जबलपुर: शहर में बीते 24 घंटे से रुक-रुक कर तेज बारिश हो रही है. एक तरफ बारिश की वजह से आम जनता खुश है. वहीं शहर के महाराणा प्रताप वार्ड में घरों में पानी घुस गया है. घरों में 1 फीट से ज्यादा पानी भरने से गृहस्थी का सामान बर्बाद हो गया है. वार्ड के पार्षद ने भाजपा की अपनी ही सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया और वह खुद जेसीबी लेकर पानी निकालने पहुंच गए. हालांकि इस अव्यवस्थित बस्ती में उनकी कोशिश ना काफी रही और पानी नहीं निकल पाया. जबलपुर की कई कॉलोनी में बीती रात से ही पानी भरा हुआ है.
भाजपा पार्षद ने सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा
जबलपुर में भारतीय जनता पार्टी के पार्षद ने अपने ही सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. धनवतरी नगर के महाराणा प्रताप वार्ड के भाजपा पार्षद जीतू कटारे ने आरोप लगाया है कि उनके मोहल्ले में बीते 15 सालों से लगातार पानी भर रहा है. हर साल सफाई का टैक्स लिया जाता है, लेकिन इसके बावजूद पानी के निकासी की व्यवस्था नहीं की जाती है.
लोगों के घरों में भरा बारिश का पानी
जबलपुर में बीते 24 घंटे से रुक रुक कर बारिश हो रही है. जिससे जबलपुर के कई इलाकों में जलभराव की समस्या बन गई है. खासतौर पर जबलपुर के धनवतरी नगर इलाके में बीती रात से ही 1 फीट से ज्यादा पानी भरा हुआ है. लोगों घरों में पानी भर गया है. कल रात से ही घरों के भीतर भरे हुए पानी में लोग रह रहे हैं.
यहां पढ़ें... तेज बारिश से इटारसी में बाढ़ के हालात, जीआरपी थाना भी हुआ जलमग्न खरगोन जिले में दो दिन से मूसलाधार बारिश, बांकुर नदी किनारे खड़ा टैंकर बाढ़ में बहा |
कई कॉलोनियों में घुसा पानी
भाजपा पार्षद खुद पानी निकालने के लिए जेसीबी लेकर इस इलाके में पहुंचे और पानी निकालने के लिए व्यवस्था बनाई गई. हालांकि यहां से पूरा पानी नहीं निकाला जा सका, क्योंकि जबलपुर के कई इलाके कटोरानुमा है. जहां पानी की निकासी बहुत कठिन रहती है. केवल धनवंतरी नगर ही नहीं जबलपुर के गंगानगर, न्यू आनंद नगर गढा यहां तक की पुराने शहर दीक्षितपूरा और बड़े फुआरा के पास भी थोड़ी सी भी बारिश में बाढ़ जैसे हालात बन जाते हैं. सड़क पर खड़ी हुई गाड़ियां बह जाती हैं. इन सभी इलाकों में कल रात से ही संकट खड़ा हुआ है, हालांकि लोग इस बात से खुश हैं कि बारिश के मौसम में पहली बार जबलपुर के आसपास इतनी तेज बारिश हुई है.