ETV Bharat / state

IPS अधिकारी का डिमोशन, पंकज चौधरी की घटाई गई वेतन श्रृंखला - IPS DEMOTION

IPS पंकज चौधरी का डिमोशन किया गया है. लेवल 11 की वरिष्ठ वेतन श्रृंखला से लेवल 10 की कनिष्ठ वेतन श्रृंखला में डिमोशन किया गया.

IPS पंकज चौधरी
IPS पंकज चौधरी (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 18, 2025, 7:39 AM IST

जयपुर : राजस्थान पुलिस में चर्चाओं में रहने वाले आईपीएस पंकज चौधरी का प्रदेश की भजनलाल सरकार ने डिमोशन कर दिया है. इसको लेकर कार्मिक विभाग ने आदेश जारी किए हैं. आदेश के अनुसार आईपीएस पंकज चौधरी को लेवल 11 की वरिष्ठ वेतन श्रंखला से लेवल 10 की कनिष्ठ वेतन श्रंखला में डिमोशन किया गया है.

बताया जा रहा है कि राजस्थान के इतिहास में पहली बार है कि किसी आईपीएस अधिकारी का डिमोशन किया गया है. वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी पंकज कुमार चौधरी पर यह कार्रवाई पारिवारिक मामले की जांच के बाद की गई है. इससे पहले किसी भी आईपीएस अधिकारी पर ऐसी कार्रवाई नहीं की गई थी. हालांकि, IPS पंकज चौधरी ने कारवाई को गलत बताया है.

पढे़ं. SP रंजिता शर्मा के तबादले के बाद उनके पति सागर राणा को सौंपी गई दौसा पुलिस की कमान

3 साल का डिमोशन : दरअसल, आईपीएस अधिकारी पंकज कुमार चौधरी पर यह कार्रवाई पारिवारिक मामले की जांच के बाद की गई है. कार्मिक विभाग की जांच के बाद चौधरी का 3 साल के लिए डिमोशन किया गया है. चौधरी राजस्थान कैडर के 2009 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं. जांच के बाद लेवल 11 की वेतन शृंखला से लेवल 10 की कनिष्ठ वेतन शृंखला में डिमोशन किया गया है. जॉइनिंग के समय फ्रेशर आईपीएस को कनिष्ठ वेतन शृंखला मिलती है. अब उनका पदनाम पुलिस अधीक्षक से पुलिस अधीक्षक (लेवल 10) कर दिया गया है. चौधरी वर्तमान में पुलिस अधीक्षक कम्यूनिटी पॉलिसिंग, पुलिस मुख्यालय जयपुर के पद पर कार्यरत हैं.

उधर, सरकार की लिए इस एक्शन पर IPS पंकज चौधरी ने कहा कि कार्मिक विभाग का आदेश प्राप्त हो चुका है. इस संदर्भ में केंद्रीय प्रशासनिक अधिकरण, नई दिल्ली के 2020, हाईकोर्ट, नई दिल्ली के 2021 के आदेश, सुप्रीम कोर्ट के 2021 के आदेश की ओर से उनके पक्ष में चार वर्ष पूर्व निर्णय पारित हो चुका है. उन्होंने कार्मिक विभाग का आदेश गलत बताया है.

जयपुर : राजस्थान पुलिस में चर्चाओं में रहने वाले आईपीएस पंकज चौधरी का प्रदेश की भजनलाल सरकार ने डिमोशन कर दिया है. इसको लेकर कार्मिक विभाग ने आदेश जारी किए हैं. आदेश के अनुसार आईपीएस पंकज चौधरी को लेवल 11 की वरिष्ठ वेतन श्रंखला से लेवल 10 की कनिष्ठ वेतन श्रंखला में डिमोशन किया गया है.

बताया जा रहा है कि राजस्थान के इतिहास में पहली बार है कि किसी आईपीएस अधिकारी का डिमोशन किया गया है. वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी पंकज कुमार चौधरी पर यह कार्रवाई पारिवारिक मामले की जांच के बाद की गई है. इससे पहले किसी भी आईपीएस अधिकारी पर ऐसी कार्रवाई नहीं की गई थी. हालांकि, IPS पंकज चौधरी ने कारवाई को गलत बताया है.

पढे़ं. SP रंजिता शर्मा के तबादले के बाद उनके पति सागर राणा को सौंपी गई दौसा पुलिस की कमान

3 साल का डिमोशन : दरअसल, आईपीएस अधिकारी पंकज कुमार चौधरी पर यह कार्रवाई पारिवारिक मामले की जांच के बाद की गई है. कार्मिक विभाग की जांच के बाद चौधरी का 3 साल के लिए डिमोशन किया गया है. चौधरी राजस्थान कैडर के 2009 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं. जांच के बाद लेवल 11 की वेतन शृंखला से लेवल 10 की कनिष्ठ वेतन शृंखला में डिमोशन किया गया है. जॉइनिंग के समय फ्रेशर आईपीएस को कनिष्ठ वेतन शृंखला मिलती है. अब उनका पदनाम पुलिस अधीक्षक से पुलिस अधीक्षक (लेवल 10) कर दिया गया है. चौधरी वर्तमान में पुलिस अधीक्षक कम्यूनिटी पॉलिसिंग, पुलिस मुख्यालय जयपुर के पद पर कार्यरत हैं.

उधर, सरकार की लिए इस एक्शन पर IPS पंकज चौधरी ने कहा कि कार्मिक विभाग का आदेश प्राप्त हो चुका है. इस संदर्भ में केंद्रीय प्रशासनिक अधिकरण, नई दिल्ली के 2020, हाईकोर्ट, नई दिल्ली के 2021 के आदेश, सुप्रीम कोर्ट के 2021 के आदेश की ओर से उनके पक्ष में चार वर्ष पूर्व निर्णय पारित हो चुका है. उन्होंने कार्मिक विभाग का आदेश गलत बताया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.