जयपुर: जीआरपी पुलिस ने चोरी और गुमशुदा मोबाइल फोन की तलाश के लिए चलाए जा रहे अभियान के दौरान बड़ी कामयाबी हासिल की है. जीआरपी जयपुर पुलिस की ओर से अभियान के तहत 255 गुमशुदा मोबाइल फोन बरामद कर उन्हें उनके असली मालिकों तक पहुंचाए जा रहे हैं. इसी कड़ी में जयपुर जीआरपी पुलिस थाने में जीआरपी अजमेर एसपी नरेंद्र सिंह ने 105 परिवादियों को उनके मोबाइल फोन सौंपे. इस दौरान अपने गुमशुदा मोबाइल फोन पाकर परिवादियों के चेहरे पर खुशी झलक उठी.
जीआरपी अजमेर एसपी नरेंद्र सिंह ने बताया कि प्रदेश में राजस्थान पुलिस की ओर से प्रदेशभर में गुमशुदा मोबाइल फोन की तलाश के लिए अभियान चलाया है. इसी कड़ी में जीआरपी पुलिस की ओर से भी अभियान चलाकर तकनीकी मदद से गुमशुदा मोबाइल फोनों को ट्रैस किया और राजस्थान के कई जिलों के अलावा अन्य राज्यों से भी मोबाइल फोन बरामद किए. गुमशुदा मोबाइल फोन बरामद कर असली मालिकों को सुपुर्द किया जा रहे हैं. 2 महीने में करीब 255 मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं.
ऐसे मिलता है गुम हुआ मोबाइल: ब्लॉक होने के बाद मोबाइल फोन यूजलेस हो जाता है. मोबाइल में सिम काम नहीं करेगी. अगर कोई सिम लगाएगा, तो उसकी एक्टिविटी का पता चल जाएगा. उसे पुलिस के पास मोबाइल की लोकेशन आ जाती है. उसके बाद पुलिस सिम के ओनर को ट्रैस करके उसे तक पहुंचाती है. फिर उसे पुलिस बताती है कि मोबाइल गुमशुदा या चोरी का है. इस तरह से पुलिस गुमशुदा और चोरी के मोबाइलों को बरामद कर लेती है.