जयपुर : एसीबी की टीम ने मंगलवार को नगर निगम हेरिटेज के सफाई कर्मचारी को 10 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. मंगलवार को एसीबी मुख्यालय के निर्देश पर स्पेशल इन्वेस्टिगेशन यूनिट जयपुर इकाई ने सफाई कर्मचारी फौजेन्द्र सिंह गुर्जर को परिवादी से 10 हजार रुपए रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है.
वाहन पार्किंग के लिए मांगे 10 हजार रुपए : एसीबी के डीजी डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि एसीबी की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन यूनिट जयपुर इकाई को परिवादी ने शिकायत दी थी. इसमें बताया कि उसके वाहन को ईदगाह के पास खड़ा करने और बिना रोक टोक के कार्य करने देने की एवज में जयपुर हेरिटेज नगर निगम के सफाई कर्मचारी आरोपी फौजेन्द्र सिंह गुर्जर की ओर से 10 हजार रुपए की मांग कर परेशान किया जा रहा है. टीम ने शिकायत का सत्यापन करवाया, जिसके बाद मंगलवार को पुलिस निरीक्षक रघुवीर शरण, सज्जन कुमार और उनकी टीम ने ट्रैप की कार्रवाई करते हुए सफाई कर्मचारी आरोपी फौजेन्द्र सिंह गुर्जर को परिवादी से रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है.
पढ़ें. छेड़छाड़ मामले में मदद के लिए हेड कांस्टेबल मांग रहा था रिश्वत, ACB ने रंगे हाथों दबोचा - ACB ACTION
एसीबी की अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस स्मिता श्रीवास्तव के निर्देशन में आरोपी से पूछताछ की जा रही है. एसीबी की ओर से मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अंतर्गत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जाएगा. एसीबी के डीजी डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने समस्त प्रदेशवासियों से अपील की है कि भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की हेल्पलाइन नंबर 1064 और व्हाट्सएप हेल्पलाइन नंबर 94135-02834 पर सम्पर्क कर भ्रष्टाचार के विरुद्ध अभियान में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें.