ETV Bharat / state

जबलपुर में हैरान कर देने वाली मौत, चलती कार पर फेंका पत्थर, महिला की गई जान - Jabalpur Stone Attack Moving Car - JABALPUR STONE ATTACK MOVING CAR

जबलपुर में लूट की नीयत से बदमाशों ने कार पर पत्थरबाजी कर दी. जिसमें कार में बैठी एक महिला के सिर में पत्थर लग गया. जिससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. वहीं घायल महिला की इलाज के दौरान अस्पताल में हो गई. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.

JABALPUR STONE ATTACK MOVING CAR
लूट की नीयत से बदमाशों ने कार पर पत्थरबाजी कर दी (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jul 14, 2024, 8:00 PM IST

जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है. जहां बदमाशों ने लूट की नीयत से सूनसान सड़क पर चलती कार पर पत्थर से हमला कर दिया. जिससे कार में बैठी महिला को गंभीर रूप से चोटिल हो गई. महिला को तुरंत निजी अस्पताल लाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. यह घटना घमापुर थाना क्षेत्र के पाटबाबा मंदिर के पास की है. फिलहाल पुलिस ने पंचनामा भर कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है.

पत्थर के हमले से चोटिल महिला की हुई मौत (ETV Bharat)

अस्पताल में इलाज के दौरान हुई मौत

पुलिस ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि ग्वारीघाट के रहने वाले दीपांशु शुक्ला अपनी बुआ विराजबाई दुबे व अन्य परिजनों को कार से लेकर शनिवार सुबह डिंडौरी गया था. जहां उनकी पुश्तैनी जमीन का कुछ काम कराकर देर रात करीब 3 बजे वह वापस लौट रहे थे. जैसे ही पाटबाबा रोड स्थित केंद्रीय विद्यालय के गेट नंबर 1 के पास पहुंचे, तभी सामने से एक बाइक में बैठे दो बदमाशों ने पत्थर से हमला कर दिया. पत्थर सामने वाली खिड़की से अंदर आया और पीछे बैठी विराजबाई के सिर पर लग गया. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई.

लूट के इरादे से बाइक सवारों ने किया हमला

कार चला रहा दीपांशु हमलावरों के इरादे भांप गया और उसने गाड़ी नहीं रोकी. वह सीधे अपनी बुआ को निजी अस्पताल लेकर गया. जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. बताया जा रहा है कि मृतका बिराजबाई सेवानिवृत्त नर्स थी और ग्वारीघाट के दुर्गा नगर में रहती थी. मृतका पुलिस विभाग के सेवानिवृत्त एसआई नीरज दुबे की बहन है. उन्होंने बताया कि संभवतः लूट के इरादे से ही बाइक सवारों ने हमला किया होगा.

यहां पढ़ें...

बेटे की मौत का बदला लेने पति-पत्नी का किया मर्डर, सामने आई खौफनाक कहानी

डिंडोरी में मौत का तांडव, डायरिया से पांच लोगों की मौत कई गंभीर, कलेक्टर व स्वास्थ्य विभाग ने संभाला मोर्चा

नाराज परिजन ने किया हंगामा

पुलिस विभाग के सेवानिवृत्त एसआई नीरज दुबे ने अस्पताल प्रबंधन पर आरोप लगाया है कि मौत के बाद अस्पताल ने हजारों का बिल थमा दिया. जिससे परिजन नाराज हो गए और अस्पताल में हंगामा कर दिया. इस घटना ने शहर में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं. फिलहाल, घमापुर पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. पुलिस का कहना है कि वे दोषियों को जल्द ही पकड़ने की कोशिश कर रहे हैं. मामले की गंभीरता से जांच करते हुए जल्द ही दोषियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है. जहां बदमाशों ने लूट की नीयत से सूनसान सड़क पर चलती कार पर पत्थर से हमला कर दिया. जिससे कार में बैठी महिला को गंभीर रूप से चोटिल हो गई. महिला को तुरंत निजी अस्पताल लाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. यह घटना घमापुर थाना क्षेत्र के पाटबाबा मंदिर के पास की है. फिलहाल पुलिस ने पंचनामा भर कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है.

पत्थर के हमले से चोटिल महिला की हुई मौत (ETV Bharat)

अस्पताल में इलाज के दौरान हुई मौत

पुलिस ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि ग्वारीघाट के रहने वाले दीपांशु शुक्ला अपनी बुआ विराजबाई दुबे व अन्य परिजनों को कार से लेकर शनिवार सुबह डिंडौरी गया था. जहां उनकी पुश्तैनी जमीन का कुछ काम कराकर देर रात करीब 3 बजे वह वापस लौट रहे थे. जैसे ही पाटबाबा रोड स्थित केंद्रीय विद्यालय के गेट नंबर 1 के पास पहुंचे, तभी सामने से एक बाइक में बैठे दो बदमाशों ने पत्थर से हमला कर दिया. पत्थर सामने वाली खिड़की से अंदर आया और पीछे बैठी विराजबाई के सिर पर लग गया. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई.

लूट के इरादे से बाइक सवारों ने किया हमला

कार चला रहा दीपांशु हमलावरों के इरादे भांप गया और उसने गाड़ी नहीं रोकी. वह सीधे अपनी बुआ को निजी अस्पताल लेकर गया. जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. बताया जा रहा है कि मृतका बिराजबाई सेवानिवृत्त नर्स थी और ग्वारीघाट के दुर्गा नगर में रहती थी. मृतका पुलिस विभाग के सेवानिवृत्त एसआई नीरज दुबे की बहन है. उन्होंने बताया कि संभवतः लूट के इरादे से ही बाइक सवारों ने हमला किया होगा.

यहां पढ़ें...

बेटे की मौत का बदला लेने पति-पत्नी का किया मर्डर, सामने आई खौफनाक कहानी

डिंडोरी में मौत का तांडव, डायरिया से पांच लोगों की मौत कई गंभीर, कलेक्टर व स्वास्थ्य विभाग ने संभाला मोर्चा

नाराज परिजन ने किया हंगामा

पुलिस विभाग के सेवानिवृत्त एसआई नीरज दुबे ने अस्पताल प्रबंधन पर आरोप लगाया है कि मौत के बाद अस्पताल ने हजारों का बिल थमा दिया. जिससे परिजन नाराज हो गए और अस्पताल में हंगामा कर दिया. इस घटना ने शहर में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं. फिलहाल, घमापुर पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. पुलिस का कहना है कि वे दोषियों को जल्द ही पकड़ने की कोशिश कर रहे हैं. मामले की गंभीरता से जांच करते हुए जल्द ही दोषियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.