डूंगरपुर : जिले की दोवड़ा थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने अंतर्राज्यीय चोर गिरोह का खुलासा करते हुए 47 गैंग के 3 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. बदमाशों ने डूंगरपुर और गुजरात में चोरी की 8 वारदातों में शामिल होने की बात कबूली है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.
दोवड़ा थानाधिकारी मदनलाल ने बताया कि घोड़ी आमली निवासी लालू अहारी ने रिपोर्ट दी थी. रिपोर्ट में बताया गया था कि वो और उनका परिवार गुजरात में मजदूरी का काम करते हैं. 25 अक्टूबर की रात को चोरों ने उनके सूने मकान को निशाना बनाया. चोर उनके मकान से करीब ढाई किलो चांदी के आभूषण और करीब दो तोले सोने के आभूषण चुरा ले गए. पीड़ित की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. जांच के दौरान घोड़ी आमली निवासी अशोक अहारी, नितिन अहारी और प्रवीण अहारी की गतिविधियां संदिग्ध लगी. इस पर पुलिस ने तीनों युवकों को डिटेन कर लिया. वहीं, उनसे पूछताछ की गई.
इसे भी पढ़ें - अंतर्राज्यीय चोर गिरोह के तीन शातिर बदमाश गिरफ्तार
इधर, पूछताछ में आरोपियों ने गुनाह कबूल लिया. साथ ही डूंगरपुर सहित गुजरात में भी चोरी की सात वारदातों को अंजाम देने की बात कबूल की है. इस पर पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. थानाधिकारी ने बताया कि आरोपियों ने 47 नाम से एक गैंग बना रखी है. आरोपी मौज मस्ती के लिए चोरी की वारदातों को अंजाम देते हैं. फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.