जयपुर : राजधानी जयपुर की प्रताप नगर थाना पुलिस और जिला स्पेशल ईस्ट टीम ने चेन स्नेचिंग की वारदात का पर्दाफाश करने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने 24 घंटे में सोने की चैन स्नैचिंग की वारदात का खुलासा कर दिया. रविवार को पुलिस ने मामले में दो आरोपियों को बापर्दा गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से लूटी गई सोने की चेन बरामद कर ली गई है. पुलिस ने आरोपी देशराज और रवि को गिरफ्तार किया है. 30 अगस्त को आरोपियों ने चेन स्नेचिंग की वारदात को अंजाम दिया था.
डीसीपी ईस्ट कावेंद्र सिंह सागर के मुताबिक जयपुर शहर में चेन स्नेचिंग, वाहन चोरी, नकबजनी और अन्य चोरी की बढ़ती वारदातों को देखते हुए एडिशनल डीसीपी ईस्ट आशाराम चौधरी और एसीपी सांगानेर विनोद शर्मा के निर्देशन में स्पेशल टीम गठित की गई. जिला स्पेशल ईस्ट टीम के पुलिस इंस्पेक्टर लक्ष्मी नारायण और प्रताप नगर थाना अधिकारी के नेतृत्व में पुलिस ने 24 घंटे में चैन स्नैचिंग की वारदात का खुलासा किया है. पुलिस ने मामले में सफलता हासिल करते हुए गंगापुर सिटी निवासी देशराज मीणा और रवि मीणा को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से लूटी गई सोने की चेन बरामद की गई है.
इसे भी पढ़ें - चेन स्नेचिंग की वारदातों का खुलासा, अंतराज्यीय चैन स्नैचर गिरफ्तार
आरोपियों ने 30 अगस्त को चेन स्नेचिंग की वारदात को अंजाम दिया था. पीड़ित महिला गीता देवी जोशी ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि वह सुबह करीब 8:10 बजे अपने घर के दरवाजे पर बैठी हुई थी और न्यूजपेपर पढ़ रही थी. इस दौरान बाहर दो लड़के खड़े हुए थे. काफी समय से रेकी कर रहे थे. दोनों में से एक लड़का मकान की बाउंड्री कूद कर आया और धक्का मार कर गले से सोने की चेन तोड़कर भाग गया. दोनों लड़के एक साथ फाटक की तरफ भागते हुए दिखाई दिए. एक ने हरे रंग का तोलिया जैसी रंग की शर्ट पहनी हुई थी और नीले रंग की पेंट पहन रखी थी. पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच पड़ताल शुरू की.
आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस की स्पेशल टीम ने अथक प्रयास किये. घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरो के फुटेज खंगाले गए. तकनीकी सहायता के आधार पर आरोपियों की पहचान की गई. पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार करके पूछताछ शुरू कर दी है. पूछताछ में और भी कई वारदातों का खुलासा होने की संभावना है.