ETV Bharat / state

एमपी में साइलेंट हार्ट अटैक के मामले बढ़े, इंदौर में फिर एक स्टूडेंट की मौत, पढ़ाई के दौरान हुआ था सीने में दर्द - Indore Student Silent Heart Attack - INDORE STUDENT SILENT HEART ATTACK

प्रदेश में तेजी से साइलेंट हार्ट अटैक के मामले बढ़ रहे हैं खासतौर पर देखने में आ रहा है कि नौजवान ज्यादा चपेट में आ रहे हैं. इंदौर में 29 साल के एक बीटेक स्टूडेंट की साइलेंट हार्ट अटैक से मौत हो गई.

DEATH OF BTECH STUDENT BARWANI
बीटेक कर रहे 29 साल के युवक की मौत (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 19, 2024, 5:19 PM IST

इंदौर में साइलेंट हार्ट अटैक से फिर एक स्टूडेंट की मौत (ETV Bharat)

इंदौर। मल्हारगंज थाना क्षेत्र में रहने वाले एक छात्र की हार्ट अटैक के कारण मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि युवक को अचानक से सीने में दर्द हुआ और परिजन जब उसे इलाज के लिए हॉस्पिटल लेकर पहुंचे तो उसकी मौत हो गई. अपने बेटे को खो चुके परिजन हैरान हैं वहीं पुलिस जांच में जुटी हुई है.

इंदौर में रहकर कर रहा था बीटेक की पढ़ाई

इंदौर में एक बार फिर एक छात्र की साइलेंट हार्ट अटैक से मौत हो गई. बड़वानी का रहने वाला 29 साल का संदीप चौहान इंदौर में रहकर बीटेक की पढ़ाई कर रहा था. वह अपने रिश्तेदार के पास मल्हारगंज थाना क्षेत्र स्थित हाइराइज बिल्डिंग में रहता था. परिजन सोहन नरगावे बताते हैं कि "पढ़ाई के दौरान अचानक संदीप की तबीयत बिगड़ी थी और उसे पास के ही अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन अस्पताल में डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. संदीप के पिता वन विभाग में रेंजर के पद पर पदस्थ हैं. वह इंदौर में रहकर पढ़ाई कर रहा था."

बीटेक के साथ प्रतियोगी परीक्षा की कर रहा था तैयारी

संदीप चौहान ने 12वीं तक बड़वानी से पढ़ाई की. इसके बाद वह इंदौर में ही रहकर पढ़ाई कर रहा था. यहीं से उसने एग्रीकल्चर कॉलेज से ग्रेजुएशन पूरा किया. इसके बाद वह बीटेक के साथ ही प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था. संदीप की अचानक मौत से परिजन हैरान है उनका कहना है कि उसे ऐसी कोई बीमारी नहीं थी और पहले कभी ऐसा नहीं हुआ.

तेजी से बढ़ रहे साइलेंट हार्ट अटैक के मामले

देश के साथ प्रदेश में हार्ट अटैक के तेजी से मामले बढ़ रहे हैं. उम्र दराज तो छोड़िए कम उम्र के युवा भी अब हार्ट अटैक के आगोश में आ रहे हैं और अपनी जान गंवा रहे हैं. हाल ही में कुछ मामलों पर नजर डालें तो ज्यादातर मामले साइलेंट हार्ट अटैक के सामने आये हैं और इनमें से किसी को भी संभलने का मौका नहीं मिला और पल भर में उनकी मौत हो गई.

हाल ही में आए साइलेंट अटैक के मामलों पर एक नजर

  • इंदौर हाई कोर्ट की पार्किंग में एक वरिष्ठ अधिवक्ता को हार्ट अटैक आया और कुछ ही देर में उनकी मौत हो गई.
  • रतलाम में 17 वर्षीय किशोर की रनिंग करते समय अचानक मौत हो गई. बताया जा रहा है कि किशोर को साइलेंट अटैक आया था.
  • मंदसौर में पुलिस की नारकोटिक्स विंग के टीआई संजीव सिंह परिहार की मौत की वजह साइलेंट अटैक को माना गया.
  • इंदौर में एक व्यक्ति खाने की टेबल पर बैठा और साइलेंट अटैक आते ही कुछ ही मिनट में उसकी मौत हो गई.
  • इंदौर जिला अदालत में नोटरी का काम करने वाले एक व्यक्ति को कार चलाते समय हार्ट अटैक आया.
  • शिवपुरी में छुट्टी पर अपने घर वापस आए सीआरपीएफ के जवान की हार्ट अटैक से मौत हो गई.
  • शहडोल में बाजार में सामान लेने गए 18 साल के युवा की हार्ट अटैक से मौके पर ही मौत हो गई.

