मधुबनी : बिहार के मधुबनी जिले में अपराधियों ने ड्यूटी पर जा रहे जेलकर्मी को दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी. वारदात झंझारपुर थाना क्षेत्र के नगर परिषद अध्यक्ष बबिता शर्मा के घर के पास की है. गोली लगने की खबर से इलाके में लोग आक्रोशित हो गए और सड़क जाम कर पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी करने लगे.
जेलकर्मी की गोली मारकर हत्या : जेलकर्मी को गोली क्यों मारी गई इसकी जानकारी अभी तक पुलिस को नहीं लग पाई है. मृतक की पहचान मनोरंजन कुमार (37 वर्ष) के रूप में हुई है. गोली लगते ही नगर परिषद के अध्यक्ष बबिता शर्मा के पति बबलू शर्मा अपनी गाड़ी से उन्हें अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया.
हत्या के विरोध में सड़क जाम कर प्रदर्शन : गोलीबारी की खबर मिलते ही लोगों ने सड़क जाम कर पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी. हालांकि झंझारपुर के डीएसपी पवन कुमार ने बताया कि लोगों को समझाकर सड़क जाम को हटा दिया गया है. वारदात वाली जगह पर फॉरेंसिंक टीम को जांच के लिए बुलाया गया है. जल्द ही अपराधी पुलिस के शिकंजे में होंगे.
"पुलिस द्वारा लगातार छापेमारी की जा रही है. फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है. फिलहाल सड़क जाम को हटा दिया गया है. बहुत जल्द ही अपराधी की पहचान कर पुलिस द्वारा गिरफ्तारी कर ली जाएगी."- पवन कुमार, डीएसपी, झंझारपुर
घटना से सहमे लोग : अब देखना है पुलिस की जांच में क्या मामला सामने आता है? इस घटना से लोग काफी ज्यादा सहमे हुए हैं. बता दें कि झंझारपुर काफी शांति प्रिय इलाका माना जाता रहा है, लेकिन आए दिन घटनाओं में इजाफा होता जा रहा है.
ये भी पढ़ें-