ETV Bharat / state

IRCTC दे रहा पर्यटकों को स्पेशल ऑफर; नए साल पर रंगीला राजस्थान घूमने का मौका - IRCTCS WILL GIVE A GIFT TO TOURISTS

पैकेज 3 जनवरी से 10 जनवरी तक का होगा.

ETV Bharat
IRCTC की तरफ से रंगीला राजस्थान घूमने का सुनहरा मौका (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : 6 hours ago

लखनऊ : इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन लिमिटेड (आईआरसीटीसी) नए साल पर पर्यटकों के लिए ऑफर लेकर आया है. IRCTC लखनऊ से रंगीला राजस्थान का हवाई टूर पैकेज लांच कर रहा है. यह पैकेज सात रात और आठ दिन का है. इस पैकेज में जयपुर, पुष्कर, जैसलमेर, बीकानेर और जोधपुर की सैर कराई जाएगी. यह पैकेज तीन जनवरी से 10 जनवरी तक का होगा.

ये हैं टूर की विशेषताएं, इन स्थलों की कराई जाएगी सैर: आईआरसीटीसी के चीफ रीजनल मैनेजर अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि इस टूर में यात्रियों को लखनऊ से जयपुर जाने की सीधी फ्लाइट की व्यवस्था होगी. जोधपुर से लखनऊ आने की व्यवस्था भी फ्लाइट के माध्यम से ही की गई है. खान-पान और ठहरने के लिए थ्री स्टार होटल/कैंप में व्यवस्था की गई है.

यात्रा के दौरान जयपुर में आमेर किला, सिटी पैलेस, जंतर मंतर, बिरला मंदिर, हवा महल, जल महल की पर्यटक सैर करेंगे. पुष्कर में पुष्कर मंदिर, बीकानेर में जूनागढ़ किला, करणी माता मंदिर, जैसलमेर में ऊंट की सवारी, लोक नृत्य, पटवों की हवेली और गढ़ी सागर झील. जोधपुर में मेहरानगढ़ किला, मोती महल, फूल महल घुमाया जाएगा.

ये है पैकेज की कीमत: उन्होंने बताया कि एक व्यक्ति के ठहरने पर पैकेज का मूल्य प्रति व्यक्ति 63,000 रुपये, दो व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर पैकेज का मूल्य प्रति व्यक्ति 48,600 रुपये, तीन व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर पैकेज का मूल्य प्रति व्यक्ति 45,900 रुपये होगा. माता-पिता के साथ ठहरने पर प्रति बच्चे का पैकेज मूल्य बेड सहित 42,200 रुपये है. बिना बेड के 39500 रुपये होगा.

पहले आओ पहले पाओ के आधार पर होगी बुकिंग: उन्होंने बताया कि इस पैकेज की बुकिंग पहले आओ पहले पाओ के आधार पर की जाएगी. यात्रा की बुकिंग गोमती नगर स्थित पर्यटन भवन में IRCTC कार्यालय और आईआरसीटीसी की बेवसाइट irctctourism.com पर ऑनलाइन भी कराई जा सकती है. जानकारी और बुकिंग के लिए लखनऊ में 8287930911 नंबर पर संपर्क किया जा सकता है.

यह भी पढ़ें : प्रयागराज महाकुंभ 2025; रायबरेली से मेले के लिए चलाई जाएंगी 50 बसें, रोडवेज ने बनाया प्लान

लखनऊ : इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन लिमिटेड (आईआरसीटीसी) नए साल पर पर्यटकों के लिए ऑफर लेकर आया है. IRCTC लखनऊ से रंगीला राजस्थान का हवाई टूर पैकेज लांच कर रहा है. यह पैकेज सात रात और आठ दिन का है. इस पैकेज में जयपुर, पुष्कर, जैसलमेर, बीकानेर और जोधपुर की सैर कराई जाएगी. यह पैकेज तीन जनवरी से 10 जनवरी तक का होगा.

ये हैं टूर की विशेषताएं, इन स्थलों की कराई जाएगी सैर: आईआरसीटीसी के चीफ रीजनल मैनेजर अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि इस टूर में यात्रियों को लखनऊ से जयपुर जाने की सीधी फ्लाइट की व्यवस्था होगी. जोधपुर से लखनऊ आने की व्यवस्था भी फ्लाइट के माध्यम से ही की गई है. खान-पान और ठहरने के लिए थ्री स्टार होटल/कैंप में व्यवस्था की गई है.

यात्रा के दौरान जयपुर में आमेर किला, सिटी पैलेस, जंतर मंतर, बिरला मंदिर, हवा महल, जल महल की पर्यटक सैर करेंगे. पुष्कर में पुष्कर मंदिर, बीकानेर में जूनागढ़ किला, करणी माता मंदिर, जैसलमेर में ऊंट की सवारी, लोक नृत्य, पटवों की हवेली और गढ़ी सागर झील. जोधपुर में मेहरानगढ़ किला, मोती महल, फूल महल घुमाया जाएगा.

ये है पैकेज की कीमत: उन्होंने बताया कि एक व्यक्ति के ठहरने पर पैकेज का मूल्य प्रति व्यक्ति 63,000 रुपये, दो व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर पैकेज का मूल्य प्रति व्यक्ति 48,600 रुपये, तीन व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर पैकेज का मूल्य प्रति व्यक्ति 45,900 रुपये होगा. माता-पिता के साथ ठहरने पर प्रति बच्चे का पैकेज मूल्य बेड सहित 42,200 रुपये है. बिना बेड के 39500 रुपये होगा.

पहले आओ पहले पाओ के आधार पर होगी बुकिंग: उन्होंने बताया कि इस पैकेज की बुकिंग पहले आओ पहले पाओ के आधार पर की जाएगी. यात्रा की बुकिंग गोमती नगर स्थित पर्यटन भवन में IRCTC कार्यालय और आईआरसीटीसी की बेवसाइट irctctourism.com पर ऑनलाइन भी कराई जा सकती है. जानकारी और बुकिंग के लिए लखनऊ में 8287930911 नंबर पर संपर्क किया जा सकता है.

यह भी पढ़ें : प्रयागराज महाकुंभ 2025; रायबरेली से मेले के लिए चलाई जाएंगी 50 बसें, रोडवेज ने बनाया प्लान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.