जबलपुर: मध्य प्रदेश के जबलपुर के लोगों की मेहनत आखिरकार रंग लाई है. जिले की वायु सेवा संघर्ष समिति ने जबलपुर से बड़े शहरों को जोड़ने के लिए विमान सेवाओं को शुरुआत करने की मांग की थी. इस कड़ी में मुंबई के बाद अब बेंगलुरु के लिए भी इंडिगो एयरलाइन ने विमान सेवा शुरू करने का फैसला लिया है. अब जबलपुर से बेंगलुरु के लिए मात्र 2 घंटे 20 मिनट में केवल 5500 खर्च करके पहुंचा जा सकेगा.
कई महीनों से चल रहा था आंदोलन
जबलपुर में वायु सेवा संघर्ष समिति कई महीनों से लगातार देश के कई मेट्रो सिटीज के लिए वायु सेवाएं शुरू कराने की मांग को लेकर आंदोलन कर रही है. वायु सेवा संघर्ष समिति के साथ ही जबलपुर के नागरिक उपभोक्ता मार्गदर्शक मंच ने मध्य प्रदेश हाई कोर्ट में एक याचिका भी लगाई है, जिसमें जबलपुर से बड़े महानगरों के लिए विमान सेवाएं शुरू करने की मांग की गई है. इस मामले में जबलपुर में वायु सेवा देने वाली 4 कंपनियों को भी पार्टी बनाने के लिए कोर्ट ने कहा है, लेकिन इसी बीच में इंडिगो एयरलाइन ने एक बड़ा फैसला लिया है.
जबलपुर से बेंगलुरु के लिए डायरेक्ट फ्लाइट शुरू
इंडिगो जबलपुर से भारत की सिलिकॉन वैली कहे जाने वाले शहर बेंगलुरु के लिए डायरेक्ट फ्लाइट शुरू कर रहा है. 1 सितंबर से यह फ्लाइट शुरू होगी. यह फ्लाइट जबलपुर से बेंगलुरु के लिए हफ्ते में 3 दिन चलाई जाएगी. जबलपुर और महाकौशल क्षेत्र के हजारों युवा बेंगलुरु में आईटी कंपनियों में काम करते हैं. डायरेक्ट फ्लाइट नहीं होने की वजह से इन लोगों को आने-जाने में बड़ी समस्या होती है. फिलहाल जबलपुर से बेंगलुरु के लिए इंडिगो की जो फ्लाइट चलती है, उसमें 6 घंटे का समय लगता है. यह फ्लाइट जबलपुर से पहले मुंबई जाती है. फिर मुंबई से बेंगलुरु पहुंचती है. दोपहर 12 बजे जो यात्री सफर शुरू करता है, शाम 6:00 बजे उसका सफर पूरा हो पता है और इसमें लगभग 8400 का खर्च उठाना पड़ता है.
ये भी पढ़ें: मध्यप्रदेश के 8 शहरों में शुरू हुई एयर टैक्सी सर्विस, बेहद कम किराए में करें प्राइवेट जेट जैसा सफर |
ढ़ाई घंटे से भी कम समय में पहुंचेगी फ्लाइट
अब लोगों की राहत के लिए जो फ्लाइट जबलपुर से सीधे बेंगलुरु के लिए चलेगी, वह दोपहर 3:10 पर जबलपुर से निकलेगी और 5:20 पर बेंगलुरु पहुंच जाएगी. वर्तमान फ्लाइट की अपेक्षा इसका किराया भी कम होगा. इसमें कंपनी 5552 रुपए की टिकट चार्ज कर रही है. 1 महीने बाद शुरू होने वाली इस विमान सेवा को अभी से अच्छा रिस्पांस मिल रहा है और 60% से ज्यादा टिकट अभी बुक हो चुकी हैं. जैसे-जैसे विमान सुविधा शुरू होने का समय आएगा, इसमें टिकट मिलना मुश्किल हो जाएगी. फिलहाल यह सुविधा 3 दिनों के लिए शुरू की गई है, यदि अच्छा रिस्पांस मिला तो कंपनी इसे लगातार भी कर सकती है.