ETV Bharat / state

कंगना पर अभद्र टिप्पणी मामले में BJP लेगी लीगल एक्शन, महिला आयोग ने EC से की कार्रवाई की मांग - JAIRAM ATTACKS ON SUPRIYA SHRINATE

कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत के सोशल मीडिया अकाउंट से कथित तौर पर कंगना रनौत के खिलाफ किए गए पोस्ट को लेकर बवाल मचा है. ऐसे में उनकी मुश्किलें बढ़ती जा रही है. नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा सुप्रिया श्रीनेत की पोस्ट की वे कड़े शब्दों में निंदा करते है. पार्टी इस पर लीगल एक्शन लेने पर विचार कर रही है.

LEADER OF OPPOSITION JAI RAM THAKUR
सुप्रिया श्रीनेत के खिलाफ BJP लेगी लीगल एक्शन
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Mar 26, 2024, 1:58 PM IST

Updated : Mar 26, 2024, 3:13 PM IST

नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर

शिमला: लोकसभा चुनाव के दिन जैसे-जैसे नजदीक आ रहे है सियासी तनातनी बढ़ती जा रही है. कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत के कंगना रनौत को लेकर किए गए पोस्ट पर बवाल शुरू हो गया है. नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने लोकसभा उम्मीदवार कंगना रनौत के खिलाफ कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत द्वारा कथित आपत्तिजनक टिप्पणी की निंदा की. उन्होंने कहा कि भाजपा इस मामले में सुप्रिया श्रीनेत के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने पर विचार कर रही है. गौरतलब है कि बवाल के बाद सुप्रिया श्रीनेत ने कथित पोस्ट को हटा दिया है. वहीं, इस मामले में राष्ट्रीय महिला आयोग ने सुप्रिया के खिलाफ इलेक्शन कमीशन को पत्र लिखा है और कार्रवाई की मांग की है.

नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा "भाजपा इस मामले में कानूनी कार्रवाई करने की दिशा में काम कर रही है. महिलाओं का अपमान करना कांग्रेस की आदत बन गई है. पूरा मंडी और हिमाचल प्रदेश गुस्से में है. आने वाले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को इसका भुगतान करना होगा. अनुराग ठाकुर ने कहा कि कहा यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण और आपत्तिजनक टिप्पणी है और मैं इसकी कड़े शब्दों में निंदा करता हूं".

जयराम ठाकुर ने सुप्रिया श्रीनेत की ओर इशारा करते हुए कहा "वह नहीं जानती कि हिमाचल को देवभूमि के रूप में जाना जाता है. वहीं मंडी को छोटी काशी के रूप में जाना जाता है. वहां 300 से अधिक मंदिर हैं, जहां लोग जाते हैं और आशीर्वाद मांगते हैं. मुझे लगता है कि उन्होंने ऐसा करके बहुत बड़ी गलती की है".

हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से भाजपा द्वारा मैदान में उतारी गईं कंगना रनौत ने भी कांग्रेस नेता पर निशाना साधते हुए कहा कि हर महिला सम्मान की हकदार है. कंगना ने इस पर अपने एक्स हैंडल से सुप्रिया श्रीनेत पर पलटवार किया है.

कंगना ने अपने एक्स अकाउंट के माध्यम से कहा "प्रिय सुप्रिया जी, एक कलाकार के रूप में अपने करियर के पिछले 20 वर्षों में मैंने हर तरह की महिलाओं की भूमिका निभाई है. फिल्म क्वीन में एक भोली लड़की से लेकर धाकड़ में एक आकर्षक जासूस तक. मणिकर्णिका में एक देवी से लेकर चंद्रमुखी में एक राक्षसी तक. फिल्म रज्जो में एक वेश्या से थलाइवी में एक क्रांतिकारी नेता तक".

पूरे मामले में कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा, "उनका एक्स और फेसबुक अकाउंट काफी लोग हैंडल करते है, उन्हीं में से एक ने ये आपत्तिजनक टिप्पणी की है. कहा कि जैसे ही उनको इस पोस्ट के बारे में जानकारी हुई उन्होंने इसे डिलीट कर दिया. आगे उन्होंने कहा कि जो भी लोग उन्हें जानते है, उन्हें पता है कि महिलाओं के बारे में कोई भी अभद्र और निजी टिप्पणी वो नहीं करती. सुप्रिया ने कहा कि वो जानना चाहती है कि ये कैसे हुआ".

