बांकाः बिहार के बांका में दारोगा की मौत हो गई. पुलिस लाइन के बैरक की छत पर टहल रहे थे इसी दौरान नीचे गिर गए. मृतक की पहचान मुंगेर जिला निवासी एसआई जितेंद्र कुमार के रूप में हुई जो बांका में अभियोजन कोषांग में तैनात थे. घटना की जानकारी पुलिस ने परिजनों को दी है. इसके बाद से परिवार वालों में कोहराम मचा हुआ है.
छत से गिरने से मौतः घटना मंगलवार की बतायी जा रही है. जानकारी के अनुसार जितेंद्र कुमार पुलिस लाइन के बैरक में घूमने के दौरान छत पर गए थे. छत से नीचे गिरने की जानकारी मिलने के बाद आनन-फानन में पुलिसकर्मियों ने अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया.
छानबीन में जुटी पुलिसः मामले की जानकारी मिलने के बाद बांका एसपी डॉक्टर सत्य प्रकाश, एसडीपीओ विपिन बिहारी, डीएसपी मुख्यालय मंगलेश कुमार, थानाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह सहित अन्य पुलिस बल सदर अस्पताल पहुंचे. पुलिस अधिकारी घटना की छानबीन में जुट गए हैं कि आखिर कैसे दारोगा छत से गिर गए.
एसडीपीओ ने की पुष्टिः बांका एसडीपीओ विपिन बिहारी ने बताया कि बांका जिला बल के अवर निरीक्षक जितेंद्र कुमार पुलिस केंद्र बांका में थे. छत पर घूमने के दौरान नीचे गिरने से उनकी मौत हो गई. घटना की सूचना परिजनों को दी गई. पोस्टमार्टम कराने के बाद शव मृतक के परिजनों को सौंप दिया गया.
"घटना की जानकारी मिली है. छत से गिरने के कारण मौत हो गई है. शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों के हवाले कर दिया गया है. पीड़ित परिवार को सरकारी मदद दी जाएगी." -विपिन बिहारी, बांका एसडीपीओ
यह भी पढ़ेंः सहरसा में होमगार्ड जवान की सड़क हादसे में मौत, सरकारी काम से जा रहे थे टीओपी थाना