जयपुर : राजधानी के भांकरोटा थाना इलाके में अजमेर रोड पर हुए गैस टैंकर ब्लास्ट मामले को लेकर एफएसएल ने फाइनल रिपोर्ट सौंप दी है. एफएसएल की ओर से जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसेफ को जांच रिपोर्ट सौंपी गई है. इसमें गैस टैंकर में एलपीजी गैस लीकेज की पुष्टि हुई है. रिपोर्ट में बताया गया है कि गैस टैंकर के नोजल से लीकेज होने पर हादसा हुआ था. इस हादसे में करीब 45 लोग घायल हो गए थे और अब तक करीब 20 लोगों की मौत हो चुकी है.
नोजल से लीकेज होने पर हादसा : एफएसएल डायरेक्टर डॉ. अजय शर्मा के मुताबिक भांकरोटा अग्निकांड मामले में एफएसएल ने जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जार्ज जोसेफ को फाइनल जांच रिपोर्ट भेजी है. तमाम तथ्यों के साथ जांच रिपोर्ट सौंपी गई है. गैस टैंकर में एलपीजी गैस की पुष्टि हुई है. जांच रिपोर्ट में यह भी सामने आया है कि गैस टैंकर के नोजल से लीकेज होने पर हादसा हुआ था. हादसे के बाद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा समेत राजस्थान सरकार के मंत्री और विधायक भी मौके पर पहुंचे थे. हालांकि, उस वक्त किसी भी तरह की गैस लीकेज नहीं हो रही थी. कंटेनर की गैस टैंकर से भिड़ंत हुई थी. भिड़ंत के बाद गैस टैंकर का नोजल टूट गया था. नोजल के पास कंटेनर के खरोच के भी निशान मिले हैं.
इसे भी पढ़ें- भांकरोटा अग्निकांड मामला: तकनीकी पहलुओं की जांच के लिए कमेटी सदस्यों ने किया मौका निरीक्षण, दिए ये सुझाव
अजमेर रोड पर हुआ था भयावह हादसा : बता दें कि 20 दिसंबर को भांकरोटा थाना इलाके में अजमेर रोड पर गैस टैंकर में ब्लास्ट होने के बाद बड़ा हादसा हो गया था. एलपीजी गैस से भरा टैंकर यू टर्न ले रहा था. इस दौरान पीछे से आ रहे कंटेनर ने टक्कर मार दी थी, जिसकी वजह से टैंकर के पीछे नोजल टूटकर गैस लीकेज हो गई और अचानक बड़ा ब्लास्ट हो गया. हादसा बेहद भयानक था, जिसमें कई लोग जिंदा जल गए. हादसे में करीब 45 से ज्यादा लोग गंभीर घायल हुए थे, जिनमें से अब तक करीब 20 लोगों की मौत हो चुकी है. अभी भी कई घायलों का सवाई मानसिंह अस्पताल में इलाज चल रहा है.