ये भी पढ़ें: राजनीति के 'मंडी' में छिड़ा 'क्वीन' पर विवाद, कांग्रेस नेत्री ने की कथित अभद्र पोस्ट, BJP ने बनाया महिला अपमान का मुद्दा - Supriya Shrinate Controversial Post

नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर

शिमला: लोकसभा चुनाव के दिन जैसे-जैसे नजदीक आ रहे है सियासी तनातनी बढ़ती जा रही है. कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत के कंगना रनौत को लेकर किए गए पोस्ट पर बवाल शुरू हो गया है. नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने लोकसभा उम्मीदवार कंगना रनौत के खिलाफ कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत द्वारा कथित आपत्तिजनक टिप्पणी की निंदा की. उन्होंने कहा कि भाजपा इस मामले में सुप्रिया श्रीनेत के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने पर विचार कर रही है. गौरतलब है कि बवाल के बाद सुप्रिया श्रीनेत ने कथित पोस्ट को हटा दिया है. वहीं, इस मामले में राष्ट्रीय महिला आयोग ने सुप्रिया के खिलाफ इलेक्शन कमीशन को पत्र लिखा है और कार्रवाई की मांग की है.

नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा "भाजपा इस मामले में कानूनी कार्रवाई करने की दिशा में काम कर रही है. महिलाओं का अपमान करना कांग्रेस की आदत बन गई है. पूरा मंडी और हिमाचल प्रदेश गुस्से में है. आने वाले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को इसका भुगतान करना होगा. अनुराग ठाकुर ने कहा कि कहा यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण और आपत्तिजनक टिप्पणी है और मैं इसकी कड़े शब्दों में निंदा करता हूं".

जयराम ठाकुर ने सुप्रिया श्रीनेत की ओर इशारा करते हुए कहा "वह नहीं जानती कि हिमाचल को देवभूमि के रूप में जाना जाता है. वहीं मंडी को छोटी काशी के रूप में जाना जाता है. वहां 300 से अधिक मंदिर हैं, जहां लोग जाते हैं और आशीर्वाद मांगते हैं. मुझे लगता है कि उन्होंने ऐसा करके बहुत बड़ी गलती की है".

हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से भाजपा द्वारा मैदान में उतारी गईं कंगना रनौत ने भी कांग्रेस नेता पर निशाना साधते हुए कहा कि हर महिला सम्मान की हकदार है. कंगना ने इस पर अपने एक्स हैंडल से सुप्रिया श्रीनेत पर पलटवार किया है.

कंगना ने अपने एक्स अकाउंट के माध्यम से कहा "प्रिय सुप्रिया जी, एक कलाकार के रूप में अपने करियर के पिछले 20 वर्षों में मैंने हर तरह की महिलाओं की भूमिका निभाई है. फिल्म क्वीन में एक भोली लड़की से लेकर धाकड़ में एक आकर्षक जासूस तक. मणिकर्णिका में एक देवी से लेकर चंद्रमुखी में एक राक्षसी तक. फिल्म रज्जो में एक वेश्या से थलाइवी में एक क्रांतिकारी नेता तक".

पूरे मामले में कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा, "उनका एक्स और फेसबुक अकाउंट काफी लोग हैंडल करते है, उन्हीं में से एक ने ये आपत्तिजनक टिप्पणी की है. कहा कि जैसे ही उनको इस पोस्ट के बारे में जानकारी हुई उन्होंने इसे डिलीट कर दिया. आगे उन्होंने कहा कि जो भी लोग उन्हें जानते है, उन्हें पता है कि महिलाओं के बारे में कोई भी अभद्र और निजी टिप्पणी वो नहीं करती. सुप्रिया ने कहा कि वो जानना चाहती है कि ये कैसे हुआ".

ये भी पढ़ें: राजनीति के 'मंडी' में छिड़ा 'क्वीन' पर विवाद, कांग्रेस नेत्री ने की कथित अभद्र पोस्ट, BJP ने बनाया महिला अपमान का मुद्दा - Supriya Shrinate Controversial Post

Last Updated : Mar 26, 2024, 3:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.