई नाराजगी नहीं होती है, शत प्रतिशत जीत होगी.
365 दिन काम करने वाली पार्टी : मंजू शर्मा ने सबसे पहले तो टिकट मिलने पर पार्टी के शीर्ष नेतृत्व का आभार जताया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री अमित शाह को बहुत-बहुत आभार , जिन्होंने मुझे टिकट दिया. जिस तरह से पार्टी ने राजस्थान की राजधानी से एक महिला को प्रतिनिधि का मौका दिया है, मैं उनकी अपेक्षाओं पर पूरी तरह से खरा उतरने की कोशिश करूंगी. उनका जो महिलाओं को आगे बढ़ाने का संकल्प है वह पूरा होगा. इसके साथ ही प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी का भी आभार कि उन्होंने मुझ पर भरोसा किया. मंजू शर्मा ने कहा कि मैं अपनी जीत को लेकर शत प्रतिशत आश्वस्त हूं. क्योंकि भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता 365 दिन काम करता है. एक-एक कार्यकर्ता बूथ स्तर तक अपने काम में लगा हुआ है और उसका लाभ निश्चित रूप से लोकसभा चुनाव में मिलेगा. प्राथमिकताओं को लेकर मंजू शर्मा ने कहा कि जो भी जरूरत राजस्थान में आम जनता की होगी उसकी आवाज में पार्लियामेंट उठाऊंगी. उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार प्रदेश के हर नागरिक के लिए काम करने को लेकर कटिबद्ध है.
राजनीति विरासत में मिली : राजनीति अनुभव पर उन्होंने कहा कि मेरे पिता जनसंघ के नेता रहे हैं और जयपुर शहर की हवा महल सीट से 6 बार विधायक रहे हैं, इसका लाभ भी मुझे लोकसभा चुनाव में मिलेगा. जब से लोगों को पता लगा है कि भंवर लाल शर्मा की बेटी को टिकट मिला है, उसके बाद से तमाम वह लोग जिन्होंने उनके साथ काम किया वह लगातार मुझे संपर्क कर रहे हैं. मुझे पूरा भरोसा है कि जो प्यार जयपुर की जनता ने पिताजी को दिया वही मुझे देंगे. टिकट मिलने को लेकर मंजू शर्मा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी में कोई भी सर प्राइजिंग नहीं होता है. सब पार्टी के हिसाब से काम करते हैं. सब अपना अपना काम करते रहते हैं. उन्होंने कहा कि पार्टी हर एक कार्यकर्ता पर , नेता पर नजर रखती है और वही उसी हिसाब से टिकट तय करती है. इसमें किसी को कोई आश्चर्य नहीं होता है. पार्टी को जिस व्यक्ति को जिस भी कार्यकर्ता को जहां उपयोग लगता है वहां पर उसकी जिम्मेदारी तय करती है.
कोई नाराजगी नहीं है : मौजूदा सांसद की टिकट काटकर उन्हें टिकट दिए जाने के बाद होने वाली नाराजगी पर उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी में किसी तरह की कोई नाराजगी नहीं होती है. टिकट काटने और नहीं काटने का तो कुछ होता नहीं है. कोई नाराजगी नहीं होती है. मंजू शर्मा ने कहा कि रामचरण बोहरा ने उन्हें छोटी बहन की तरह मुझे स्नेह दिया है और जैसे टिकट मिला उसके बाद से उन्होंने मुझसे तीन-चार बार बात कर ली है और मुझे पूरी तरह के साथ आश्वस्त किया है कि मजबूती के साथ चुनाव लड़े, वो उनके साथ खड़े हैं. रामचरण बोहरा का हमेशा जयपुर और मेरे लिए हमेशा स्नेह रहा है और वही स्नेह मुझे उनके आगे भी मिलेगा. मंजू शर्मा ने कहा कि मुझे पूरी उम्मीद है कि उनका पूरा सहयोग मिला है और वह आगे भी मुझे मिलेगा. कांग्रेस के प्रतिद्वंद्वी को लेकर उन्होंने कहा कि प्रताप सिंह खाचरियावास के चाचा भैरोसिंह शेखवात और मेरे पिता जनसंघ के साथ के नेता रहे हैं. रिश्ता अपनी जगह है और राजनीति का संघर्ष अपनी जगह है. मैं अपनी जीत को लेकर पूरी तरह आश्वस्त हूं.