शिमला: हिमाचल प्रदेश सरकार ने IPS बिमल गुप्ता को आईजी विजिलेंस एवं विजिलेंस की जिम्मेदारी दी है. हिमाचल कैडर के 2006 बैच के आईपीएस बिमल गुप्ता फिलहाल आईजी वेल्फेयर एंड एडमिनिस्ट्रेशन पुलिस मुख्यालय शिमला की जिम्मेदारी संभाल रहे थे. वैसे आईपीएस बिमल गुप्ता इससे पहले भी आईजी विजिलेंस एंड एंटी करप्शन ब्यूरो की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं. इसी साल मार्च में प्रदेश सरकार ने उन्हें आईजी वेलफेयर एंड एडमिनिस्ट्रेशन पुलिस मुख्यालय लगाया था. इस तरह आईपीएस बिमल गुप्ता इसी साल में दूसरी बार आईजी विजिलेंस की जिम्मेदारी संभालेंगे.
महिला बिगुलर्स तैयार करने का श्रेय
पुलिस फोर्स में महिला बिगुलर्स तैयार करने का श्रेय आईपीएस बिमल गुप्ता को जाता है. हाल ही में हिमाचल प्रदेश पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय डरोह में महिला बिगुलर का प्रशिक्षण शुरू करवाया था. साल 2023 में इस पुलिस ट्रेनिंग सेंटर के प्रिसिंपल के रूप में बिमल गुप्ता की अगुवाई में महिला बिगुलर्स बनाने की पहल हुई और महिला कॉन्स्टेबल के लिए बिगुलर का कोर्स शुरू हुआ. सबसे पहले शिवानी, श्वतेा और नीशू नाम की तीन महिला कॉन्स्टेबल ने बिगुल बजाने की ट्रेनिंग कांगड़ा के डरोह में स्थित पुलिस ट्रेनिंग सेंटर में ली थी.
दरअसल गार्ड ऑफ ऑनर या सरकारी समारोह के दौरान अक्सर पुरुष ही बिगुल फूंकते नजर आते हैं. लेकिन हिमाचल प्रदेश पुलिस ने सबसे पहले ये पहल की, जिसके तहत महिलाओं को भी इसकी ट्रेनिंग दी गई. पुलिस विभाग की ओर से महिला पुलिसकर्मियों को बिगुलर कोर्स की ट्रेनिंग दी जा रही है. अब हिमाचल प्रदेश के कार्यक्रमों के महिला बिगुलर्स तैयार हैं.
अब हिमाचल सरकार की ओर से नोटिफिकेशन जारी कर उन्हें राज्य विजिलेंस एवं एंटी करप्शन ब्यूरो का आईजी लगाया है. गौरतलब है कि ये पद फिलहाल खाली पड़ा था.
ये भी पढ़ें: हिमाचल में अब महिला पुलिस कर्मी बजाएंगी बिगुल, देश का पहला राज्य बनेगा हिमाचल