कोटपूतली. उद्योग मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ और जयपुर ग्रामीण सांसद राव राजेंद्र सिंह रविवार को पावटा कस्बे में पहुंचे. यहां उन्होंने श्री राजपूत समाज कोटपूतली के तत्वावधान में आयोजित अभिनंदन समारोह में शिरकत की. समारोह को संबोधित करते हुए मंत्री राठौड़ ने समाज को संगठित रहने की बात कही. उन्होंने कांग्रेस सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि कांग्रेस ने सिर्फ जनता को ठगने का काम किया है. पूर्ववती कांग्रेस सरकार ने राजस्थान को हर क्षेत्र में पिछड़ेपन की कतार में लाकर छोड़ दिया.
राठौड़ ने कहा कि अब प्रदेश और केंद्र में डबल इंजन की सरकार है. राजस्थान के विकास के लिए योजनाएं बनाकर कार्य किए जाएंगे. ERCP के माध्यम से प्रदेश के 21 जिलों को जोड़कर पानी की समस्या खत्म की जाएगी. पानी की समस्या खत्म होने पर प्रदेश में उद्योगों को भी बढ़ावा मिलेगा. साथ ही किसानों को सिंचाई के लिए पर्याप्त पानी मिल सकेगा. मंत्री राठौड़ ने कहा कि राजस्थान को इंडस्ट्रीलिस्ट स्टेट बनाने को लेकर हर संभव प्रयास किए जाएंगे. साथ ही प्रदेश में उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए उद्योग लगाने की प्रक्रिया का सरलीकरण करेंगे, ताकि उद्योग लगाने वालो को परेशान नहीं होना पड़े.
जल्द लॉन्च होगी एप : मंत्री राठौड़ ने कहा कि सरकार जल्द ही एक एप लॉन्च करेगी. एप के माध्यम से उद्योगपतियों की समस्याओं का समाधान हो सकेगा और उन्हे कहीं चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे. मंत्री ने कहा कि पहले राजस्थान में लालफीताशाही होती थी. इसके चलते लोग यहां उद्योग लगाने से कतराते थे. कांग्रेस ने सिर्फ जमीन देखने का काम किया. उन्होंने जमीनी स्तर पर काम नहीं किया. अब राजस्थान में लालफीताशाही को खत्म करने का काम किया जाएगा. इस दौरान सांसद राव राजेंद्र सिंह ने भी विचार व्यक्त किए. समारोह में बड़ी संख्या में सामाजिक बंधु मौजूद रहे.