पटना: बिहार में स्मार्ट प्रीपेड मीटर वाले उपभोक्ताओं के लिए काफी खुशी की खबर है. स्मार्ट प्रीपेड मीटर उपभोक्ताओं के लिए राज्य के दोनों वितरण कंपनियों ने राज्य के नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड एवं साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड द्वारा मीटर रिचार्ज पर बैंक से अधिक ब्याज देने की घोषणा की है. अब 2000 रुपये से अधिक का रिचार्ज करने पर बिजली बिल पर बैंक द्वारा दिए जा रहे 2.70 प्रतिशत से ज्यादा ब्याज प्रोत्साहन के रूप में वितरण कंपनियों द्वारा दिया जाएगा.
उपभोक्ताओं को मिलेगा ब्याज: इसके अंतर्गत जो उपभोक्ता 2000 रुपये से अधिक का रिचार्ज करते हैं और कम से कम तीन महीने की बिजली खपत के बराबर रिचार्ज करते हैं तो उन्हें 5.15 प्रतिशत की दर से ब्याज दिया जाएगा. उपभोक्ता जो तीन महीने से ले कर छह महीने की अवधि का एकमुश्त रिचार्ज करते हैं, उन्हें उस राशि पर 5.40 प्रतिशत की दर से ब्याज प्रदान किया जाएगा. छह महीने से अधिक की अवधि का एकमुश्त रिचार्ज कराने वाले उपभोक्ताओं को 5.65 प्रतिशत की दर से ब्याज दिया जाएगा.
"इस घोषणा से बहुत बदलाव आएगा, यह निश्चित ही उपभोक्ताओं को रिचार्ज खत्म होने से पहले रिचार्ज करने के लिए प्रोत्साहित करेगी. इससे उपभोक्ताओं के साथ वितरण कंपनियों को भी फायदा होगा."- बिजेंद्र प्रसाद यादव, ऊर्जा मंत्री
बिहार में 28 लाख स्मार्ट मीटर इंस्टालेशन: ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि जहां उपभोक्ताओं को एकमुश्त में स्मार्ट मीटर रिचार्ज करने पर प्रोत्साहन ब्याज की राशि मिलेगी वहीं दोनों वितरण कंपनियों को राजस्व संग्रहण में मदद मिलेगी. राज्य में उपभोक्ताओं ने जिस प्रकार से स्मार्ट मीटर इंस्टालेशन में अपना सहयोग दिया है, ब्याज दर की घोषणा निश्चित ही उनके लिए एक सौगात की तरह है. बता दें कि बिहार 28 लाख स्मार्ट मीटर इंस्टालेशन के साथ पूरे देश में सबसे आगे है और इस अनोखे पहल से निश्चित ही राज्य पूरे देश में एक मिसाल पेश करेगा.
ये भी पढ़ें- बिजली कंपनी ऐप के माध्यम से करेगी काम, उपभोक्ताओं को मिलेगा लाभ