ये भी पढ़ें:

मौत का साइलेंट अटैक! रनिंग करते समय 17 साल के छात्र को आया अटैक, हो गई मौत

दिल का नहीं रहा भरोसा, सब्जी खरीदते वक्त आया हार्ट अटैक, 18 साल के लड़के की मौत

साइलेंट हार्ट अटैक से आप भी बच सकते हैं, भारतीय योग संस्थान ने दी ये सलाह

इंदौर में साइलेंट हार्ट अटैक से फिर एक स्टूडेंट की मौत (ETV Bharat)

इंदौर। मल्हारगंज थाना क्षेत्र में रहने वाले एक छात्र की हार्ट अटैक के कारण मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि युवक को अचानक से सीने में दर्द हुआ और परिजन जब उसे इलाज के लिए हॉस्पिटल लेकर पहुंचे तो उसकी मौत हो गई. अपने बेटे को खो चुके परिजन हैरान हैं वहीं पुलिस जांच में जुटी हुई है.

इंदौर में रहकर कर रहा था बीटेक की पढ़ाई

इंदौर में एक बार फिर एक छात्र की साइलेंट हार्ट अटैक से मौत हो गई. बड़वानी का रहने वाला 29 साल का संदीप चौहान इंदौर में रहकर बीटेक की पढ़ाई कर रहा था. वह अपने रिश्तेदार के पास मल्हारगंज थाना क्षेत्र स्थित हाइराइज बिल्डिंग में रहता था. परिजन सोहन नरगावे बताते हैं कि "पढ़ाई के दौरान अचानक संदीप की तबीयत बिगड़ी थी और उसे पास के ही अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन अस्पताल में डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. संदीप के पिता वन विभाग में रेंजर के पद पर पदस्थ हैं. वह इंदौर में रहकर पढ़ाई कर रहा था."

बीटेक के साथ प्रतियोगी परीक्षा की कर रहा था तैयारी

संदीप चौहान ने 12वीं तक बड़वानी से पढ़ाई की. इसके बाद वह इंदौर में ही रहकर पढ़ाई कर रहा था. यहीं से उसने एग्रीकल्चर कॉलेज से ग्रेजुएशन पूरा किया. इसके बाद वह बीटेक के साथ ही प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था. संदीप की अचानक मौत से परिजन हैरान है उनका कहना है कि उसे ऐसी कोई बीमारी नहीं थी और पहले कभी ऐसा नहीं हुआ.

तेजी से बढ़ रहे साइलेंट हार्ट अटैक के मामले

देश के साथ प्रदेश में हार्ट अटैक के तेजी से मामले बढ़ रहे हैं. उम्र दराज तो छोड़िए कम उम्र के युवा भी अब हार्ट अटैक के आगोश में आ रहे हैं और अपनी जान गंवा रहे हैं. हाल ही में कुछ मामलों पर नजर डालें तो ज्यादातर मामले साइलेंट हार्ट अटैक के सामने आये हैं और इनमें से किसी को भी संभलने का मौका नहीं मिला और पल भर में उनकी मौत हो गई.

हाल ही में आए साइलेंट अटैक के मामलों पर एक नजर

  • इंदौर हाई कोर्ट की पार्किंग में एक वरिष्ठ अधिवक्ता को हार्ट अटैक आया और कुछ ही देर में उनकी मौत हो गई.
  • रतलाम में 17 वर्षीय किशोर की रनिंग करते समय अचानक मौत हो गई. बताया जा रहा है कि किशोर को साइलेंट अटैक आया था.
  • मंदसौर में पुलिस की नारकोटिक्स विंग के टीआई संजीव सिंह परिहार की मौत की वजह साइलेंट अटैक को माना गया.
  • इंदौर में एक व्यक्ति खाने की टेबल पर बैठा और साइलेंट अटैक आते ही कुछ ही मिनट में उसकी मौत हो गई.
  • इंदौर जिला अदालत में नोटरी का काम करने वाले एक व्यक्ति को कार चलाते समय हार्ट अटैक आया.
  • शिवपुरी में छुट्टी पर अपने घर वापस आए सीआरपीएफ के जवान की हार्ट अटैक से मौत हो गई.
  • शहडोल में बाजार में सामान लेने गए 18 साल के युवा की हार्ट अटैक से मौके पर ही मौत हो गई.

ये भी पढ़ें:

मौत का साइलेंट अटैक! रनिंग करते समय 17 साल के छात्र को आया अटैक, हो गई मौत

दिल का नहीं रहा भरोसा, सब्जी खरीदते वक्त आया हार्ट अटैक, 18 साल के लड़के की मौत

साइलेंट हार्ट अटैक से आप भी बच सकते हैं, भारतीय योग संस्थान ने दी ये सलाह

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.