लातेहारः चतरा लोकसभा सीट से भाजपा की ओर से भले ही स्थानीय व्यक्ति को उम्मीदवार बना दिया गया हो, लेकिन इसके बावजूद भाजपा में अंतर्कलह शुरू हो गया है. भाजपा के कई लोग कालीचरण सिंह को पार्टी का उम्मीदवार बनाए जाने से नाखुश नजर आ रहे हैं. भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता राजधानी प्रसाद यादव ने तो खुलकर अपनी नाराजगी भी जता दी है. वहीं उनके विरोध को कई लोग पर्दे के पीछे से हवा भी देने लगे हैं.
दो बार के सांसद सुनील कुमार सिंह को इस बार भाजपा से नहीं मिला टिकट
दरअसल, निवर्तमान सांसद सुनील कुमार सिंह का पार्टी कार्यकर्ताओं और आम लोगों के द्वारा जबरदस्त विरोध किए जाने के कारण भारतीय जनता पार्टी आलाकमान ने दो बार के सांसद सुनील कुमार सिंह का टिकट काट दिया है. हालांकि भाजपा की ओर से प्रत्याशी की दौड़ में कई लोग शामिल थे. इनमें भाजपा ने चतरा संसदीय क्षेत्र के स्थानीय निवासी और वरिष्ठ भाजपा नेता कालीचरण सिंह को अपना प्रत्याशी घोषित किया है.
कालीचरण को टिकट दिए जाने पर राजधानी यादव ने जताया विरोध
कालीचरण सिंह को उम्मीदवार घोषित किए जाने के बाद अन्य लोग तो विरोध में खुलकर सामने नहीं आए, लेकिन लातेहार निवासी वरिष्ठ भाजपा नेता राजधानी यादव कालीचरण सिंह का खुलकर विरोध कर रहे हैं. राजधानी यादव को पर्दे के पीछे से कई अन्य लोगों के द्वारा हवा दिया जा रहा है. राजधानी यादव ने कालीचरण सिंह को प्रत्याशी बनाए जाने के विरोध में रांची में भाजपा कार्यालय के समक्ष धरना भी दिया था. जिसे लेकर भाजपा के प्रदेश महामंत्री और अन्य वरिष्ठ नेताओं को भी हस्तक्षेप करना पड़ा था.
कौन हैं राजधानी यादव और क्यों जता रहे हैं विरोध
भाजपा नेता राजधानी यादव लातेहार सदर प्रखंड के होटवाग गांव के रहने वाले हैं. पिछले 40 वर्षों से राजधानी भारतीय जनता पार्टी से जुड़े हैं. सामान्य कार्यकर्ता से लेकर प्रखंड अध्यक्ष, जिला अध्यक्ष, जिला बीससूत्री उपाध्यक्ष, लोकसभा प्रभारी समेत कई पदों पर रहकर राजधानी काम कर चुके हैं. राजधानी यादव का कहना है कि भाजपा ने पार्टी के लिए समर्पित कार्यकर्ता को दरकिनार कर एक दल को बदल कर आने वाले व्यक्ति को अपना उम्मीदवार बनाया है.
ईटीवी भारत से राजधानी यादव ने साझा किया दर्द
इधर, ईटीवी भारत से बात करते हुए राजधानी यादव ने बताया कि उन्होंने पिछले 40 वर्षों से भारतीय जनता पार्टी का झंडा ढोया है. संगठन का सच्चा सिपाही और स्थानीय होने के कारण पार्टी आलाकमान के द्वारा प्रत्याशी के दौर में उन्हें पहली प्राथमिकता में रखा गया था, लेकिन अंतिम समय में उनका नाम काटकर कालीचरण सिंह को प्रत्याशी घोषित किया गया,जो पूरी तरह गलत है. उन्होंने कहा कि प्रदेश स्तरीय नेताओं के समक्ष उन्होंने अपना विरोध जता दिया है. प्रदेश स्तर से उन्हें आश्वासन भी मिला है कि इस मुद्दे पर जल्द ही सकारात्मक कार्रवाई होगी. प्रदेश स्तरीय नेताओं के द्वारा मामले में जो कार्रवाई की जाएगी उसके आधार पर अब आगे की रणनीति बनेगी.
संगठन पूरी तरह भाजपा प्रत्याशी के साथः पंकज कुमार सिंह
इधर, भारतीय जनता पार्टी के लातेहार जिला अध्यक्ष पंकज कुमार सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का प्रत्याशी कमल का फूल का निशान होता है. कमल फूल का निशान जिनके साथ होगा, पूरा संगठन उन्हें विजयी बनाने के लिए दिन-रात एक कर देगा और भाजपा को भारी मतों से जीत दिलाएंगे. उन्होंने कहा कि कालीचरण सिंह स्थानीय होने के साथ-साथ भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष और भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय स्तर तक काम कर चुके हैं. पार्टी कार्यकर्ता उनके साथ हैं.
ये भी पढ़ें-
चतरा लोकसभा सीट पर "एक अनार, सौ बीमार" की हालत, NDA-INDIA दोनों में माथापच्ची