ETV Bharat / state

जयपुर जीआरपी ने 255 गुमशुदा मोबाइल फोन किए बरामद, असली मालिकों तक पहुंचाए - STOLEN MOBILES GIVEN TO OWNERS

जयपुर जीआरपी ने अभियान के तहत 255 गुमशुदा मोबाइल बरामद किए हैं. अब पुलिस इन्हें इनके असली मालिकों तक पहुंचा रही है.

Stolen mobiles given to owners
बरामद फोन दिए असली मालिकों को (ETV Bharat Jaipur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 23, 2024, 7:44 PM IST

जयपुर: जीआरपी पुलिस ने चोरी और गुमशुदा मोबाइल फोन की तलाश के लिए चलाए जा रहे अभियान के दौरान बड़ी कामयाबी हासिल की है. जीआरपी जयपुर पुलिस की ओर से अभियान के तहत 255 गुमशुदा मोबाइल फोन बरामद कर उन्हें उनके असली मालिकों तक पहुंचाए जा रहे हैं. इसी कड़ी में जयपुर जीआरपी पुलिस थाने में जीआरपी अजमेर एसपी नरेंद्र सिंह ने 105 परिवादियों को उनके मोबाइल फोन सौंपे. इस दौरान अपने गुमशुदा मोबाइल फोन पाकर परिवादियों के चेहरे पर खुशी झलक उठी.

पुलिस ने बताया कैसे बरामद होते हैं चोरी हुए और गुमशुदा मोबाइल (ETV Bharat Jaipur)

जीआरपी अजमेर एसपी नरेंद्र सिंह ने बताया कि प्रदेश में राजस्थान पुलिस की ओर से प्रदेशभर में गुमशुदा मोबाइल फोन की तलाश के लिए अभियान चलाया है. इसी कड़ी में जीआरपी पुलिस की ओर से भी अभियान चलाकर तकनीकी मदद से गुमशुदा मोबाइल फोनों को ट्रैस किया और राजस्थान के कई जिलों के अलावा अन्य राज्यों से भी मोबाइल फोन बरामद किए. गुमशुदा मोबाइल फोन बरामद कर असली मालिकों को सुपुर्द किया जा रहे हैं. 2 महीने में करीब 255 मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं.

पढ़ें: राजसमंद में गुम हुए 35 लाख के 223 मोबाइल पुलिस ने तलाशे, 163 असली मालिकों को सौंपे - 163 stolen mobiles given to owners

ऐसे मिलता है गुम हुआ मोबाइल: ब्लॉक होने के बाद मोबाइल फोन यूजलेस हो जाता है. मोबाइल में सिम काम नहीं करेगी. अगर कोई सिम लगाएगा, तो उसकी एक्टिविटी का पता चल जाएगा. उसे पुलिस के पास मोबाइल की लोकेशन आ जाती है. उसके बाद पुलिस सिम के ओनर को ट्रैस करके उसे तक पहुंचाती है. फिर उसे पुलिस बताती है कि मोबाइल गुमशुदा या चोरी का है. इस तरह से पुलिस गुमशुदा और चोरी के मोबाइलों को बरामद कर लेती है.

जयपुर: जीआरपी पुलिस ने चोरी और गुमशुदा मोबाइल फोन की तलाश के लिए चलाए जा रहे अभियान के दौरान बड़ी कामयाबी हासिल की है. जीआरपी जयपुर पुलिस की ओर से अभियान के तहत 255 गुमशुदा मोबाइल फोन बरामद कर उन्हें उनके असली मालिकों तक पहुंचाए जा रहे हैं. इसी कड़ी में जयपुर जीआरपी पुलिस थाने में जीआरपी अजमेर एसपी नरेंद्र सिंह ने 105 परिवादियों को उनके मोबाइल फोन सौंपे. इस दौरान अपने गुमशुदा मोबाइल फोन पाकर परिवादियों के चेहरे पर खुशी झलक उठी.

पुलिस ने बताया कैसे बरामद होते हैं चोरी हुए और गुमशुदा मोबाइल (ETV Bharat Jaipur)

जीआरपी अजमेर एसपी नरेंद्र सिंह ने बताया कि प्रदेश में राजस्थान पुलिस की ओर से प्रदेशभर में गुमशुदा मोबाइल फोन की तलाश के लिए अभियान चलाया है. इसी कड़ी में जीआरपी पुलिस की ओर से भी अभियान चलाकर तकनीकी मदद से गुमशुदा मोबाइल फोनों को ट्रैस किया और राजस्थान के कई जिलों के अलावा अन्य राज्यों से भी मोबाइल फोन बरामद किए. गुमशुदा मोबाइल फोन बरामद कर असली मालिकों को सुपुर्द किया जा रहे हैं. 2 महीने में करीब 255 मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं.

पढ़ें: राजसमंद में गुम हुए 35 लाख के 223 मोबाइल पुलिस ने तलाशे, 163 असली मालिकों को सौंपे - 163 stolen mobiles given to owners

ऐसे मिलता है गुम हुआ मोबाइल: ब्लॉक होने के बाद मोबाइल फोन यूजलेस हो जाता है. मोबाइल में सिम काम नहीं करेगी. अगर कोई सिम लगाएगा, तो उसकी एक्टिविटी का पता चल जाएगा. उसे पुलिस के पास मोबाइल की लोकेशन आ जाती है. उसके बाद पुलिस सिम के ओनर को ट्रैस करके उसे तक पहुंचाती है. फिर उसे पुलिस बताती है कि मोबाइल गुमशुदा या चोरी का है. इस तरह से पुलिस गुमशुदा और चोरी के मोबाइलों को बरामद कर लेती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.